NZ vs ENG World Cup Final: केन विलियमसन, रोहित शर्मा का ही रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके, लेकिन...

NZ vs ENG World Cup Final: केन विलियमसन, रोहित शर्मा का ही रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके, लेकिन...

वर्ल्ड कप: केन विलियमसन

खास बातें

  • केन विलियमसन का बड़ा कारनामा...!
  • रोहित को नहीं सके पछाड़, पर यहां कर दिया बेड़ा पार!
  • अब कप्तान विलियमसन की मिसाल दी जाएगी!
लॉर्ड्स:

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (NZ vs ENG World Cup Final) के बीच फाइनल मुकाबले में करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों की नजरें  केन विलियमसन पर लगी हुई थीं. चर्चा इस बात को जोर-शोर से थी कि क्या केन विलियमसन  वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे. विलियमसन इस संस्करण में शानदार फॉर्म में हैं. लेकिन वह सचिन तो छोड़िए, रोहित शर्मा का भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके. 

यह भी पढ़ें: इतनी बड़ी रकम मिलेगी वर्ल्ड कप विजेता को, बाकियों के हिस्से आएगा 'इतना'

इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले केन विलियमसन के 548 रन थे और उन्हें सचिन तेंदुलकर के एक संस्करण में 673 रन से आगे निकलने के लिए फाइनल में 126 रन की पारी खेलने की दरकार थी. यह एक बड़ प्रेरणा थी, लेकिन सचिन तो छोड़िए, विलियमसन रोहित शर्मा का भी रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके. 


यह भी पढ़ें: प्रशंसक की मां ने की बॉलिंग एक्‍शन की नकल तो जसप्रीत बुमराह ने दिया यह जवाब, देखें VIDEO

जारी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा 9 मैचों में 648 रन बनाकर टॉप पर हैं और विलियमसन 578 रनों के साथ रोहित से मीलों पीछे छूट गए. लेकिन इसके बावजूद केन विलियमसन ने  वर्ल्ड कप के इतिहास में वह बड़ा कारनामा कर दिखाया, जो पिछले 44 सालों में कोई कप्तान नहीं कर सका. 

VIDEO:  न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 18 रन से मात दी. 

बता दें कि केन विलियमसन वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं. यह वह बात है, जो रिकी पॉन्टिंग जैसा बल्लेबाज भी नहीं कर सका. चलिए नजर दौड़ा लीजिए कि वर्ल्ड कप में ज ब बात बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने की आती है, तो किस कप्तान ने कब-कब और कितने रन बनाए. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

रन                          बल्लेबाज
578                 के विलियमसन (2019)
548                 महेला जयवर्द्धने (2007)
539                 रिकी पॉन्टिंग (2007)
507                  एरॉन फिंच (2019)