9.6 ओवर (1 रन)
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में कट करते हुए 1 रन निकाला|
9.5 ओवर (0 रन)
पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही आया|
9.4 ओवर (4 रन)
बाउंड्री!!! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद, आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया, फील्डर से काफी दूर रही गेंद और थर्ड मैन बाउंड्री पर कर गई|
9.3 ओवर (1 रन)
कैच ड्रॉप !!! ओहो जडेजा के हाथ से मिचेल सांटनर को मिला जीवनदान| ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले का टॉप एज लगती हुई हवा में गई पॉइंट की दिशा से अपने पीछे की ओर भागते हुए जडेजा ने कैच करने का किया प्रयास बॉल हाथ को लगती हुई ज़मीन में जा गिरी भाग्शाली रहे बल्लेबाज़| 1 रन मिला|
9.2 ओवर (0 रन)
धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा देते हुए बुम्राह| मिचेल पूरी तरह से गेंद की लाइन और गति से चूके| कीपर राहुल ने गेंद को कीप किया|
9.1 ओवर (1 रन)
गुड लेंथ की गेंद को केन ने कवर्स की दिशा में खेला और एक रन हासिल किया|
जसप्रीत बुम्राह (1-0-13-0) गेंदबाज़ी के लिए आये...
8.6 ओवर (1 रन)
सिंगल के साथ जडेजा के एक सस्ते ओवर की हुई समाप्ति| महज़ 5 रन इस ओवर से आये| आखिरी गेंद को बल्लेबाज़ ने बैकफुट पर पंच करते हुए रन पूरा किया|
8.5 ओवर (0 रन)
लेग बाई के रूप में रन आता हुआ| लेग साइड पर मारना चाहते थे लेकिन गेंद की टर्न से बीट हुए| शरीर पर लगी और रन भाग लिया|
8.4 ओवर (1 रन)
कवर्स की दिशा में गेंद को पुश करते हुए रन हासिल किया|
8.3 ओवर (1 रन)
मिसफील्ड हुई कोहली से मिड विकेट की ओर| हीव करते हुए शॉट खेला और रन भाग लिया मिस्फील्ड के बाद|
8.2 ओवर (0 रन)
एक बार फिर से टर्न से बीट हुए मिचेल| लेग साइड पर मारना चाहते थे लेकिन गेंद टर्न होकर शरीर पर लगी|
8.1 ओवर (1 रन)
टर्न के साथ गेंद को ऑफ़ साइड पर पुश कर दिया एक रन के लिए|
7.6 ओवर (1 रन)
मिड विकेट की दिशा में पुल किया| 1 रन हासिल हुआ|
7.5 ओवर (6 रन)
छक्का !!! शानदार शॉट विलियमसन दवारा| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पैर टिकर स्वीप किया| हवा में गई बॉल फील्डर पीछे मौजूद पर कोई मौका नही गेंद गई दर्शको के बीच मिला सिक्स|
7.4 ओवर (1 रन)
ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में कट किया| पीछे बुम्राह मौजूद 1 रन ही मिले|
7.3 ओवर (4 रन)
चौका !!! शॉट पिच गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीधे सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
7.2 ओवर (1 रन)
लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को आगे आकर पॉइंट के ऊपर से खेला| फील्डर मौजूद 1 रन ही मिले|
7.1 ओवर (1 रन)
ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बैकफुट पर आकर सांटनर ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला 1 रन मिला|
शिवम दूबे गेंदबाज़ी के लिए आये...
6.6 ओवर (0 रन)
डॉट बॉल के साथ जडेजा के अच्छे ओवर की समाप्ति हुई| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया| 7 ओवर के बाद 53/2 न्यूज़ीलैंड| लक्ष्य से 127 रन दूर|
6.5 ओवर (0 रन)
बैकफुट से कवर्स की दिशा में पंच तो किया लेकिन गैप नहीं मिला|
6.4 ओवर (1 रन)
पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ते हुए बल्लेबाज़ ने रन पूरा किया|
6.3 ओवर (0 रन)
ओह!!! शार्प टर्न| पूरी तरह से बल्लेबाज़ को बीट करते हुए अपनी गेंदों से जडेजा|
मिचेल सांटनर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आये...
6.2 ओवर (0 रन)
आउट!! स्टम्प!! जडेजा को दूसरे ही गेंद पर मिली सफ़लता| एक बार फिर से अपने पहले ओवर में विकेट हासिल करते जद्दू| कीपर राहुल ने किया स्टम्प, मुनरो की झुझारू पारी का हुआ अंत| आगे आकर गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़| टर्न और लाइन से पूरी तरह से बीट हुए| क्रीज़ के काफी बाहर आ चुके थे और राहुल को स्टम्प करने में कोई भी तकलीफ नहीं हुई| 52/2 न्यूज़ीलैंड|
6.1 ओवर (1 रन)
आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
5.6 ओवर (0 रन)
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पुल लगाने गए और बीट हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को| बॉल गई सीधे कीपर के हाथ में रन नही मिला|
5.5 ओवर (0 रन)
चौका!! लेकिन बाईज़ के रूप में आता हुआ| बल्लेबाज़ तो चूके लेकिन राहुल भी गेंद को पकड़ नहीं पाए| अपने दायें ओर डाईव लगाकर राहुल ने गेंद को पकड़ना चाहा लेकिन चूक गए और गेंद उन्हें छोड़ती हुई थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई|
केन विलियमसन आये हैं नम्बर-3 पर बल्लेबाज़ी के लिए..
5.4 ओवर (0 रन)
आउट !! कैच आउट !!! ख़तरनाक दिख रहे मार्टिल गप्टिल 31 रन बनाकर लौटे पवेलियन| शार्दुल ठाकुर को मिली पहली सफ़लता| शानदार कैच डीप पॉइंट पर खड़े सैमसंग द्वारा| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को जगह बनाकर पॉइंट के ऊपर से खेलने गए गप्टिल बल्ले पर ठीक से आई नही गेंद डीप पॉइंट की ओर गई सैमसंग ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर किया शानदार कैच| पहली सफ़लता भारत के खाते में आती हुई| 47/1 न्यूज़ीलैंड जीत से 133 रन दूर|
5.3 ओवर (4 रन)
चौका !!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| गप्टिल ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुल किया| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
5.2 ओवर (0 रन)
ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करने गए बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में रन नही मिला|
9.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में कट करते हुए 1 रन निकाला|
9.5 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में कट किया| फील्डर वहां मौजूद रन नही आया|
9.4 ओवर (4 रन) बाउंड्री!!! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद, आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया, फील्डर से काफी दूर रही गेंद और थर्ड मैन बाउंड्री पर कर गई|
9.3 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप !!! ओहो जडेजा के हाथ से मिचेल सांटनर को मिला जीवनदान| ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले का टॉप एज लगती हुई हवा में गई पॉइंट की दिशा से अपने पीछे की ओर भागते हुए जडेजा ने कैच करने का किया प्रयास बॉल हाथ को लगती हुई ज़मीन में जा गिरी भाग्शाली रहे बल्लेबाज़| 1 रन मिला|
9.2 ओवर (0 रन) धीमी गति की गेंद से बल्लेबाज़ को चकमा देते हुए बुम्राह| मिचेल पूरी तरह से गेंद की लाइन और गति से चूके| कीपर राहुल ने गेंद को कीप किया|
9.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को केन ने कवर्स की दिशा में खेला और एक रन हासिल किया|
जसप्रीत बुम्राह (1-0-13-0) गेंदबाज़ी के लिए आये...
8.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ जडेजा के एक सस्ते ओवर की हुई समाप्ति| महज़ 5 रन इस ओवर से आये| आखिरी गेंद को बल्लेबाज़ ने बैकफुट पर पंच करते हुए रन पूरा किया|
8.5 ओवर (0 रन) लेग बाई के रूप में रन आता हुआ| लेग साइड पर मारना चाहते थे लेकिन गेंद की टर्न से बीट हुए| शरीर पर लगी और रन भाग लिया|
8.4 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को पुश करते हुए रन हासिल किया|
8.3 ओवर (1 रन) मिसफील्ड हुई कोहली से मिड विकेट की ओर| हीव करते हुए शॉट खेला और रन भाग लिया मिस्फील्ड के बाद|
8.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से टर्न से बीट हुए मिचेल| लेग साइड पर मारना चाहते थे लेकिन गेंद टर्न होकर शरीर पर लगी|
8.1 ओवर (1 रन) टर्न के साथ गेंद को ऑफ़ साइड पर पुश कर दिया एक रन के लिए|
7.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में पुल किया| 1 रन हासिल हुआ|
7.5 ओवर (6 रन) छक्का !!! शानदार शॉट विलियमसन दवारा| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पैर टिकर स्वीप किया| हवा में गई बॉल फील्डर पीछे मौजूद पर कोई मौका नही गेंद गई दर्शको के बीच मिला सिक्स|
7.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में कट किया| पीछे बुम्राह मौजूद 1 रन ही मिले|
7.3 ओवर (4 रन) चौका !!! शॉट पिच गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया गैप में गई बॉल एक टप्पा खाकर सीधे सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
7.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को आगे आकर पॉइंट के ऊपर से खेला| फील्डर मौजूद 1 रन ही मिले|
7.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बैकफुट पर आकर सांटनर ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला 1 रन मिला|
शिवम दूबे गेंदबाज़ी के लिए आये...
6.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ जडेजा के अच्छे ओवर की समाप्ति हुई| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया| 7 ओवर के बाद 53/2 न्यूज़ीलैंड| लक्ष्य से 127 रन दूर|
6.5 ओवर (0 रन) बैकफुट से कवर्स की दिशा में पंच तो किया लेकिन गैप नहीं मिला|
6.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड पर मोड़ते हुए बल्लेबाज़ ने रन पूरा किया|
6.3 ओवर (0 रन) ओह!!! शार्प टर्न| पूरी तरह से बल्लेबाज़ को बीट करते हुए अपनी गेंदों से जडेजा|
मिचेल सांटनर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आये...
6.2 ओवर (0 रन) आउट!! स्टम्प!! जडेजा को दूसरे ही गेंद पर मिली सफ़लता| एक बार फिर से अपने पहले ओवर में विकेट हासिल करते जद्दू| कीपर राहुल ने किया स्टम्प, मुनरो की झुझारू पारी का हुआ अंत| आगे आकर गेंद पर बड़ा शॉट लगाने गए थे बल्लेबाज़| टर्न और लाइन से पूरी तरह से बीट हुए| क्रीज़ के काफी बाहर आ चुके थे और राहुल को स्टम्प करने में कोई भी तकलीफ नहीं हुई| 52/2 न्यूज़ीलैंड|
6.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|
5.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पुल लगाने गए और बीट हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली हुई गेंद को| बॉल गई सीधे कीपर के हाथ में रन नही मिला|
5.5 ओवर (0 रन) चौका!! लेकिन बाईज़ के रूप में आता हुआ| बल्लेबाज़ तो चूके लेकिन राहुल भी गेंद को पकड़ नहीं पाए| अपने दायें ओर डाईव लगाकर राहुल ने गेंद को पकड़ना चाहा लेकिन चूक गए और गेंद उन्हें छोड़ती हुई थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई|
केन विलियमसन आये हैं नम्बर-3 पर बल्लेबाज़ी के लिए..
5.4 ओवर (0 रन) आउट !! कैच आउट !!! ख़तरनाक दिख रहे मार्टिल गप्टिल 31 रन बनाकर लौटे पवेलियन| शार्दुल ठाकुर को मिली पहली सफ़लता| शानदार कैच डीप पॉइंट पर खड़े सैमसंग द्वारा| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को जगह बनाकर पॉइंट के ऊपर से खेलने गए गप्टिल बल्ले पर ठीक से आई नही गेंद डीप पॉइंट की ओर गई सैमसंग ने अपने आगे की ओर डाईव लगाकर किया शानदार कैच| पहली सफ़लता भारत के खाते में आती हुई| 47/1 न्यूज़ीलैंड जीत से 133 रन दूर|
5.3 ओवर (4 रन) चौका !!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| गप्टिल ने उसे मिड विकेट की दिशा में पुल किया| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
5.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करने गए बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में रन नही मिला|
5.1 ओवर (0 रन) मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पंच किया| रन का मौका नही बन पाया|
मैच रिपोर्ट