न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच बे ओवल, माउंट मैंगनुई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) कसी हुई गेंदबाज़ी कॉलिन द्वारा| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

14.5 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद को ऑफ़ साइड पर पंच करते हुए सिंगल हासिल किया|


14.4 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद| अय्यर ने मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए डीप से सिंगल हासिल किया|

14.3 ओवर (1 रन) इस बार गैप हासिल करने में में हुए कामयाब और सिंगल भी हासिल किया|

14.2 ओवर (0 रन) कट करते हुए एक बार फिर से पॉइंट की ओर गेंद को खेला| फिर से सीधा फील्डर की तरफ खेल बैठे|

14.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को पॉइंट की तरफ खेला| गैप हासिल करने में नाकामयाब हुए बल्लेबाज़|

कॉलिन डी ग्रैंडहोम को थमाई गई गेंदबाज़ी...

13.6 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ| रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर साउदी के पास| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए| | NZ vs IND: 3rd ODI: Shreyas Iyer hits Tim Southee for a 4! India 74/3 (14.0 Ov). CRR: 5.28

13.5 ओवर (0 रन) लीव कर दिया इस बार ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहाँ पर, रन का कोई मौका नहीं बन पाया|

13.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर मोड़ा और गैप से सिंगल हासिल किया|

13.3 ओवर (0 रन) गुड लीव!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

13.2 ओवर (0 रन) बीच बल्ले से गेंद को मिडिल करते हुए सम्मान दिया| फील्डर ने आगे का काम किया|

13.1 ओवर (1 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को गाइड करते हुए सिंगल हासिल किया|

12.6 ओवर (1 रन) एक और सिंगल और ओवर की हुई समाप्ति| मिड विकेट की दिशा में बल्लेबाज़ ने गेंद को खेला और गैप हासिल किया| 13 ओवर की समाप्ति के बाद 68/3 भारत|

12.5 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

12.4 ओवर (0 रन) बैकफुट पंच कवर्स की ओर लेकिन गैप नहीं मिला|

12.3 ओवर (4 रन) चौका!! बाउंड्री के साथ राहुल ने अपना खाता खोला| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा कि ओर निकल गई चार रनों के लिए NZ vs IND: 3rd ODI: KL Rahul hits Hamish Bennett for a 4! India 66/3 (12.3 Ov). CRR: 5.28

12.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

के एल राहुल अगले बल्लेबाज़..

12.1 ओवर (1 रन) आउट!! रन आउट!! एक अच्छी पारी का निराशाजनक अंदाज़ में हुए अंत| 40 रन बनाकर रन आउट हुए शॉ| बेहतरीन फील्डिंग का नमूना पेश किया फाइन लेग बाउंड्री से ग्रैंडहोम ने वहां पर| ऑफ़ बैलेंस थ्रो किया और सीधा विकेट कीपर की ओर| पैड्स लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे फाइन लेग बाउंड्री की तरफ फ्लिक करते हुए रन भागे| पहला तेज़ी से लिया दूसरे की मांग और क्रीज़ से शॉट रह गए| लाथम ने गेंद को पकड़कर बेल्स उड़ाई, शॉ ने डाईव भी लगाई लेकिन क्रीज़ से काफी बाहर रह गए| NZ vs IND: 3rd ODI: WICKET! Prithvi Shaw run out (Colin de Grandhomme) 40 (42b, 3x4, 2x6). India 62/3 (12.1 Ov). CRR: 5.09

11.6 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

11.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

11.4 ओवर (4 रन) चौका!! एक और अपिश बाउंड्री अय्यर के बल्ले से आती हुई| एक बड़ी साझेदारी की ज़रुरत भारत को यहाँ पर और ये दोनों उसकी बुनियाद रखते हुए| ऊपर डाली गई थी गेंद अय्यर के लिए जिसे चिप करते हुए चौका हासिल कर लिया| NZ vs IND: 3rd ODI: Shreyas Iyer hits Colin de Grandhomme for a 4! India 61/2 (11.4 Ov). CRR: 5.22

11.3 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद| शॉ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

11.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

11.1 ओवर (0 रन) डिफेंड किया ऑफ़ साइड पर गेंद को और सीधा फील्डर की दिशा में गई|

कॉलिन डी ग्रैंडहोम को थमाई गई गेंदबाज़ी...

10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई बेनेट के एक बेहतरीन मेडेन ओवर की समाप्ति| ये इस मुकाबले का पहला मेडेन ओवर है| 11 ओवर की समाप्ति के बाद 56/2 भारत|

10.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

10.4 ओवर (0 रन) इनस्विंगर!! पड़ने के बाद अंदर की तरफ लाइ गेंद| सीधे बल्ले से मिड ऑन की दिशा में खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

10.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में अय्यर ने खेला लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

10.2 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर!! खेलने गए बल्लेबाज़ और पूरी तरह से गेंद की स्विंग से चकमा खा गए, पड़ने के बाद काँटा बदलते हुए गेंद बल्ले का बाहरी किनारा छोड़ती हुई कीपर के दस्तानों में गई|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

मैच रिपोर्ट