यह ख़बर 24 सितंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बीसीसीआई की ग्रेडिंग लिस्ट से 'दिग्गजों' के नाम कटने तय...!

गौतम गंभीर (बाएं) तथा वीरेंद्र सहवाग का फाइल चित्र

खास बातें

  • एनडीटीवी इंडिया को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अब भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड सिर्फ उन खिलाड़ियों के साथ सालाना कॉन्ट्रैक्ट किया करेगा, जो टीम में अहम भूमिका निभाते हैं...
मुंबई:

क्रिकेट हमारे देश में धर्म की तरह है, और खिलाड़ियों पर हमेशा अच्छे प्रदर्शन का दबाव बना ही रहता है, लेकिन अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर यह दबाव कुछ और बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं... एनडीटीवी इंडिया को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अब भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) सिर्फ उन खिलाड़ियों के साथ सालाना कॉन्ट्रैक्ट किया करेगा, जो टीम में अहम भूमिका निभाते हैं... बताया गया है कि बीसीसीआई आने वाले दिनों में 'ए', 'बी' और 'सी' के बजाए सिर्फ दो ही ग्रेड 'ए' और 'बी' रखेगा, और इसके साथ ही इन ग्रेडों के तहत अनुबंधित किए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या भी पहले से कम कर दी जाएगी... सो, साफ-साफ कहा जाए, तो अब नए सिस्टम में खिलाड़ियों के काम को तवज्जो मिलेगी, नाम को नहीं...

फिलहाल, 'ए' ग्रेड में अनुबंधित खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये सालाना दिए जाते हैं, और इस ग्रेड में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, जहीर खान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं... 'बी' ग्रेड के खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये सालाना मिलते हैं, और इस ग्रेड में फिलहाल हरभजन सिंह, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, इरफान खान और उमेश यादव जैसे खिलाड़ी शामिल हैं... तीसरे ग्रेड 'सी' के तहत अनुबंधित किए गए 20 खिलाड़ियों को फिलहाल 25 लाख रुपये सालाना दिए जाते हैं...

सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई अब कुल 20 खिलाड़ियों को ही वार्षिक करार देने का मन बना रही है... बताया गया है कि दरअसल, बोर्ड का मानना है कि ज्यादातर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का हिस्सा हैं और उन्हें अपने टीम मालिकों से अच्छी-खासी रकम मिलती ही है... सो, अगर खिलाड़ी ग्रेडेड पेमेंट लिस्ट से बाहर हो जाएंगे तो अपने प्रदर्शन में सुधार कर वे टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए ज़्यादा कड़ी मेहनत करेंगे...

वैसे जहां एक ओर तीन से दो ग्रेड किया जाना कुछ खिलाड़ियों के सिर पर गाज बनकर गिर सकता है, वहीं अब अनुबंधित किए जाने वाले खिलाड़ियों के लिए एक खुशख़बरी भी है... सूत्रों के अनुसार, 'ए' ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को इस बार एक की जगह डेढ़ करोड़ रुपये और 'बी' ग्रेड में अनुबंधित खिलाड़ियों को 50 लाख के स्थान पर 75 लाख से लेकर एक करोड़ रुपये तक की रकम दी जा सकती है...

बीसीसीआई की चेन्नई में होने जा रही सालाना वार्षिक बैठक में इस नए ग्रेडिंग सिस्टम पर शायद मुहर लग जाएगी... वैसे, सूत्रों के मुताबिक नए सिस्टम का बोर्ड की तिजोरी से कुछ लेना-देना नहीं, बल्कि यह इस बात की कोशिश है कि खिलाड़ी लगातार मेहनत करें, और टॉप पर बने रहें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उधर, अब ज़िक्र करेंगे, उन खिलाड़ियों का, जिनकी छुट्टी लगभग तय मानी जा रही है... मौजूदा अनुबंधों के तहत कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में टीम इंडिया के लिए इक्का-दुक्का मैच ही खेले हैं, सो, उनकी छुट्टी तय है, क्योंकि अब बीसीसीआई खिलाड़ियों को दी जाने वाली सालाना करार की रकम पर कैंची चलाने, और सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को अपनाने का मन बना रहा है, जिनका बल्ला लगातार बोल रहा हो, या जिनकी गेंदों से विपक्षी बल्लेबाज डोल रहे हों... जिन खिलाड़ियों के नाम ग्रेडिंग लिस्ट से कटने तय माने जा रहे हैं, उनमें वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, इरफान पठान, मुनाफ पटेल, लक्ष्मीपति बालाजी, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, एस बद्रीनाथ और प्रवीण कुमार जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं...