
अंबानी की पार्टी में रोहित-रितिका और भज्जी-गीता (फोटो : संतोष नागवेकर, NDTV)
टीम इंडिया के क्रिकेटर हरभजन सिंह ने हाल ही में शादी की है, वहीं रोहित शर्मा रविवार को शादी करने वाले हैं। खास बात यह है कि ये दोनों क्रिकेटर आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं और इस टीम की ओनर अंबानी फैमिली है। ऐसे में नीता और मुकेश अंबानी ने भज्जी-गीता और रोहित-रितिका की शादी के उपलक्ष्य में ग्रैंड पार्टी दी। पार्टी में हरभजन-गीता, रितिका और रोहित की फैमिली के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटिज, क्रिकेटर और राजनेता पहुंचे। वैसे सोमवार की सुबह रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी रितिका के साथ एक नई तस्वीर भी पोस्ट की है।

यह भी पढ़ें
मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के पास मिली विस्फोटकों से भरी संदिग्ध कार, महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने दी जानकारी
रोहित शर्मा की बेटी माइक पर गा रही थीं गाना, पुजारा की बेटी ने छीना, तो समायरा ने किया कुछ ऐसा - देखें Video
Ind vs Eng: पिच पर 'किचकिच', रोहित शर्मा बोले - 'हमें जो करना है, करेंगे...' फैन्स पीटने लगे तालियां - देखें Video
कई क्रिकेट सितारों ने बढ़ाई रौनक
वही अंबानी की दी गई पार्टी में टीम इंडिया के वनडे कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी, टेस्ट कैप्टन विराट कोहली, सुरेश रैना, अनिल कुंबले, वाइफ राधिका के साथ अजिंक्य रहाणे सहित कई क्रिकेटर पहुंचे। धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी थीं।





बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी लगाए चार चांद
अंबानी की मेगा पार्टी में शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या, श्रीदेवी और बोनी कपूर, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार-ट्विंकल खन्ना, जॉन अब्राहम, आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार हिरानी, परिणीति चोपड़ा, किरण राव, वाइफ गीता के साथ भज्जी आदि पहुंचे।


रोहित की शादी में खास मेहमान ही होंगे शामिल
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित की शादी में कुछ खास वीवीआईपी गेस्ट ही शामिल होंगे। गेस्ट लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर और अंबानी सहित कुछ और विशिष्ट मेहमान शामिल हैं। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के दौरान रोहित पीएम को कार्ड देने के लिए संसद भवन पहुंचे थे। खास बात यह कि हाल ही में क्रिकेटर हरभजन सिंह की शादी में भी पीएम मोदी शामिल हुए थे।
