मो.शमी, इरफान के बाद अब क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को मां के बारे में मिलीं ऐसी सलाह, दिया करारा जवाब...

मो.शमी, इरफान के बाद अब क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को मां के बारे में मिलीं ऐसी सलाह, दिया करारा जवाब...

मोहम्मद कैफ ने मां के साथ रेलवे स्टेशन पर खींची गई यह तस्वीर ट्वीट की थी...

खास बातें

  • मोहम्मद शमी की पत्नी की ड्रेस को लेकर आए थे भद्दे कमेंट
  • इरफान पठान को बेटे का नाम रखने को लेकर मिलीं नसीहतें
  • मोहम्मद कैफ ने शमी का ट्विटर पर जमकर समर्थन किया था
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पत्नी की फोटो क्या शेयर कर दी, कि उन्हें पत्नी की ड्रेस संयमित रखने की सलाह मिलने लगीं और भद्दे कमेंट किए गए. शमी का विवाद थमा नहीं था कि टीम इंडिया के ही ऑलराउंडर रहे इरफान पठान को बेटे का नाम याकूब और दाऊद के नाम पर नहीं रखने और कमेंट से बचने जैसी सलाह मिलीं. हालांकि इन दोनों ही क्रिकेटरों ने इसका जोरदार और माकूल जवाब दिया. मो. शमी (Mohammed Shami) जहां आक्रामक नजर आए, वहीं पठान ने संयमित रुख अपनाते हुए अपनी बात रखी. इस दौरान इन दोनों को कई पूर्व क्रिकेटरों और विद्वानों का साथ मिला. पूर्व क्रिकेटरों में सबसे पहले मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने शमी का साथ दिया और उनके पक्ष में ट्वीट करते हुए समर्थन की अपील की, लेकिन अब खुद कैफ को ही एक मामले में क्या करना चाहिए और क्या नहीं को लेकर सलाह मिल रही हैं... हालांकि कैफ ने इन सबका जवाब एक करारा ट्वीट करके दिया है... (सहवाग ने दंगल देखने के बाद आमिर से दर्शकों को टिकट के साथ यह चीज फ्री देने को कहा...)

दरअसल क्रिकेटर मोहम्मद कैफ अपनी मां को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे. उन्होंने अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए इसे एक अविस्मरणीय पल बताया और इस अवसर की कुछ फोटो ट्वीट की. फिर क्या था लोगों ने उन्हें नसीहत देनी शुरू कर दी. लोगों ने कैफ को बताया कि उन्हें मां को किस तरह भेजना चाहिए था और उन्होंने क्या अच्छा नहीं किया. नीचे पढ़िए लोगों ने क्या कहा..

शमी और इरफान पठान (Irfan Pathan) पर मिल रहे कमेंट के बाद अपनी मां को स्टेशन भेजने को लेकर मिल रही नसीहतों के बीच मोहम्मद कैफ ने एक ऐसा संदेश दिया, जिसे यदि हर कोई अपना ले, तो देश का कल्याण हो सकता है...

कैफ ने लिखा, 'मुसलमान सुधर नहीं सकता, हिंदू सुधर नहीं सकते. ऐसा सोचने वाले किसी को सुधार नहीं सकते. सुधर जाओ भाइयों!
 


इससे पहले मां को रेलवे स्टेशन छोड़ने गए मोहम्मद कैफ ने लिखा था, 'जब मैं छोटा था तो मां भी मुझे हमेशा रेलवे स्टेशन छोड़ने आया करती थीं. आज मैं उन्हें छोड़ने आया. ट्रेन के छूटने तक उन्हें छोड़कर जाने का मन नहीं हुआ.’
कैफ के इस ट्वीट को अब तक 98 लोग शेयर कर चुके हैं, 365 लोगों ने रीट्वीट किया है और 2500 लोगों ने पसंद किया है. हालांकि कैफ के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने मां को लेकर अपनी भावनाएं साझा कीं और इसे एक यादगार पल बताया, लेकिन कई ऐसे रहे जो उन्हें नसीहत देते नजर आए...

Dangerously Yours ट्विटर हैंडल ने लिखा, '@MohammadKaif लगता है यह जनरल डिब्बा है, यदि एसी या टू टियर होता तो ज्यादा अच्छा होता.'
एक फैन आसिफ जयपुरी ने लिखा, 'भाई आपको उनको (मां) एयर से भेजना चाहिए था..'
विनिता ने कैफ के सपोर्ट में लिखा, 'ऐसा लगता है कि लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया कि भारत का श्रेष्ठ फील्डर और विकेटों के बीच सबसे तेज दौड़ने वाला खिलाड़ी उनके साथ बैठा है.'
 
लोकेश कुशवाहा ने लिखा, 'मो. कैफ, लेकिन आपकी मां क्या स्लीपर में यात्रा कर रही हैं? इतना तो मुझे पता है कि आप उन्हें एसी क्लास में भेजने में सक्षम हैं'
मो. शमी (Mohammad Shami) का यूं किया समर्थन
36 साल के मोहम्मद कैफ इलाहाबाद की मिडिल क्लास फैमिली से हैं. कैफ ने मोहम्मद शमी की पत्नी की ड्रेस को लेकर चल रही बहस के बीच शमी के पक्ष में ट्वीट किया था. कैफ ने शमी के लिए लिखा था...

कमेंट वास्तव में बेहद शर्मनाक हैं. मैं मोहम्मद शमी का का पूरी तरह समर्थन करता हूं. देश में इससे भी बड़े कई मुद्दे हैं. आशा करता हूं कि लोगों को अक्ल आएगी.' मोहम्मद कैफ ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं और अन्याय के खिलाफ खड़े नजर आते हैं. वैसे भी वह टीम इंडिया के शानदार फील्डरों में से एक रहे हैं. इंग्लैंड पर नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल में मिली जीत में कैफ और युवराज सिंह का अहम रोल रहा था. यह पारी उनके क्रिकेट जीवन की सबसे यादगार पारियों में से एक है...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com