यह ख़बर 18 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

इस साल नहीं होगी श्रीलंका प्रीमियर लीग

खास बातें

  • श्रीलंका क्रिकेट ने इस साल 10 अगस्त से 7 सितंबर तक होने वाली श्रीलंकाई प्रीमियर लीग के बारे में बयान जारी किया और कहा कि इसका आयोजन नहीं किया जाएगा क्योंकि टीमों ने फीस का भुगतान नहीं किया है, इसके अलावा टीमें खिलाड़ियों के भुगतान सुरक्षित करने के लिए बोर
कोलंबो:

श्रीलंका प्रीमियर लीग (एसएलपीएल) का दूसरा चरण आयोजित नहीं किया जाएगा क्योंकि सभी फ्रेंचाइजी टीमें टूर्नामेंट की फीस का भुगतान करने में असफल रही हैं जबकि इसके शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है।

श्रीलंका क्रिकेट ने इस साल 10 अगस्त से 7 सितंबर तक होने वाली श्रीलंकाई प्रीमियर लीग के बारे में बयान जारी किया और कहा कि इसका आयोजन नहीं किया जाएगा क्योंकि टीमों ने फीस का भुगतान नहीं किया है, इसके अलावा टीमें खिलाड़ियों के भुगतान सुरक्षित करने के लिए बोर्ड को बैंक गारंटी भी जमा करने में असफल रही हैं।

श्रीलंका क्रिकेट ने बयान में कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि 10 अगस्त से शुरू होने वाली महिंद्रा एसएलपीएल 2013 का आयोजन नहीं किया जाएगा क्योंकि फ्रेंचाइजी टीमें इस साल का भुगतान नहीं कर पाई हैं।’ बयान के अनुसार, ‘सबसे महत्वपूर्ण है कि वे श्रीलंका क्रिकेट को बैंक गांरटी भी जमा करने में असफल रही हैं जो खिलाड़ियों के भुगतान सुरक्षित करने के लिए है। ऐसे हालात में महिंद्रा एसएलपीएल 2013 का आयोजन नहीं किया जाएगा।’

इससे पहले आई रिपोर्टों के अनुसार आयोजकों ने टूर्नामेंट का मसौदा भी स्थगित कर दिया था जो 14 से 20 जुलाई तक का था ताकि फ्रेंचाइजी मालिकों को भुगतान करने का और समय मिल जाए।

‘ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट काम’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘समरसेट एंटरटेनमेंट वेंचर्स (एसईवी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप भामर ने पुष्टि की कि सभी फ्रैंचाइजी ने टूर्नामेंट की अपनी फीस का भुगतान नहीं किया है जबकि वे दो बार अंतिम तारीख का उल्लंघन कर चुके हैं।’’

एसईवी टूर्नामेंट की मार्केटिंग साझीदार है। लीग में भाग लेने के लिए प्रत्येक आठ फ्रेंचाइजी टीमों को श्रीलंका क्रिकेट को साल में औसतन 43.3 लाख डॉलर का भुगतान करना होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भामर ने कहा, ‘‘एसएलसी ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक फ्रेंचाइजी इस राशि का भुगतान नहीं करतीं उन्हें मसौदे में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा।’’