विज्ञापन
Story ProgressBack
4 years ago
ऑकलैंड:

ईडेन पार्क मैदान पर भारत ने मेजबान न्यूजीलैंड को लगातार दूसरे टी20 मैच में हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. जीत के लिए अपेक्षाकृत मिले आसान 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही, जब रोहित पहले ही ओवर में आउट हो गए. विराट भी सस्ते में लौट गए, लेकिन एक छोर पर केएल राहुल (नाबाद 57) ने लगातार दूसरा अर्द्धशतक जड़ते हुए टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी. उनके अलावा श्रेयस अय्यर (44 रन ) ने उन्हें पूरा सहयोग दिया. और इससे भारत ने 17.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर कर ली और सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 132 रन बनाए.  दोनों ही टीमों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. 

SCORE BOARD

COMMENTARY

SEE MATCH GRAPHICS
 

दोनों ही देशों ने ऑकलैंड में ही खेले गए पहले टी-20 मुकाबले की अपनी-अपनी इलेवन को बरकरार रखा है

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कुलिन मुनरो, कोलिन डि ग्रैंडोहम, रॉस टेलर, टिम सेईफर्ट (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, ब्लेयर टिनकर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और हामिश बेनेट

VIDEO:  पिंक बॉल बनने की पूरी कहानी, स्पेशल स्टोरी. 

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, स्कॉट कुगलेजिन, कोलिन मुनरो, कोलिन डि ग्रांडहोम, टॉम ब्रूस, डार्ली मिशेल, मिशेल सैंटनर, टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और ब्लेयर टिकनेर

Jan 26, 2020 15:34 (IST)
Link Copied
छक्के के साथ समापन..और भारत की लगातर दूसरी जीत !
17.3 टीम साउदी की शॉर्ट पिच गेंद...और इसे शिवम दुबे ने पहुंचा दिया मिडविकेट के ऊपर से दर्शकदीर्घा में...भारत की लगातार दूसरी जीत..सीरीज में 2-0 से आगे..राहुल के नाबाद 57 रन..
Jan 26, 2020 15:28 (IST)
Link Copied
अय्यर आउट!
16.3 सोढ़ी को उड़ाने की कोशिश..पर लांगऑन पर ही लपके गए अय्यर, लेकिन अपना काम कर गए ...जीत के मुहाने पर ले गए..33 गेंदों पर 44 रन 
Jan 26, 2020 15:24 (IST)
Link Copied
अय्यर...अय्यर..अय्यर !!
16.2 अय्यर का लांग ऑन के ऊपर से सोढ़ी को छक्का...फुल फॉर्म में हैं अय्यर !
Jan 26, 2020 15:23 (IST)
Link Copied
टिकनर भी हुए शांत !
16.0 इस बार श्रेयस अय्यर बरसे...और छक्का व चौका जड़कर बटोर लिए 14 रन...
Jan 26, 2020 15:21 (IST)
Link Copied
बैकफुट से छक्का !
15.3 ये अय्यर की क्लास है...आगे से नहीं, तो पीछे से छक्का...भारत की राह आसान होती हुई..
Jan 26, 2020 15:19 (IST)
Link Copied
इस ओवर में आ गए भारत के मजे !
15.0 बेनेट बड़ी उम्मीदों के साथ आए थे, केएल राहुल ने पलीता लगा दिया !! 16 रन दे डाले..
Jan 26, 2020 15:17 (IST)
Link Copied
ये छक्का टॉप का है !
14.3 केएल राहुल की गेंद को उड़ाने की कोशिश...चूके...गेंद ने बल्ले के बाहरी किनारे को चूमा..और थर्डमैन बाउंड्री के ऊपर से छक्का !
Jan 26, 2020 15:12 (IST)
Link Copied
बच गए अय्यर !
14.0 सिर्फ 5 रन बनाए..और अय्यर रन आउट होने से बच गए..गलत कॉल..गलतफहमी...निशाना चूका..अय्यर बच गए भारत बनाने हैं यहां से 36 गेंदों पर 46 रन
Jan 26, 2020 15:03 (IST)
Link Copied
भारतीय गीयर बदलते हुए !
12.0 वें ओवर में भारतीयों ने बटोरे सोढ़ी के ओवर में 13 रन
Jan 26, 2020 15:02 (IST)
Link Copied
अय्यर खुलने लगे !
11. 4  अय्यर का कदमों का इस्तेमाल..और लांगऑन के ऊपर से लंबा छक्का.....भारतीय गीयर बदलते हुए..
Jan 26, 2020 14:57 (IST)
Link Copied
ऐसे का नहीं चलेगा !
11.0 सैंटनर के इस ओवर में भी 3 रन...गेंद रुककर आ रही है..टाइम नहीं हो रही है..पर रास्ते बनाने होंगे...
Jan 26, 2020 14:55 (IST)
Link Copied
सोढ़ी का बढ़िया ओवर
10.0 वें ओवर में सिर्फ तीन रन आए...और भारत 2 विकेट पर है 60 रन
Jan 26, 2020 14:47 (IST)
Link Copied
सोढ़ी पर मौके बनाने होंगे
8.0 सोढ़ी के ओवर में थोड़ा खुलना होगा अय्यर व राहुल को..पहले ओवर में तो 7 रन बना लिए..बिना जोखिम लिए..भारत 2 पर 49 रन
Jan 26, 2020 14:46 (IST)
Link Copied
दूसरे छोर से स्पिनर !
आठवें ओवर की शुरुआत लेग स्पिनर भारतीय मूल के ईश सोढ़ी ने की है..मतलब दोनों छोर से स्पिनर 
Jan 26, 2020 14:43 (IST)
Link Copied
सैंटनर की सधी शुरुआत
7.0 टाइट ओवर..और संकेत आगे भी आसान होने नहीं जा रहा..रन दिए ओवर में सिर्फ 2..
Jan 26, 2020 14:41 (IST)
Link Copied
स्पिनर अटैक पर
7.0 ओवर की शुरुआत लेफ्टआर्म सैंटनर ने की है..टाइट बॉलर हैं..जडेजा चले हैं !! केएल राहुल और अय्यर क्रीज पर 
Jan 26, 2020 14:38 (IST)
Link Copied
विराट की पारी खत्म !
5.2 टिम साउदी की गेंद लेग स्टंप के थोड़ा बाहर थी..विराट कोहली की फ्लिक करने की कोशिश..गेंद ने बल्ले  को चूमा..और विकेटकीपर टिम सेईफर्ट का बायीं ओर छलांग लगाते हुए बेहतरीन कैच..कोहली के 11 रन 
Jan 26, 2020 14:34 (IST)
Link Copied
अभी तक का सबसे बेहतरीन शॉट !
4.5 ब्लेयर टिकनर ने कंधे का जोर लगया..गेंद ऑफ स्टंप के बाहर...केएल राहुल के पास बहुत ही ज्यादा समय...उठती हुई गेंद  को सिर्फ दिशा दे दी..और थर्डमैन के ऊपर से बेहतरीन छक्का...!!
Jan 26, 2020 14:31 (IST)
Link Copied
कोहली का बेहतरीन शॉट!
4.1 टिकनर की स्लोअर..पर फंसे नहीं कोहली..मामूली मिसटाइम..लेकिन मिडऑफ और सर्किल के ऊपर से चौका बटोर लिया कोहली ने...
Jan 26, 2020 14:29 (IST)
Link Copied
8 रन आए
4.0 अच्छी बात यह है कि केएल राहुल सहज और भरोसेमंद दिख रहे हैं...इत्मिनान है राहुल के चेहरे पर..भारत ने बेनेट के इस ओवर में 8 रन लिए..
Jan 26, 2020 14:26 (IST)
Link Copied
राहुल का चौका
3.2 बहुत ही समय मिल रहा है इस पिच पर ...शॉट के लिए राहुल की कोई जल्दबाजी नहीं..गेंद नीची रही..और लोऑर्म पुल कर दिया राहुल ने चार रन के लिए 
Jan 26, 2020 14:24 (IST)
Link Copied
भारत को उबरना होगा..
3.0 टिम साउदी पूरे जोेश में दिखे इस ओवर में...राहुल और कोहली थोड़े सावधान की मुद्रा में..रन सिर्फ 3 ही आए 
Jan 26, 2020 14:21 (IST)
Link Copied
भारत की खराब शुरुआत
रोहित का विकेट जल्द ही गिर गया..पहले ही ओवर में 2 चौके जड़ने के बाद रोहित आउट हो गए..
Jan 26, 2020 14:02 (IST)
Link Copied
कीवी पस्त, भारतीय गेंदबाज मस्त !
20. ओवर में बुमराह ने दिए 9 रन, पर गेंदबाजों ने अपना काम आसान पिच पर बेहतरीन अंजाम दिया. और कीवी बना सके कोटे में 5 विकेट पर 132 रन...
Jan 26, 2020 13:59 (IST)
Link Copied
बुमराह को मिल गया गया विकेट
19.4 रॉस टेलर को चलता किया..टेलर ने बनाए 18 रन
Jan 26, 2020 13:55 (IST)
Link Copied
19वां ओवर भी रहा बढ़िया
19.0 मोहम्मद शमी ने बेबस कर दिया रॉस टेलर को...गेंदों की लंबाई वही रख रहे हैं, जिसकी जरूरत है..कोई भटकाव नहीं..परिपक्वता का नमूना..5 रन  दिए शमी ने..आखिरी ओवर बुमराह का..
Jan 26, 2020 13:50 (IST)
Link Copied
बुम-बुम बुमराह !
18.0 सिर्फ तीन रन दिए बुमराह ने..काश विकेट मिल जाता उन्हें..आज किफायती रहे हैं..
Jan 26, 2020 13:47 (IST)
Link Copied
कैच छोड़ दिया विराट ने !
17.3 विश्वास कीजिए कि ऐसे कैच विराट दस में से 9 बार पकड़ लेंगे...शायद बचा एक मौका यही था..आसान कैच...विराट से छूट गया लांगऑन पर..!!!
Jan 26, 2020 13:47 (IST)
Link Copied
कैच छोड़ दिया विराट ने !
17.3 विश्वास कीजिए कि ऐसे कैच विराट दस में से 9 बार पकड़ लेंगे...शायद बचा एक मौका यही था..आसान कैच...विराट से छूट गया लांगऑन पर..!!!
Jan 26, 2020 13:44 (IST)
Link Copied
जडेजा ने फिर से बांध दिया
17.0 जडेजा का एक और टाइट ओवर..जब स्लॉग ओवर चल रहे हैं, तो जडेजा ने खर्च किए सिर्फ 6 रन
Jan 26, 2020 13:37 (IST)
Link Copied
सेईफर्ट के बल्ले में भी आग है!
15.3 और 4. पहले चौका..और फिर सामने छक्का दिया कीवी विकेटकीपर ने चहल को....
Jan 26, 2020 13:34 (IST)
Link Copied
जडेजा से पार नहीं पा रहे कीवी !
15.0 जडेजा के दो विकेट का भय समया गया है कीवियों में...15वें ओवर में आए सिर्फ 2 रन...कीप इट अप जडेजा !!
Jan 26, 2020 13:31 (IST)
Link Copied
बखूबी काम कर रहे हैं चहल !
13.0 बांध दिया जी चहल ने..गेंदों की लंबाई लगातार बदल रहे हैं.. फायदा मिल रहा है. और रन दिए सिर्फ 6...कीवियों पर दबाव बढ़ता हुआ...
Jan 26, 2020 13:27 (IST)
Link Copied
भारत को चौथी सफलता
12.3 विलियमसन का घुटना टेककर गेंद दो फाइन लेग के ऊपर से उड़ाने की कोशिश..ऊंचाई नहीं दे सके...लेकिन बिल्कुल सही जगह खड़े थे चहल..सीधे हाथ में...विलियमसन पवेलियन में..14 रन
Jan 26, 2020 13:16 (IST)
Link Copied
10.2. जडेजा की गेंद साधारण थी..बस कोलिन के पल्ले नहीं पड़ी..असमंजस में ढीला शॉट खेल गए...और गेंद चली गई बल्ले से लगकर जडेजा की हाथ में...कोलिन के 3 रन
Jan 26, 2020 13:11 (IST)
Link Copied
बेहतरीन बुमराह !
10.0 सिर्फ चार रन दिए बुमराह ने..और स्कोर है 2 विकेट पर 73 रन
Jan 26, 2020 13:08 (IST)
Link Copied
मुनरो भी गए!
8.4 जगह नहीं थी खेलने की..सही पोजीशन में नहीं थे मुनरो..शॉट सही कनेक्ट नहीं हुआ..और विराट ने मिडऑफ पर बेहतरीन कैच पकड़ लिया कोहली ने...26 रन हैं मुनरो के..
Jan 26, 2020 13:04 (IST)
Link Copied
दुबे की शॉर्टपिच मतलब क्राइम !
8.1 मुनरों की भुजाओं के पास पूरा समय है खोलने के लिए..चौका
Jan 26, 2020 12:58 (IST)
Link Copied
थोड़ा महंगे रहे दुबे
7.0 दुबे के लिए इस  पिच पर राह  वास्तव में आसान नहीं है..देखना होगा उनका कोटा कैसा रहता है. पहले ओवर में तो 10 रन दे दिए..
Jan 26, 2020 12:56 (IST)
Link Copied
मुनरो का छक्का !
6.3 लेग साइड पर गेंद थी..थोड़ी जगह बनाई मुनरो ने..और लांगलेग के ऊपर से हॉफ स्कूप कर दिया..क्या बात है..बेहतरीन...छक्का
Jan 26, 2020 12:55 (IST)
Link Copied
बॉलिंग में बदलाव
7.0 ओवर लेकर आए हैं शिवम दुबे..कितना असर छोड़ पाएंगे देखना होगा....नए बल्लेबाज कप्तान विलियमसन हैं..
Jan 26, 2020 12:54 (IST)
Link Copied
गप्टिल के तेवर खत्म !
5.6 पावर-प्ले की आखिरी गेंद पर गप्टिल की छक्का लगाने की कोशिश...सर्किल में ही खड़ी हो गई गेंद..मिडऑन पर सीधे विराट कोहली के हाथ में 33 रन बनाए
Jan 26, 2020 12:50 (IST)
Link Copied
शॉर्टपिच नहीं ही चलेगी!
5.3 गप्टिल ईडेन पार्क के कोने-कोने से वाकिफ हैं....शॉर्ट पिच..ताकत नहीं लगाई, सिर्फ दिशा दे दी..चौका...और चौथी पर भी चौका...
Jan 26, 2020 12:47 (IST)
Link Copied
Jan 26, 2020 12:44 (IST)
Link Copied
चहल का स्वागत चौके से
4.1 चहल आए..लेग साइड पर गेंद..और स्वीप कर दिया मुनरो ने..मैदान चोकोर हैं...फील्डिंग को लेकर विराट थोड़े भ्रमित हैं..पर चौका आ गया
Jan 26, 2020 12:42 (IST)
Link Copied
चौथा ओवर खत्म
4. 0 शमी ने दिए नौ रन.. इस ओवर भारतीयों ने दिखाया की उनकी फील्डिंग का स्तर ऊंचा हो रहा है..बेहतरीन..
Jan 26, 2020 12:40 (IST)
Link Copied
गप्टिल का बेहतरीन पुल
3.4 अक्सर शमी यही गलती करते हैं..बीच बीच में शॉर्ट पिच देते हैं...कीवी बल्लेबाजों के लिए अच्छी खुराक..शॉर्ट पिच और पुल कर दिया गप्टिल ने चार रन के लिए
Jan 26, 2020 12:38 (IST)
Link Copied
बुमराह की अच्छी शुरुआत!
3.0 सिर्फ पांच रन दिए जसप्रीत बुमराह ने..बदल कर लगाया था विराट ने...और सहज दिख रहे हैं पहले मैच के मुकाबले बुमराह
Jan 26, 2020 12:32 (IST)
Link Copied
आखिरी गेंद पर चौका खा गए शमी
0.2 पूरा ओवर बढ़िया रहा शमी का आखिरी गेंद को छोड़कर..बांध कर रख दिया मुनरो और गप्टिल को..और इस ओवर में रन दिए सिर्फ 5
Jan 26, 2020 12:24 (IST)
Link Copied
गप्टिल का छक्के पे छक्का !!
0.1 शार्दुल ठाकुर की ठीक गेंद..और मार्टिन गप्टिल का इन-साइड आउट कवर के ऊपर से छक्का...तो चौथी गेंद पर भी पुल करके छक्का...हालांकि गेंद कई कीपर के सिर के ऊपर से..
Jan 26, 2020 12:09 (IST)
Link Copied
दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं
विराट और विलियमसन दोनों ने ही पिछले मैच की इलेवन को बरकरार रखा है 
Jan 26, 2020 11:52 (IST)
Link Copied
भारत पहले गेंदबाजी करेगा
नमस्कार दोस्तों....न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला  किया है..भारत के हिस्से में आयी गेंदबाजी..और लक्ष्य का पीछा 

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हैदराबाद की जीत में ये 5 खिलाड़ी रहे हीरो, 'विजय' पाने के लिए लगा दी थी जी जान
New Zealand vs India 2nd T20I: भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से धोया, केएल राहुल का नाबाद अर्द्धशतक
RCB vs CSK LIVE Cricket Score, IPL 2024:
Next Article
RCB vs CSK, IPL 2024: चेन्नई आईपीएल से बाहर, लगातार छठी जीत दर्ज कर आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;