NZ vs IND: टेस्‍ट सीरीज से पहले न्‍यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्‍ट ने व‍िराट कोहली को दे डाली चेतावनी...

Trent Boult: छह सप्ताह तक टीम से बाहर रहने के बाद वापसी करने वाले बाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज बोल्‍ट ने शुरुआती टेस्ट से पहले अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया. पहले टेस्ट के लिए यहां पहुंचने के बाद उन्होंने भारतीय कप्तान को चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘जब भी मैं खेलता हूं तो मेरी कोशिश उनके (कोहली) जैसे बल्लेबाज को आउट कर खुद को साबित करने की होती है. मैं उनको आउट करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.

NZ vs IND: टेस्‍ट सीरीज से पहले न्‍यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्‍ट ने व‍िराट कोहली को दे डाली चेतावनी...

खास बातें

  • कहा-कोश‍िश सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज को आउट करने की होती है
  • मैं व‍िराट को आउट करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं
  • वेल‍िंगटन का व‍िकेट तेज गेंदबाजों के ल‍िए होगा मददगार
वेल‍िंगटन:

NZ vs IND: टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के बाद अब बारी दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज की है. भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच दो टेस्‍ट की सीरीज का पहला मुकाबला (New Zealand vs India, 1st Test)21 फरवरी से वेल‍िंगटन में खेला जाएगा. टेस्‍ट सीरीज के पहले न्‍यूजीलैंड (New Zealand Team)के ल‍िए अच्‍छी खबर हैं क‍ि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट (Trent Boult)चोट से उबर चुके हैं और टेस्‍ट मैचों में खेलने के ल‍िए तैयार हैं. टेस्‍ट सीरीज के पहले 'माइंड गेम' खेलते हुए ट्रेंट बोल्‍ट ने टीम इंड‍िया के कप्‍तान व‍िराट कोहली (Virat Kohli) के ल‍िए चेतावनी जारी कर दी है. बोल्‍ट टेस्‍ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट चटकाकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को यादगार बनाना चाहते है. भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारत ने 5-0 के अंतर से क्‍लीन स्‍वीप क‍िया था, लेक‍िन न्‍यूजीलैंड ने इसके बाद तीन वनडे की सीरीज में 3-0 की एकतरफा जीत दर्ज करके एक तरह से ह‍िसाब बराबर कर द‍िया था.

Sachin Tendulkar से जुड़ा यह लम्‍हा बना 'लॉरेस बेस्‍ट स्‍पोर्ट‍िंग मूमेंट इन द लास्‍ट 20 ईयर्स'
 
गौरतलब है क‍ि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में बोल्‍ट का हाथ फ्रैक्चर हो गया था जिसके कारण वह भारत (Indian Team) के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में न्‍यूजीलैंड टीम से बाहर थे. छह सप्ताह तक टीम से बाहर रहने के बाद वापसी करने वाले बाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज बोल्‍ट ने शुरुआती टेस्ट से पहले अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया. पहले टेस्ट के लिए यहां पहुंचने के बाद उन्होंने भारतीय कप्तान को चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘जब भी मैं खेलता हूं तो मेरी कोशिश उनके (कोहली) जैसे बल्लेबाज को आउट कर खुद को साबित करने की होती है. मैं उनको आउट करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. लेकिन वह कमाल के खिलाड़ी हैं, सबको पता है कि वह महान खिलाड़ी हैं.'

न्यूजीलैंड को पिछली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से हराया था और उनके लिए भारत भी कठिन चुनौती पेश करेगा. बोल्ट ने कहा, ‘भारत मजबूत टीम हैं और आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की तालिका में शीर्ष पर हैं. वे इस बात को लेकर स्पष्ट हैं कि उन्हें कैसे खेल खेलना है. ऑस्ट्रेलिया में हमारे लिए मुश्किल समय था. यह देखकर अच्छा लग रहा है कि हम वापसी कर रहे है.' यहां बेसिन रिजर्व मैदान की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, जहां बोल्ट भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते है. न्यूजीलैंड के लिए 65 टेस्ट में 256 विकेट लेने वाले 30 साल के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं अच्छे विकेट के हिसाब से तैयारी कर रहा हूं. आमतौर पर यहां कि पिच अच्छी होती है और मैच आखिर (पांच दिन) तक चलता है. मुझे यहां खेलना पसंद है. मैं मैच शुरू होने का इंतजार कर रहा हूं.' बोल्ट ने कहा कि टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत से 0-5 से हारना निराशाजनक था लेकिन टीम ने वनडे सीीरज में वापसी की और 3-0 से जीत दर्ज की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि जो हुआ सो हुआ. मैं पिछले छह सप्ताह को पीछे छोड़ चुका हूं और वह करने की कोशिश कर रहा हूं जिस पर मेरा नियंत्रण है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: 15 साल की लड़की ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)