NZ vs IND: ट‍िम सीफर्ट बोले, जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर शॉट मारना बेहद मुश्‍क‍िल..

New Zealand vs India, 2nd T20: भारत ने रविवार को ऑकलैंड में दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई. बुमराह ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया.

NZ vs IND: ट‍िम सीफर्ट बोले, जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर शॉट मारना बेहद मुश्‍क‍िल..

ऑकलैंड के दूसरे टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 21 रन देकर एक व‍िकेट ल‍िया

खास बातें

  • सीफर्ट बोले, बुमराह गेंदों में काफी बदलाव करते हैं
  • गेंदों की व‍िव‍िधता के कारण उसे खेलना है मुश्‍क‍िल
  • दूसरे मैच में बुमराह ने 21 रन देकर ल‍िया एक व‍िकेट
हैमिल्टन:

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट (Tim Seifert) ने कहा है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की विविधतापूर्ण गेंदबाजी को समझना मुश्किल है और उनकी टीम को अगर टी20 सीरीज में यद‍ि वापसी करनी है तो उसे भारत से सीखना होगा कि परिस्थितियों से कैसे सामंजस्य बिठाया जाता है. भारत ने रविवार को ऑकलैंड में दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच (New Zealand vs India, 2nd T20) में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई. बुमराह ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया. सीफर्ट ने कहा, ‘यहां तक कि पहले मैच में भी बुमराह ने धीमी गेंदे की.अमूमन डेथ ओवरों में गेंदबाज सीधी लाइन पर गेंद करता है. इसके अलावा यॉर्कर करता है. वह अपनी गेंदों में काफी बदलाव करता है और उसे खेलना मुश्किल है.'

NZ vs IND:  रवींद्र जडेजा और संजय मांजरेकर फ‍िर आमने-सामने, ट्व‍िटर पर क‍िए मजाक‍िया ट्वीट..

इस मैच में 26 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘गेंद काफी रुककर आ रही थी जिससे मुश्किलें बढ़ीं. इसलिए एक बल्लेबाज के रूप में आपको कुछ अवसरों पर विकेटों से हटकर यह देखना होता कि क्या गेंद सीधी लाइन पर आ रही है. मैं विकेटों पर खड़ा रहने के बजाय कुछ अलग करने में विश्वास करता हूं.'उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भारतीय बल्लेबाजों से सीखना चाहिए कि परिस्थितियों से जल्द से जल्द कैसे तालमेल बिठाया जाता है. सीफर्ट (Tim Seifert) ने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया कि कैसे गेंद की लाइन में आकर सही टाइमिंग से उसे खेलना है. धीमे विकेट पर आपको इस तरह का खेल दिखाना होता है. उनकी (गेंदबाजों) लाइन बिगाड़ने की कोशिश करो, अच्छी गेंद पर भी शॉट लगाने के लिये सही स्थिति में आओ. टी20 क्रिकेट में यह महत्वपूर्ण होता है. भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा अच्छी तरह से किया.'सीफर्ट ने कहा कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय बल्लेबाज उन पर पूरी तरह हावी रहे. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो पहले मैच में उनका स्कोर एक विकेट पर 110 था और उनके पास विकेट बचे थे. हमने पहले मैच में खराब गेंदबाजी नहीं की थी. दूसरे मैच में हम केवल 130 रन ही बना पाए और ईडन पार्क पर इस स्कोर का बचाव करना मुश्किल था.'


सीफर्ट ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य 170 रन तक पहुंचना था लेकिन जब केवल 130 रन बने तो ईडन पार्क पर एक मजबूत टीम के खिलाफ इसका बचाव करना मुश्किल हो गया. हमारे स्पिनरों ने हालांकि अच्छा प्रदर्शन किया पर अच्छी गेंदों पर चौके लगे.' न्यूजीलैंड की टीम अब भी सीरीज में वापसी करने के प्रति आश्वस्त है. तीसरा मैच बुधवार को यहां खेला जाएगा जबकि अगले दो मैच वेलिंगटन और माउंट मौनगानुई में होंगे. सीफर्ट ने कहा कि उनकी टीम 2019 की सीरीज की पुनरावृत्ति करना चाहेगी जब न्यूजीलैंड ने वापसी करके तीन मैचों की सीरीज -1 से जीती थी. उन्होंने कहा, ‘हमने दो मैच गंवा दिये लेकिन हम बुरा नहीं खेले. हमने निश्चित तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखाया लेकिन भारत बहुत अच्छा खेला. अगर हम बुधवार को सीरीज गंवा देते हैं तो यही सब कुछ समाप्त नहीं हो जाएगा. लेकिन अगर हम वहां जीत दर्ज करते हैं तो फिर चीजों को आगे लेकर जा सकते हैं.' सीफर्ट ने कहा, ‘हमने पिछली बार 2-1 से सीरीज जीती थी इसलिए हमें इसे तीन मैचों की सीरीज की तरह लेना होगा लेकिन हमें यह दिमाग में रखना होगा कि पहले दो मैच हर हाल में जीतने हैं.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)