NZ Vs IND 1st Test Day 2: दूसरे दिन स्टार जसप्रीत बुमराह को झेलने पड़े प्रशंसकों को ऐसे-ऐसे ताने

NZ Vs IND 1st Test Day 2: भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह (Jastrit Bumrah) ने ही ईशांत शर्मा के साथ मिलकर की थी. बेसिन रिजर्व की यह पिच सीमरों के लिए कितनी मददगार रही, यह भारतीय बैटिंग के दौरान सभी ने देखा

NZ Vs IND 1st Test Day 2: दूसरे दिन स्टार जसप्रीत बुमराह को झेलने पड़े प्रशंसकों को ऐसे-ऐसे ताने

IND vs NZ: जसप्रीत बुमराह

नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेसिन रिजर्व में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. टीम सिर्फ 165 रनों पर सिमट गई. और इसके बाद भारत भी जल्द ही मेजबानों की शुरुआत भी खराब बिगाड़ने में कामयाब रहा, लेकिन स्टार सीमर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक बार फिर से प्रशंसकों के निशाने पर आ गए. इन प्रशंसकों ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर जमकर तंज कसे. भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत जसप्रीत बुमराह ने ही ईशांत शर्मा के साथ मिलकर की थी. बेसिन रिजर्व की यह पिच सीमरों के लिए कितनी मददगार रही, यह भारतीय बैटिंग के दौरान सभी ने देखा. यहां उछाल भी थी और गेंद सीम भी हो रही थी, लेकिन बुमराह इस पिच पर वैसे बुमराह नहीं ही दिखाई पड़े, जिसकी उम्मीद उनसे की जा रही थी. न ही उनकी उछाल ने कीवी ओपनरों पर असर डाला और न ही गतिदार सीम और स्विंग दिखाई पड़ी.

एक प्रशंसक ने तो कहा कि इस टेस्ट में उनकी जगह उमेश यादव को खिलाया जाना चाहिए था

यह भी पढ़ें:   भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बाकी टीमों को दिया यह संदेश


लोगों ने तीखे तंज कसने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी

एक प्रशंसक ने तो यहां तक कहा कि वह थ्रो-डाउन मशीन दिखाई पड़ रहे हैं

यह भी पढ़ें:  पूनम यादव ने किया हैट्रिक को लेकर बड़ा खुलासा, जो दुर्भाग्यवश नहीं बन सकी

तो कुछ ने उनकी इस हालत के लिए पिछले दिनों लगी चोट को कसूरवार ठहराया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 VIDEO:  पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी