न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

वहीँ अगर कीवी गेंदबाज़ी की बात करें तो टिम साउदी ने इस पारी में कुल 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| स्कॉट कुगेलिन को छोड़ दे तो सभी गेंदबाजों ने काफी कसी हुई गेंदबाज़ी की| खासकर जिस तरह से दो स्पिनरों ने मिलकर अपने 8 ओवर में 52 रन देते हुए 4 बहुमूल्य विकेट हासिल किये उससे भारत पूरी तरह से बैकफुट पर जा खड़ा हुआ| टीम के सबसे किफायती गेंदबाज़ रहे इस सोढ़ी (4-0-26-3) जिनके खाते में तीन बड़ी विकटें गई| उनके अलावा बेनेट को 2 जबकि सांटनर, कुगलिन और साउदी को 1-1 विकेट मिली| अब अगर बारत करें इस रन चेज़ की तो टीम इंडिया के गेंदबाजों को देखा जाए तो ये टोटल भारत डिफेंड करने में सक्षम है| खासकर तब जब पिच स्पिनरों के लिए कारागर साबित हो रही| अब ये तो वक़्त ही बताएगा कि कौन इस मुकाबले को जीतकर खुश हो पाता है|

काफी उलटफेर देखने को मिला इस भारतीय पारी के दौरान| कुछ अच्छी साझेदारियां जिसने भारत को 150 के पार पहुंचाया| न्यू ज़ीलैंड के सामने इस हाई प्रेशर मुकाबले में 166 रनों का लक्ष्य रखा गया है| लेकिन उससे पहले महज़ 40 रन के अंदर अपने 5 बड़े विकेट गंवाते हुए टीम इंडिया इस मुकाबले में पूरी तरह से अपनी लय गंवा बैठी थी| शार्दुल ठाकुर (20) और मनीषा पांडे (50) के बीच हुई 43 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत एक बार फिर से मुकाबले में वापसी कर पाया| शुरुआत में संजू सैमसन के सस्ते में निपटने के बाद कोहली और राहुल के बीच में 35 रनों की साझेदारी हुई लेकिन कोहली के आउट होते ही मानो टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखरना शुरू हो गई| इस कोलापिस के दौरान मनीष ने पारी को एक छोर से संभाले रखा और अंत में कुछ बड़े शॉट्स लगाते हुए टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया|


19.6 ओवर (0 रन) बाई के रूप में आया सिंगल !!! इसी के साथ भारत के पारी की हुई समाप्ति| 166 रनों का लक्ष्य भारत ने मेज़बान के सामने रखा| ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई बॉल को सैनी उसे मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई मनीष तेज़ी से सिंगल के लिए गए कीपर ने गेंदबाज़ की ओर किया थ्रो| गेंदबाज़ ने बॉल उठाकर किया नॉ स्ट्राइकर एंड पर थ्रो बॉल स्टंप को जा लगी अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहरा| रिप्ले में देखी से पता चला जब बॉल स्टंप्स को लगा रही थी तो सैनी क्रीज़ के अन्दर थे| थर्ड अम्पायर ने दिया नॉटआउट का फैसला बाल बाल बचे बल्लेबाज़|

19.5 ओवर (1 रन) सिंगल !!! इसी के साथ मनीष पांडे ने अपने टी20 करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया| फुल लेंथ की गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेलते हुए 1 रन लिया| दूसरा रन लेना चाहते थे सैनी मनीष ने मना किया| NZ vs IND: 4th T20I: FIFTY! Manish Pandey completes 50 (36b, 3x4, 0x6). India 164/8 (19.5 Ovs). CRR: 8.26

19.4 ओवर (2 रन) मिडिल स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में खेलते हुए तेज़ी से 2 रन हासिल किया|

19.4 ओवर (0 रन) वाइड !!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

19.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई बॉल को कट करने गए बल्ले पर नही आई बॉल कीपर के हाथ में गई तेज़ी से मनीष ने बाई के रूप में सिंगल लिया|

19.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली हुई फुल लेंथ की बॉल मनीष ने उसे पॉइंट की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|

19.1 ओवर (4 रन) चौका !!! करार शॉट मनीष पांडे द्वारा!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को दूर से ही पॉइंट के ऊपर से कट किया| गैप में गई बॉल एक टप्पा और सीमा रेखा के बाहर चार रन मिला| NZ vs IND: 4th T20I: Manish Pandey hits Scott Kuggeleijn for a 4! India 158/8 (19.1 Ov). CRR: 8.24

18.6 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए तेज़ी से 2 रन पूरा किया| 19 ओवर के बाद 154/8 भारत|

18.5 ओवर (4 रन) एक और चौका ओवर से आता हुआ!!! आगे डाली हुई बॉल को सैनी ने उसे कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई बॉल कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास गेंद गई चार रनों के लिए| NZ vs IND: 4th T20I: Navdeep Saini hits Hamish Bennett for a 4! India 152/8 (18.5 Ov). CRR: 8.07

18.4 ओवर (0 रन) लेंथ में व्होती गेंद को कट करने गए बल्लेबाज़| कोई सम्पर्क नही बल्ले और गेंद का बॉल गई कीपर के हाथ में रन नही हुआ|

18.3 ओवर (4 रन) चौका !!! इस बार बल्ले से समपर्क करने में हुए सफल सैनी| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| NZ vs IND: 4th T20I: Navdeep Saini hits Hamish Bennett for a 4! India 148/8 (18.3 Ov). CRR: 8

18.2 ओवर (0 रन) ओहो !!! बड़ा शॉट लगाने का प्रयास सैनी दवारा| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ के ऊपर से खेलने गए बल्ले और गेंद का कोई समपर्क नही गेंद गई कीपर के हाथ में रन नही मिला|

18.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया|

17.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति| हलके हाथों से पॉइंट की तरफ गेंद को गाइड किया और रन पूरा किया|

नवदीप सैनी बल्लेबाज़ी करने आये...

17.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! चहल ने स्कोरर को ज्यादा तकलीफ नहीं दी और अपना विकेट कप्तान सऊदी को सौंप बैठे|गुड लेंथ की लाइन पर रखी गई गेंद को पुश करने गए थे लेकिन बाहरी किनारा लगा| कीपर की ओर गई गेंद और सीधा सीफ़र्ट के दस्तानों में जा फसी| भारत पूरी तरह से बैकफुट पर जाता हुआ| NZ vs IND: 4th T20I: WICKET! Yuzvendra Chahal c Tim Seifert b Tim Southee 1 (2b, 0x4, 0x6). India 143/8 (17.5 Ov). CRR: 8.01

17.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! मिड ऑन की ओर पुश करते हुए रन पूरा किया|

17.3 ओवर (2 रन) मिड ऑन की तरफ सीधे बल्ले से खेला और दो रन हासिल किया|

17.2 ओवर (1 रन) ओहो !!! शानदार प्रयास मिचेल सांटनर दवारा रन आउट का मौका लेकिन बाल बाल बचे बल्लेबाज़| लेग स्टंप पर डाली हुई बॉल को मिड विकेट की दिशा में पुश करते हुए तेज़ी से सिंगल लिया|

17.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को मनीष ने उसे मिड ऑफ की दिशा में पुश करते हुए 1 रन लिया|

16.6 ओवर (1 रन) चतुराई के साथ ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल लेते हुए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे कवर्स की ओर पंच करते हुए रन पूरा किया| 17 ओवर के बाद 138/7 भारत|

16.5 ओवर (2 रन) पैड्स पर डाली गई धीमी गति की गेंद को हलके हाथों से लेग साइड पर मोड़ा और गैप से दो रन पूरा किया|

16.4 ओवर (4 रन) चौका!! चपाती शॉट!! छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की दिशा में खेला| फील्डर ऊपर थे और गेंद उन्हें छोड़ती हुई लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| टीम इंडिया को इस बाउंड्री की काफी ज़रुरत थी| NZ vs IND: 4th T20I: Manish Pandey hits Hamish Bennett for a 4! India 135/7 (16.4 Ov). CRR: 8.1

युज्वेंद्र चहल बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

16.3 ओवर (0 रन) आउट !!! कैच आउट !!! शार्दुल ठाकुर के तूफानी बल्लेबाज़ी का हुआ अंत| 20 रन बनाकर लौटे पवेलियन| हेमिश बेनेट को दूसरी विकेट मिलती हुई| ऑफ स्टंप पर डाली हुई धीमी गति की बॉल| शार्दुल उसे समझे नही पाए और बड़ा शॉट लगाने गए| बल्ले पर ठीक से आई नही और हवा में काफी उची गई बॉल| टिम साउदी गेंद के नीचे आते हुए और उन्होंने किया आसन सा कैच| 131/7 भारत| NZ vs IND: 4th T20I: WICKET! Shardul Thakur c Tim Southee b Hamish Bennett 20 (15b, 2x4, 0x6). India 131/7 (16.3 Ov). CRR: 7.93

16.2 ओवर (2 रन) एक और पुल शॉट लेकिन इस बार लॉन्ग ऑफ़ की दिशा में आता हुआ| फील्डर डीप से गेंद पर भागे लेकिन दो रन लेने से नहीं रोक सके|

16.1 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए, आक्रमकता दिखाई है बल्लेबाज़ ने यहाँ पर, गेंदबाज़ पूरी तरह से दबाव में, अगली गेंद क्या होगी? NZ vs IND: 4th T20I: Shardul Thakur hits Hamish Bennett for a 4! India 128/6 (16.1 Ov). CRR: 7.91

15.6 ओवर (3 रन) आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई बॉल फील्डर उसके पीछे गए| 3 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

15.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बॉल पैड्स को लगती हुई मिड ऑन की ओर गई लेग बाई के रूप में आया 1 रन|

15.5 ओवर (0 रन) वाइड !!! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई बॉल| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

15.4 ओवर (2 रन) मिड ऑफ के ऊपर से खेला| गैप में गई बॉल हवा में थी लेकिन फील्डर के पहुँच से काफी दूर 2 रन मिला|

15.3 ओवर (4 रन) चौका !!! चलाखी से खेला हुआ कट शॉट!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट किया गैप में गई बॉल| फील्डर के बाई ओर से सीधे सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| NZ vs IND: 4th T20I: Manish Pandey hits Tim Southee for a 4! India 118/6 (15.3 Ov). CRR: 7.61

15.2 ओवर (0 रन) शॉटपिच बॉल को शार्दुल मिड विकेट की दिशा में पुल करने गए बल्ले पर नही आई बॉल बौडी पर जा लगी| लेग बाई के रूप में आया 1 रन|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट