4.6 ओवर (1 रन)
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड विकेट की दिशा में गेंद को हलके हाथों से मोड़ा और रन पूरा कर लिया| 5 ओवर के बाद 42/0 भारत, एक शानदार शुरुआत मेन इन ब्लू द्वारा|
4.5 ओवर (1 रन)
पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
4.4 ओवर (1 रन)
एक और बार थर्ड मैन की दिशा में गेंद को खेला| बल्लेबाज़ ने गेंद को हलके हाथों से खेला और रन पूरा किया|
4.3 ओवर (1 रन)
बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को टर्न के साथ खेला एक रन के लिए|
4.2 ओवर (0 रन)
ओह!! बेहतरीन गेंद!! बल्लेबाज़ को अपनी टर्न से बीट करते हुए| कीपर ने स्टम्प किया लेकिन रोहित क्रीज़ के अंदर मौजूद| कोई नुक्सान नहीं हुआ|
4.1 ओवर (4 रन)
चौका!! कवर्स पॉइंट फील्डर से हुई चूक| स्लाइड तो किया गेंद पर लेकिन गेंद से काफी दूर रह गए| गेंद सरसराते हुए कवर्स बाउंड्री की ओर निकल गई चार रनों के लिए| पहली ही गेंद पर मिचेल के ऊपर दबाव बनाते हुए रोहित|
मिचेल सांटनर आये हैं स्पिन गेंदबाज़ी के लिए...
3.6 ओवर (1 रन)
शॉटपिच बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए 1 रन निकाला|
3.5 ओवर (1 रन)
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| रोहित उसे थर्ड मैन की दिशा में कट किया| 1 रन हासिल हुआ|
3.4 ओवर (0 रन)
मिड ऑफ की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद| रन का मौका नही बन पाया|
3.3 ओवर (1 रन)
ऑफ स्टंप पर पटकी गई बॉल को पॉइंट की दिशा में कट किया| 1 रन आसानी ने मिला|
3.2 ओवर (4 रन)
चौका !!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद| रोहित उसे पुल करने गए बॉल आउटस्विंग होती हुई बाहर की ओर गई बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद गई थर्ड मैन सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
3.1 ओवर (1 रन)
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद राहुल ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुल किया| 1 रन हासिल हुआ|
स्कॉट कुगलिन को गेंदबाज़ी आक्रमण पर लाया गया है..
2.6 ओवर (1 रन)
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस ओवर से आये 9 रन| पैड्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ते हुए सिंगल ले लिया| 3 ओवर के बाद 26/0 भारत|
2.5 ओवर (4 रन)
चौका!! बेहतरीन अपर कट| समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए राहुल यहाँ पर| छोटी लेंथ की डाली गई गेंद को झुककर कीपर के ऊपर से अपर कट लगा दिया| गेंद बल्ले से लगने के बाद थर्ड मैन बाउंड्री की ओर निकल गई|
2.4 ओवर (1 रन)
क़दमों का इस्तेमाल रोहित द्वारा| उसे देखते हुए छोटी लेंथ की गेंद डाली गई| डिफेंड करते हुए सिंगल पूरा किया|
2.3 ओवर (2 रन)
शानदार कट शॉट रोहित द्वारा लेकिन उससे भी बेहतरीन फील्डिंग सांटनर द्वारा| स्लाइड करते हुए गेंद को सीमा रेखा से पहले रोका और चौका बचाया| दो ही रन मिले| अच्छी फील्डिंग देखने को मिल रही है न्यूज़ीलैंड द्वारा यहाँ पर|
2.2 ओवर (1 रन)
गुड लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर पंच करते हुए राहुल ने सिंगल पूरा किया|
2.1 ओवर (0 रन)
आउटस्विंगर गेंद राहुल के लिए| लाइन में आकर उन्होंने उसे पॉइंट की दिशा में खेला दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
1.6 ओवर (2 रन)
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को रोहित ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुल किया| फील्डर उसके पीछे गए| 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
1.5 ओवर (2 रन)
ओहो !!! शानदार फील्डिंग मुनरो द्वारा डीप पॉइंट पर| ऑफ स्टंप पर डाली गई शॉटपिच गेंद को रोहित ने उसे कट किया गैप में गई बॉल थर्ड मैन से भागते हुए मुनरो ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर बॉल को सीमा रेखा तक जाने से रुका अपने टीम के लिए 2 रन बचाए|
1.4 ओवर (1 रन)
फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पुश किया| गैप में गई बॉल 1 रन हासिल हुआ|
1.3 ओवर (6 रन)
छक्का !!! लाजवाब शॉट राहुल दवारा| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को जगह बनाकर पॉइंट के ऊपर से कट किया| बल्ले और गेंद का सही संपर्क गेंद गई दर्शको के बीच मिला सिक्स|
1.2 ओवर (1 रन)
लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को पॉइंट की ओर कट करते हुए सिंगल पूरा किया|
1.1 ओवर (1 रन)
सिंगल के साथ राहुल ने खोला अपना खाता| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में गाइड किया| 1 रन आसानी से मिला|
दूसरे छोर से हेमिश बेनेट गेंदबाज़ी करने आये...
0.6 ओवर (0 रन)
शानदार वापसी गेंदबाज़ द्वारा तीसरी गेंद पर चौका खाने के बाद| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे रोहित ने लीव करना सही समझा| पहले ओवर की समाप्ति के बाद 4/0 भारत| एक सधी हुई शुरुआत|
0.5 ओवर (0 रन)
एक और डॉट बॉल! अच्छी गेंदबाज़ी साउदी द्वारा| बल्लेबाज़ को अधिक रूम नहीं देते हुए| पॉइंट की ओर गेंद को खेला, गैप नहीं मिला|
0.4 ओवर (0 रन)
हल्का स्विंग होकर बल्लेबाज़ की ओर आई गेंद| लाइन में आकर रोहित ने उसे पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये| रन लेने का मौका नहीं बन पाया|
0.3 ओवर (4 रन)
बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! बाउंड्री के साथ टीम इंडिया और रोहित शर्मा खा खाता खुलता हुआ| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
0.2 ओवर (0 रन)
कसी हुई गेंदबाज़ी साउदी द्वारा| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
0.1 ओवर (0 रन)
पवेलियन एंड के विपरीत छोर से एक स्लिप और एक गली लेकर साउदी तैयार, स्ट्राइक पर रोहित, तेज़ गति से अंदर की ओर लाइ गई गेंद रोहित के लिए| गेंद की लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया| डॉट बॉल के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ न्यूज़ीलैंड की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, मेहमान भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और के एल राहुल के कन्धों पर होगा, जबकि कीवी टीम के लिए पहला ओवर लेकर टिम साउदी तैयार...
स्कॉट स्टाईरिस से बात करते हुए दिखे शिवम दूबे| उन्होंने बताया कि मैं काफी खुश हूँ कि मैं टीम इंडिया के लिए खेल रहा हूँ और टीम का हिस्सा हूँ| आगे उन्होंने बताया कि इस टीम में काफी अच्छे-अच्छे खिलाड़ी है जिनके साथ खेलने से काफी कुछ सीखने को मिलता है| टीम इंडिया सभी टीमों से अच्छी है| वर्ल्ड कप की टीम को तैयार रखने पर कहा कि फिलहाल हम उसपर ध्यान नहीं दे रहे हम बस इतना देख रहे कि उससे पहले एक मज़बूत टीम तैयार कर सके|
पिच रिपोर्ट - इस पिच की बात करें तो ये पिच काफी हार्ड है और कुछ क्रैक्स भी दिखाई दे रहे है| साथ ही साथ घांस भी है जो तेज़ गेंदबाजों को अधिक मदद प्रदान करेगी| उम्मीद है कि इसपर रन तो बनेंगे लेकिन स्विंग भी मिलने की आशंका है|
विराट टॉस हारने के बाद बात करने आये और कहा कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे लेकिन अब हमें बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा ताकि उनपर दबाव डाल सके| मैं इस विकेट पर काफी लम्बे समय बाद खेल रहा हूँ| घांस भी है और हो सकता है कि मौसम भी बाद में कुछ मददगार साबित हो| आगे कहा कि हम अपने मोमेंटम को आगे लेकर जायेंगे और एक बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे अगर वो अच्छा प्रदर्शन भी करेंगे तो हम उन्हें आसानी से जीतने नहीं देंगे| टीम में बदलाव पर कहा कि हमने कोई बदलाव नहीं किया है और हम विनिंग टीम के साथ कोई छेड़खानी नहीं करना चाहते|
टॉस जीतने के बाद बात करने आये न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन उन्होंने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते है| क्यों कि पिच गेंदबाज़ी के लिए बेहतर लग रही है और बाद में बल्लेबाज़ी करते हुए हम मुकाबले को अपने नाम करने के लिए जायेगे| जाते जाते उन्होंने बताया के हम ने आज टीम में एक बदलाव किया है|
टॉस - न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है|
हैलो एंड वेलकम दोस्तों!!! स्वागत है आपका भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे टी20 सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में हमारे साथ| पहले दोनों मैचों में मेहमान टीम ने मेज़बान को शिकस्त देते हुए 2-0 से अपनी बढ़त बना लिया है| ऐसे में विराट एंड कंपनी की निगाहें इस मुकाबले को जीतते हुए सीरीज़ को अपने नाम करने पर होगी| अगर भारत आज यह तीसरा मैच अपने नाम कर लेता है तो ऐसा पहली बार होगा कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड में कोई सीरीज़ जीतेगा| बात करे दोनों टीमों के खिलाड़ियों कि तो इंडिया की ओर से अभी तक गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों ही ओर से अपना अच्छा प्रदर्शन सभी खिलाड़ियों ने दिया है| कीवी टीम की तरफ से मात्र कप्तान केन विलियमसन को छोड़ दिया जाए तो किसी भी खिलाड़ी ने भारतीय गेंदबाज़ को परेशान नही किया है| अब देखना यह है कि क्या मेज़बान टीम सीरीज़ में वापसी करता है या फिर भारत जीत के साथ सीरीज़ पर अपना हक़ जमाता है|
4.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| मिड विकेट की दिशा में गेंद को हलके हाथों से मोड़ा और रन पूरा कर लिया| 5 ओवर के बाद 42/0 भारत, एक शानदार शुरुआत मेन इन ब्लू द्वारा|
4.5 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
4.4 ओवर (1 रन) एक और बार थर्ड मैन की दिशा में गेंद को खेला| बल्लेबाज़ ने गेंद को हलके हाथों से खेला और रन पूरा किया|
4.3 ओवर (1 रन) बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को टर्न के साथ खेला एक रन के लिए|
4.2 ओवर (0 रन) ओह!! बेहतरीन गेंद!! बल्लेबाज़ को अपनी टर्न से बीट करते हुए| कीपर ने स्टम्प किया लेकिन रोहित क्रीज़ के अंदर मौजूद| कोई नुक्सान नहीं हुआ|
4.1 ओवर (4 रन) चौका!! कवर्स पॉइंट फील्डर से हुई चूक| स्लाइड तो किया गेंद पर लेकिन गेंद से काफी दूर रह गए| गेंद सरसराते हुए कवर्स बाउंड्री की ओर निकल गई चार रनों के लिए| पहली ही गेंद पर मिचेल के ऊपर दबाव बनाते हुए रोहित|
मिचेल सांटनर आये हैं स्पिन गेंदबाज़ी के लिए...
3.6 ओवर (1 रन) शॉटपिच बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुल करते हुए 1 रन निकाला|
3.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| रोहित उसे थर्ड मैन की दिशा में कट किया| 1 रन हासिल हुआ|
3.4 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद| रन का मौका नही बन पाया|
3.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी गई बॉल को पॉइंट की दिशा में कट किया| 1 रन आसानी ने मिला|
3.2 ओवर (4 रन) चौका !!! गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद| रोहित उसे पुल करने गए बॉल आउटस्विंग होती हुई बाहर की ओर गई बल्ले का किनारा लेती हुई गेंद गई थर्ड मैन सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
3.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद राहुल ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुल किया| 1 रन हासिल हुआ|
स्कॉट कुगलिन को गेंदबाज़ी आक्रमण पर लाया गया है..
2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस ओवर से आये 9 रन| पैड्स पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ते हुए सिंगल ले लिया| 3 ओवर के बाद 26/0 भारत|
2.5 ओवर (4 रन) चौका!! बेहतरीन अपर कट| समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए राहुल यहाँ पर| छोटी लेंथ की डाली गई गेंद को झुककर कीपर के ऊपर से अपर कट लगा दिया| गेंद बल्ले से लगने के बाद थर्ड मैन बाउंड्री की ओर निकल गई|
2.4 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल रोहित द्वारा| उसे देखते हुए छोटी लेंथ की गेंद डाली गई| डिफेंड करते हुए सिंगल पूरा किया|
2.3 ओवर (2 रन) शानदार कट शॉट रोहित द्वारा लेकिन उससे भी बेहतरीन फील्डिंग सांटनर द्वारा| स्लाइड करते हुए गेंद को सीमा रेखा से पहले रोका और चौका बचाया| दो ही रन मिले| अच्छी फील्डिंग देखने को मिल रही है न्यूज़ीलैंड द्वारा यहाँ पर|
2.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को कवर्स की ओर पंच करते हुए राहुल ने सिंगल पूरा किया|
2.1 ओवर (0 रन) आउटस्विंगर गेंद राहुल के लिए| लाइन में आकर उन्होंने उसे पॉइंट की दिशा में खेला दिया| रन का मौका नहीं बन पाया|
1.6 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को रोहित ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुल किया| फील्डर उसके पीछे गए| 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|
1.5 ओवर (2 रन) ओहो !!! शानदार फील्डिंग मुनरो द्वारा डीप पॉइंट पर| ऑफ स्टंप पर डाली गई शॉटपिच गेंद को रोहित ने उसे कट किया गैप में गई बॉल थर्ड मैन से भागते हुए मुनरो ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर बॉल को सीमा रेखा तक जाने से रुका अपने टीम के लिए 2 रन बचाए|
1.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पुश किया| गैप में गई बॉल 1 रन हासिल हुआ|
1.3 ओवर (6 रन) छक्का !!! लाजवाब शॉट राहुल दवारा| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को जगह बनाकर पॉइंट के ऊपर से कट किया| बल्ले और गेंद का सही संपर्क गेंद गई दर्शको के बीच मिला सिक्स|
1.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई बॉल को पॉइंट की ओर कट करते हुए सिंगल पूरा किया|
1.1 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ राहुल ने खोला अपना खाता| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में गाइड किया| 1 रन आसानी से मिला|
दूसरे छोर से हेमिश बेनेट गेंदबाज़ी करने आये...
0.6 ओवर (0 रन) शानदार वापसी गेंदबाज़ द्वारा तीसरी गेंद पर चौका खाने के बाद| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे रोहित ने लीव करना सही समझा| पहले ओवर की समाप्ति के बाद 4/0 भारत| एक सधी हुई शुरुआत|
0.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल! अच्छी गेंदबाज़ी साउदी द्वारा| बल्लेबाज़ को अधिक रूम नहीं देते हुए| पॉइंट की ओर गेंद को खेला, गैप नहीं मिला|
0.4 ओवर (0 रन) हल्का स्विंग होकर बल्लेबाज़ की ओर आई गेंद| लाइन में आकर रोहित ने उसे पॉइंट की दिशा में खेला| फील्डर तेज़ी से गेंद पर आये| रन लेने का मौका नहीं बन पाया|
0.3 ओवर (4 रन) बेहतरीन कट शॉर्ट!!! चौका मिलेगा!! बाउंड्री के साथ टीम इंडिया और रोहित शर्मा खा खाता खुलता हुआ| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद पर करारा कट किया, बाहें खोलने का मौका मिला और पूरा फायदा उठाया, गेंद फील्डर के बाईं ओर से तेज़ी से निकल गई, डीप कवर बाउंड्री के पार गोली की रफ़्तार से चार रन के लिए|
0.2 ओवर (0 रन) कसी हुई गेंदबाज़ी साउदी द्वारा| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
0.1 ओवर (0 रन) पवेलियन एंड के विपरीत छोर से एक स्लिप और एक गली लेकर साउदी तैयार, स्ट्राइक पर रोहित, तेज़ गति से अंदर की ओर लाइ गई गेंद रोहित के लिए| गेंद की लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया| डॉट बॉल के साथ हुई मुकाबले की शुरुआत|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ न्यूज़ीलैंड की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है, मेहमान भारत के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार रोहित शर्मा और के एल राहुल के कन्धों पर होगा, जबकि कीवी टीम के लिए पहला ओवर लेकर टिम साउदी तैयार...
स्कॉट स्टाईरिस से बात करते हुए दिखे शिवम दूबे| उन्होंने बताया कि मैं काफी खुश हूँ कि मैं टीम इंडिया के लिए खेल रहा हूँ और टीम का हिस्सा हूँ| आगे उन्होंने बताया कि इस टीम में काफी अच्छे-अच्छे खिलाड़ी है जिनके साथ खेलने से काफी कुछ सीखने को मिलता है| टीम इंडिया सभी टीमों से अच्छी है| वर्ल्ड कप की टीम को तैयार रखने पर कहा कि फिलहाल हम उसपर ध्यान नहीं दे रहे हम बस इतना देख रहे कि उससे पहले एक मज़बूत टीम तैयार कर सके|
पिच रिपोर्ट - इस पिच की बात करें तो ये पिच काफी हार्ड है और कुछ क्रैक्स भी दिखाई दे रहे है| साथ ही साथ घांस भी है जो तेज़ गेंदबाजों को अधिक मदद प्रदान करेगी| उम्मीद है कि इसपर रन तो बनेंगे लेकिन स्विंग भी मिलने की आशंका है|
न्यूज़ीलैंड प्लेयिंग XI - मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन, टिम सीफ़र्ट, रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सांटनर, टिम साउदी, इश सोढ़ी, स्कॉट कुगलिन, हेमिश बेनेट
भारतीय प्लेयिंग XI- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दूबे, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुम्राह, युज्वेंद्र चहल, मोहम्मद शमी
विराट टॉस हारने के बाद बात करने आये और कहा कि हम भी पहले गेंदबाज़ी ही करना चाहते थे लेकिन अब हमें बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा ताकि उनपर दबाव डाल सके| मैं इस विकेट पर काफी लम्बे समय बाद खेल रहा हूँ| घांस भी है और हो सकता है कि मौसम भी बाद में कुछ मददगार साबित हो| आगे कहा कि हम अपने मोमेंटम को आगे लेकर जायेंगे और एक बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे अगर वो अच्छा प्रदर्शन भी करेंगे तो हम उन्हें आसानी से जीतने नहीं देंगे| टीम में बदलाव पर कहा कि हमने कोई बदलाव नहीं किया है और हम विनिंग टीम के साथ कोई छेड़खानी नहीं करना चाहते|
टॉस जीतने के बाद बात करने आये न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन उन्होंने बताया कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते है| क्यों कि पिच गेंदबाज़ी के लिए बेहतर लग रही है और बाद में बल्लेबाज़ी करते हुए हम मुकाबले को अपने नाम करने के लिए जायेगे| जाते जाते उन्होंने बताया के हम ने आज टीम में एक बदलाव किया है|
टॉस - न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है|
हैलो एंड वेलकम दोस्तों!!! स्वागत है आपका भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चल रहे टी20 सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में हमारे साथ| पहले दोनों मैचों में मेहमान टीम ने मेज़बान को शिकस्त देते हुए 2-0 से अपनी बढ़त बना लिया है| ऐसे में विराट एंड कंपनी की निगाहें इस मुकाबले को जीतते हुए सीरीज़ को अपने नाम करने पर होगी| अगर भारत आज यह तीसरा मैच अपने नाम कर लेता है तो ऐसा पहली बार होगा कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड में कोई सीरीज़ जीतेगा| बात करे दोनों टीमों के खिलाड़ियों कि तो इंडिया की ओर से अभी तक गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों ही ओर से अपना अच्छा प्रदर्शन सभी खिलाड़ियों ने दिया है| कीवी टीम की तरफ से मात्र कप्तान केन विलियमसन को छोड़ दिया जाए तो किसी भी खिलाड़ी ने भारतीय गेंदबाज़ को परेशान नही किया है| अब देखना यह है कि क्या मेज़बान टीम सीरीज़ में वापसी करता है या फिर भारत जीत के साथ सीरीज़ पर अपना हक़ जमाता है|