यह ख़बर 14 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश नहीं होने की भविष्यवाणी की

खास बातें

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का खेल भारी बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया जबकि मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश नहीं होने की भविष्यवाणी की है।
मोहाली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का खेल भारी बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया जबकि मौसम विभाग ने शुक्रवार को बारिश नहीं होने की भविष्यवाणी की है।

चंडीगढ़ के मौसम विभाग के निदेशक सुरिंदर पाल ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि कल भी बादल घिरे रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी।’’ पंजाब क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव जीएस वालिया ने बताया कि मैच कल आधा घंटे पहले शुरू होगा ताकि आज के नुकसान की भरपाई की जा सके।

पीसीए स्टेडियम के पास सर्वश्रेष्ठ ड्रेनेज सिस्टम है लेकिन लगातार बारिश के कारण खेल शुरू ही नहीं हो सका।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वालिया ने कहा, ‘‘हमारे पास सर्वश्रेष्ठ ड्रेनेज व्यवस्था है लेकिन बारिश भी तो रुकनी चाहिए।’’