New Zealand vs India 5th T20I:: भारत आखिरी टी20 मैच 7 रन से जीता, न्यूजीलैंड का 5-0 से सफाया

Live Cricket Score: पारी के आखिरी ओवर में  21 रन की जरूरत थी. और ईश सोढ़ी ने दो छक्के जड़े, तो रोमांच चरम पर पहुंच गया, लेकिन आखिरी में न्यूजीलैंड टीम कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी और जीत से 8 रन दूर रह गई.

New Zealand vs India 5th T20I:: भारत आखिरी टी20 मैच 7 रन से जीता, न्यूजीलैंड का 5-0 से सफाया

NZ vs IND T20I Live Cricket Score: विराट कोहली आज के मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं

India vs New Zealand 5th T20I: मेहमान भारत ने पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में माउंट माउंगानुई भी न्यूजीलैंड को 7 रन से हराकर सीरीज में उसका सूपड़ा साफ कर दिया.  न्यूजीलैंड को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य मिला था और उसकी शुरुआत खराब हुई थी, लेकिन कीवी विकेटकीपर सेईफर्ट (50) और रॉस टेलर (53) ने बेहतरीन कोशिश से पलड़ा न्यूजीलैंड की तरफ झुका दिया था, लेकिन एक बार सेईफर्ट क्या आउट हुए कि कीवी बल्लेबाजी की बारात ही निकल गई. जसप्रीत बुमराह ने वापसी करते हुए एक के बाद एक वार किए, तो शार्दूल ठाकुर ने भी मेजबान टीम को अच्छे झटके दिए. पारी के आखिरी ओवर में  21 रन की जरूरत थी. और ईश सोढ़ी ने दो छक्के जड़े, तो रोमांच चरम पर पहुंच गया, लेकिन आखिरी में न्यूजीलैंड टीम कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी और जीत से 8 रन दूर रह गई. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 164 रन का लक्ष्य रखा. इस मुकाबले में युवाओं को मौका देने की नीति के तहत कप्तान विराट कोहली ने इस अहम मुकाबले से हटने का फैसला किया. मैनेजमेंट ने संजू सैमसन को इलेवन में बरकरार रखा. चलिए दोनों टीमों की इलेवन पर नजर दौड़ा लीजिए:

SCORE BOARD

COMMENTARY

SEE MATCH GRAPHICS

न्यूजीलैंड:  टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टिम सेईफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, टॉम ब्रूस, डेरेल मिशेल, मिशेल सैंटनर, स्कॉट कगलेइन, ईश सोढ़ी और हामिश बेनेट 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह 

VIDEO: पिंक बॉल बनने की कहानी, स्पेशल स्टोरी. 




Feb 02, 2020 16:10 (IST)
कीवियों का हो गया 5-0 से सफाया
20.0 वें ओवर में ठाकुर के कोशिश तो अच्छी की सोढ़ी ने..दो छक्के भी लगाए...उम्मीद बढ़ी..लेकिन आखिर में 8 रन दूर रह गए...और हो गई 7 रन से हार..भारत का सीरीज पर 5-0 से कब्जा..ऐतिहासिक जीत
Feb 02, 2020 16:01 (IST)
बुमराह को तीसरी सफलता !
18.2 कीवी कप्तान टिम साउदी को बोल्ड कर दिया..एक विकेट जीत से दूर है भारत...
Feb 02, 2020 15:57 (IST)
बेहतरीन रहा 18वां ओवर
ठाकुर को 2 विकेट भी मिले और रन भी 7 दिए...आखिरी 12 गेंदोें पर 24 रन बनाने होंगे न्यूजीलैंड को
Feb 02, 2020 15:54 (IST)
टेलर भी लौट गए !
17.1 सैनी की बाहर जाती गेंद पर दूर से खेलने की कोशिश..गेंद ने बल्ला चूमा और सीधे केएल राहुल के हाथ में...न्यूजीलैंड की किस्मत में लगता है जीत नहीं है
Feb 02, 2020 15:50 (IST)
ठाकुर को विकेट पर विकेट !
16.5 कगलेईन ने पुल किया..लेकिन लपके गए डीप स्कवॉयर लेग पर ..खाता नहीं खोल सके..कीवियों को संकट में डाल गए...18 पर 31 चाहिए 
Feb 02, 2020 15:48 (IST)
ठाकुर ने काम कर दिया !
16.3 सैंटनर फंस गए ठाकुर की स्लोर में...टॉप ऐज लेकर खड़ी हो गई...और मनीष पांडे ने लपक लिया...
Feb 02, 2020 15:42 (IST)
बढ़िया ओवर निकाला चहल ने
16.0 वें ओवर में सिर्फ 7 रन दिए युजवेंद्र ने...आजादी नहीं दी ज्यादा..25 में 35 चाहिए न्यूजीलैंड को
Feb 02, 2020 15:37 (IST)
न्यूजीलैंड 15 ओवर बाद 5 पर 122 रन
यहां से आखिरी 30 गेंदोें पर न्यूजीलैंड को चाहिए जीत के लिए 42 रन....आसान होने नहीं जा रहा है...5 विकेट गिर चुके हैं 
Feb 02, 2020 15:33 (IST)
बुमराह का कोई तोड़ नहीं !
13.6 लगातार कोशिशें वार करने की..और ओवर की आखिरी स्लोअर यॉर्कर पर कामयाबी मिल ही गई...डेरेल मिशेल ओपन हुए, तो फंस गए..बोल्ड हो गए...2 रन बना सके...बूम-बूम बुमराह !
Feb 02, 2020 15:25 (IST)
भारत को चौथी सफलता
12.4 नवदीप सैनी ने सईफर्ट को आउट तो कर दिया, अपना काम बखूबी कर गए कीवी विकेटकीपर ..30 गेंदों में 50 रन बनाकर
Feb 02, 2020 15:19 (IST)
बुमराह ने करायी वापसी
12.0 वें ओवर में सिर्फ 5 रन बना सके कीवी...यहां से चाहिए जीत के लिए  48 गेंदों पर 51 रन
Feb 02, 2020 15:14 (IST)
चहल पर भी निकला गुस्सा !
11.0 वें ओवर में चहल के ओवर में 15 रन बनाए...ये 10 और 11वां ओवर भारत को बहुत भारी पड़ सकता है..
Feb 02, 2020 15:10 (IST)
दुबे को मिला जिंदगी भार का दर्द !
10.0 वें ओवर से दुबे कब उबरेंगे....34 रन...जी हां पूरे 34 रन एक ही ओवर में दे दिए दुबे ने....
Feb 02, 2020 15:07 (IST)
दुबे की दुर्दशा होती हुई!
दसवें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर छक्के और तीसरी पर चौका...
Feb 02, 2020 15:05 (IST)
सईफर्ट का छक्के पे छक्का !
9.1 सेईफर्ट का कदमों का इस्तेमाल...शिवम दुबे को पहली और दूसरी दोनों गेंदों पर छक्का...दूसरी पर पुल
Feb 02, 2020 15:04 (IST)
थोड़ा महंगा ओवर
9.0वें ओवर में चहल ने नौ रन ही  दिए...अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं कीवी विकेटकीपर सेईफर्ट 
Feb 02, 2020 14:54 (IST)
बांधा है चहल ने
7.0 चहल ने मानों कह दिया कि आसान नहीं होगा रन निकालना...3 रन दिए इस लेग स्पिर ने सिर्फ
Feb 02, 2020 14:53 (IST)
चहल आ गए..चहल आ गए !~
नया ओवर युजवेंद्र चहल को...क्या चहकाएंगे...पिच के धीमपन का फायदा उठाएंगे...चलिए देखते हैं..
Feb 02, 2020 14:51 (IST)
रॉस टेलर के दो चौके
6.0 सामने रॉस टेलर हों, तो फिर समझदारी से काम लेना होगा..बहक नवदीप..कीमत चुकायी दो चौकों के रूप में ..और रन दे दिए 9
Feb 02, 2020 14:45 (IST)
शार्दूल का महंगा ओवर
5.0 दस रन दिए इसमें शार्दुल ने..खराब शुरुआत..पर ऐसा होता है...कोई चौंकाने वाली बात नहीं..यहां कभी भी कुछ भी हो सकता है..!
Feb 02, 2020 14:41 (IST)
फिर गेंदबाजी में बदलाव
6.0 वां ओवर लेकर आए हैं शार्दूल ठाकुर लेकर आए हैं..
Feb 02, 2020 14:37 (IST)
तीसरी सफलता जल्द मिल गई भारत को
3.2 टॉम ब्रूस रन आउट हो गए..और न्यूजीलैंड पर मुसीबतें ही मुसीबतें....हाथ से रन लेने की कोशिश...पर संजू का सोच समझकर थ्रो..राहुल की चुस्ती..और ब्रूस को तो खाता खोलना भी नसीब नहीं हुआ..
Feb 02, 2020 14:34 (IST)
गेंदबाजी में बदलाव
नवदीप सैनी आ गए हैं चौथा ओवर लेकर..रोहित शर्मा की कप्तानी में बहुत ही समझ और परिपक्वता
Feb 02, 2020 14:32 (IST)
भारत को दूसरी कामयाबी !
2.3 जगह बनाने के लिए यह पिच है..लेकिन गेंद नीची हो और सीधी भी..तो दिक्कत हो सकती है..और हो गई कोलिन मुनरो को..बोल्ड हो गए...बैकफुट पर खेलने की कोशिश में...15 रन...सुंदर को पहली सफलता 
Feb 02, 2020 14:29 (IST)
बुमराह का मेडन विकेट
2.0 क्या बात..क्या बात..क्या बात...बुमराह अब टेस्ट सीरीज से पहले ट्रेलर दिखा रहे हैं कीवियों को...!
Feb 02, 2020 14:27 (IST)
बुमराह ने दिया झटका!
1.3 जब ऐसी पिच पर यह हाल है, तो तेज पिच पर बुमराह क्या हाल करेंगे..ऊपर की ओर चढ़ती हुई गेंद गप्टिल के पैड पर लगी..फ्लिक करने में चूके...और अंपायर ने सीधे उंगली उठा दी..एलबीडब्ल्यू 2 रन बनाए.
Feb 02, 2020 14:22 (IST)
सुंदर रहे सुंदर !
1.00 पहले ओवर में वॉशिंगटन ने दिए सिर्फ 7 रन...धीमापन सुदंर के लिए फायदमंद है...अगला ओवर लेकर आए हैं जसप्रीत बुमराह..
Feb 02, 2020 14:21 (IST)
रोहित की तुरुप चाल !
पहला ओवर वॉशिंगटन सुंदर को..पिच यही तो कह रही है..! मुनरो और गप्टिल क्रीज पर हैं...बच पाएंगे सुंदर से..
Feb 02, 2020 14:10 (IST)
164 रन बनाने होंगे न्यूजीलैंड को जीत का स्वाद चखने को
20.0 आखिरी के ओवर में पांडे के प्रहारों से भारत ने 15 रन बटोर लिए..और कौन जानता है कि ये मैच में बहुत ही अहम साबित हों..सीरीज 5-0 करने के लिहाज से..
Feb 02, 2020 14:04 (IST)
आखिरी ओवर
टिम साउदी आए हैं लेकर..और दूसरी गेंद पर मनीष पांडे ने छ्क्का भी जड़ डाला है..
Feb 02, 2020 14:03 (IST)
स्लॉग ओवर में फंस रहे हैं भारतीय !
18.5 शिवम दुबे 5 रन बनाकर लौट गए..रन नहीं निकल रहे..बॉल टाइम नहीं हो रही..क्या पिच धीमी हो रही है..ऐसा है, तो कीवियों के लिए भी चिंता की बात...चहल के लिए खुशी की
Feb 02, 2020 14:00 (IST)
चौका आया !
18.4 शिवम दुबे का एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से चौका
Feb 02, 2020 13:57 (IST)
18वें ओवर में बात नहीं बनी !
18.0 वें ओवर में सिर्फ तीन रन आए...जी हां तीन रन...श्रेयस अय्यर को रोक दिया बेनेट ने..
Feb 02, 2020 13:52 (IST)
9 रन आए इस ओवर में
17.0 वें ओवर में सोढ़ी ने 9 रन खर्च किए..18 गेंद बाकी बची हैं मुकाबले में..
Feb 02, 2020 13:50 (IST)
रोहित चले गए बाहर !
घबराइए मत...आउट नहीं हुए हैं...मांसपेशियों में खिंचाव...रनर नहीं ले सकते..वापस जाना होगा...शिवम दुबे पिच पर पहुंचते हुए..
Feb 02, 2020 13:49 (IST)
रोहित के इस छक्के के क्या कहने
16.2 अंटे पर गेंद मिलेगी, तो आसमान में जाएगी..सोढ़ी ने दी रोहित के जोन में..और घुटना टेककर टांग दिया मिडविकेट के ऊपर से छह रन...
Feb 02, 2020 13:42 (IST)
अच्छा महंग ओवर
16.0 इस ओवर में 14 रन आए ...यहां से गति पकड़ी है भारत ने..
Feb 02, 2020 13:40 (IST)
अच्छा ओवर आता हुआ भारत के लिए
15.3 सही पोजीशन में भी नहीं थे..पर श्रेयस अय्यर पास समय बहुत था..और स्कवॉयर लेग पर साउदी को छक्का जड़ दिया अय्यर ने
Feb 02, 2020 13:37 (IST)
श्रेयस के तेवर शुरू
15.0 आखिरी गेंद पर इन-साइड-आउट छ्क्का...लॉन्गऑफ के ऊपर से..ओवर में 11 रन बटोर लिए भारत ने 
Feb 02, 2020 13:33 (IST)
हाशिम रन बैन करते दिख रहे !
14.0 वें ओवर में हाशिम बेनेट ने सिर्फ 2 रन दिए...भारतीयों को खुलना होगा..
Feb 02, 2020 13:29 (IST)
यह ओवर न्यूजीलैंड के नाम!
13.0वें ओवर में सैंटरन की तारीफ करनी होगी..सिर्फ 3 रन खर्च किए इस लेफ्टी स्पिनर ने..
Feb 02, 2020 13:22 (IST)
हामिश आए, विकेट लाए.
11.3 केएल राहुल लौट गए..अर्द्धशतक से चूक गए!
Feb 02, 2020 13:21 (IST)
फिर से हामिश
11.1 फिर से आए हैं हामिश...इस पिच पर चतुराई दिखानी होगी..नहीं दिखाएं, तो कीमत चुकाएंगे. 
Feb 02, 2020 13:17 (IST)
रोहित दूसरे गीयर में !
10.1 सोढ़ी की फ्लाइट...अच्छी फ्लाइट..मानो आ रोहित मुझे मार..और रोहित ने टांग दी गेंद लांगऑफ के ऊपर से...छक्का...
Feb 02, 2020 13:14 (IST)
छोटी गेंद फेंकना पाप है यहां !
9.4 बहुत समय है रोहित के पास मिडविकेट के ऊपर से पहुंचाने के लिए..और पहुंचा दी...छक्का...
Feb 02, 2020 13:11 (IST)
जगह मिलेगी, रोहित नहीं छोड़ेंगे !
8.4 सोढ़ी की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर..काफी जगह दे दी प्वाइंट के ऊपर से उड़ाने के  लिए रोहित को..पूरा दंड मिला चार रन के रूप में 
Feb 02, 2020 13:10 (IST)
सैंटनर कुछ शांति पैदा की!
8.0 वें ओवर में मिशेल सैंटर का पदार्पण...सिर्फ 7 रन दिए कीवी लेफ्ट आर्म स्पिर ने..दोनों छोर से स्पिनर हैं अब 
Feb 02, 2020 13:03 (IST)
ईश सोढ़ी आ गए !
सातवां ओवर ईस सोढ़ी लेकर आए हैं...लेग स्पिनर की राह में चुनौतियां ही चुनौतियां..
Feb 02, 2020 13:03 (IST)
ईश सोढ़ी आ गए !
सातवां ओवर ईस सोढ़ी लेकर आए हैं...लेग स्पिनर की राह में चुनौतियां ही चुनौतियां..
Feb 02, 2020 12:59 (IST)
इस पिच पर कंधा नहीं ही चलेगा!
5.1 कोई कगलेइन को बताओ यहां शॉर्ट पिच नहीं ही चलेगी...अपराध है..अपराध किया, तो राहुल ने हुक करके सीधा स्कवॉयर लेग के ऊपर से पहुंचा दिया छह रन के लिए..
Feb 02, 2020 12:57 (IST)
रोहित भी लय पकड़ने लगे
4.6 रोहित के इस फ्लिक के क्या कहने....गेंद पैरों पर मिलेगी, तो दंड भी पूरा मिलेगा...चौका स्कवॉयर लेग से...ओवर में आए  10 रन...और भारत 5 में 1 पर 44 रन..
Feb 02, 2020 12:53 (IST)
गेंदबाजी में बदलाव
पांचवां ओवर लेकर आए हामिश बेनेट..क्या कीवियों को विकेट मिलेगा..?
Feb 02, 2020 12:52 (IST)
बाई से चौका आ गया !
4.0 कगेलेइन का ओवर आखिरी गेंद को छोड़ दें तो सही जा रहा था..वाइड..चौका भी और रन भी..कुल ओवर में आए 9
Feb 02, 2020 12:44 (IST)
केएल राहुल के लगातार दो चौके..
2.3 दिशा देने के लिए राहुल के पास इस पिच पर बहुत ही ज्यादा समय है...प्वाइंट के दायीं तरफ से निकाल दिया..चौका और चौथी गेंद पर भी चौका..
Feb 02, 2020 12:42 (IST)
केएल राहुल पर असर नहीं !
2.1 साउदी के तीसरे ओवर का स्वागत डीप एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का जड़कर किया है राहुल ने 
Feb 02, 2020 12:41 (IST)
संजू का दुर्भाग्य जारी!
1.3 कगलेइन की यह गेंद ऊपर थी..हॉफ वॉली..संजू सैमसन ने ड्राइव करने की कोशिश की..जमीन पर नहीं रख सके शॉट..गेंद सीधी कवर के हाथ में चली गई..और संजू बना सके सिर्फ 2 रन...
Feb 02, 2020 12:35 (IST)
पिच बढ़िया दिख रही है
1.0 गेंद बल्ले पर आ रही है..साउदी साधारण दिख रहे हैं..और भारत ने इस ओवर में बटोर लिए हैं 8 रन
Feb 02, 2020 12:33 (IST)
राहुल शुरुआत से ही रंग में !
0.2 साउदी ने कट जड़ते हुए चौका जड़ डाला...संजू सैमसन के साथ पारी शुरू करने उतरे हैं...पहला ओवर चल रहा है..
Feb 02, 2020 12:04 (IST)
रोहित हैं आज कप्तान !
नमस्कार..आपका बहुत बहुत स्वागत है..आज रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं...भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है.