
वाशिंगटन सुंदर और विजय शंकर ने अब तक गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है (फाइल फोटो)
खास बातें
- सुंदर और विजय शंकर ने अब तक की अच्छी बॉलिंग
- हरफनमौला की हैसियत से ये टीम में हुए हैं शामिल
- अभी तक इन्हें बैटिंग का मौका ही नहीं मिल पाया
निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों वाली भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. वाशिंगटन सुंदर और विजय शंकर का जोरदार प्रदर्शन इस दौरान क्रिकेटप्रेमियों के आकर्षण का केंद्र रहा है. इन दोनों खिलाड़ियों को ऑलराउंडर की हैसियत से टूर्नामेंट की भारतीय टीम में स्थान दिया गया था, लेकिन अभी तक इन दोनों की 'आधी प्रतिभा' ही प्रतियोगिता के दौरान लोगों के सामने आ पाई है. वाशिंगटन सुंदर ने पावर प्ले ने अब तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह तारीफ के काबिल है. वे टूर्नामेंट में इस समय सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मध्यम गति के गेंदबाज विजय शंकर भी इस मामले में पीछे नहीं रहे हैं. विजय शंकर ने भी अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है. हालांकि टूर्नामेंट में अभी तक उन्हें तीन विकेट ही मिले हैं, लेकिन डेथ ओवर्स में भी वे कंजूस साबित हुए हैं.
All might on that one from @vijayshankar260#TeamIndiapic.twitter.com/OckvYElaMF
— BCCI (@BCCI) March 17, 2018
यह भी पढ़ें
Ind vs Aus: वॉशिंगटन सुंदर के जाल में फंसे डेविड वॉर्नर, फिरकी डाल ऐसे किया Out - देखें Video
Ind Vs Aus: वाशिंगटन सुंदर ने 'जाल बिछाकर' किया स्टीव स्मिथ को आउट, ऐसे लिया अपना पहला टेस्ट विकेट - देखें Video
IPL 2020: विजय शंकर की धमाकेदार पारी देख ट्रोलर्स की बोलती हुई बंद, ऐसे बनाया जोफ्रा आर्चर को शिकार - देखें Video
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की चहल की तारीफ
जाहिर है, सुंदर और विजय शंकर ने अपने प्रदर्शन से फाइनल मैच में भी लोगों को उम्मीदें जगाई हैं. उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की इन उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.