सगाई के एक साल पूरे होने पर मैक्सवेल ने मंगेतर विनी रमन के साथ तस्वीर शेयर की, जेम्स नीशम ने यूं किया ट्रोल

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने एक साल पहले भारतीय मूल की विनी रमन (Vini Raman) से सगाई की थी. अब सगाई के एक साल के बाद मैक्सवेल ने सोशल मीडिया पर अपनी मंगेतर के साथ तस्वीर शेयर की है जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है

सगाई के एक साल पूरे होने पर मैक्सवेल ने मंगेतर विनी रमन के साथ तस्वीर शेयर की, जेम्स नीशम ने यूं किया ट्रोल

सगाई के एक साल पूरे होने पर मैक्सवेल ने मंगेतर विनी रमन के साथ तस्वीर शेयर की, जेम्स नीशम ने यूं किया ट्रोल

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने एक साल पहले भारतीय मूल की विनी रमन (Vini Raman) से सगाई की थी. अब सगाई के एक साल के बाद मैक्सवेल ने सोशल मीडिया पर अपनी मंगेतर के साथ तस्वीर शेयर की है जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. मैक्सवेल के द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर पर न्यूजीलैंड ऑलराउंडर जेम्स नीशम (Jimmy Neesham) ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को ट्रोल किया है. बता दें कि नीशम अपने ट्वीट के जरिए फैन्स का मनोरंजन करते रहते हैं. दरअसल मैक्सवल ने अपनी मंगेतर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, एक साल पहले मैंने यह कदम उठाया था, अब मैं आपके साथ बूढ़ा और आलसी होने का इंतजार नहीं कर सकता हूं.'

इंग्लैंड क्रिकेटर को ऑक्शन में नहीं मिली मोटी रकम, तो गर्लफ्रेंड ने कहा- तुम गेंदबाज क्यों नहीं हो '

मैक्सवेल को इस ट्वीट के बाद मंगेतर ने भी कमेंट कर अपना रिएक्शन दिया है लेकिन नीशम के कमेंट ने फैन्स का दिल जीत लिया है. सबसे पहले नीशम ने ही कमेंट किया और टांग खिंचाई करते हुए लिखा, 'अब तक तुम बूढ़े नहीं हुए हो और आलसी..?' दरसअल नीशम ने मैक्सवेल को ट्रोल करते हुए यह याद दिलाया है कि तुम बूढ़े हो चूके हो. वहीं मैक्सवेल की मंगेकर विनी ने भी इस तस्वीर पर लिखा, 'तुम वास्तव में उतने बुरे नहीं हो मैक्सी.. लव यू'


आईपीएल ऑक्शन में एक बार फिर मैक्सवेल की लॉटरी लगी है. आरसीबी ने ऑक्शन के दौरान उन्हें 14.25 करोड़ में खरीदा है. बता दें कि ऑक्शन से पहले किंग्स इलेवन पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था.  ऑक्शन के दौरान सीएसके और आरसीबी के बीच उन्हें खरीदने की होड़ मची थी, आखिर में कोहली की टीम ने मैक्सवेल को खरीदने में बाजी मारी.

2.2 करोड़ रूपये में बिकने के बाद IPL नहीं खेलेंगे स्टीव स्मिथ, पूर्व कप्तान का हैरत भरा बयान

i69aiqjo

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के ऑक्शन में मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने 10.75 करोड़ में खरीदा था लेकिन पिछला सीजन बेहद ही खराब साबित हुआ था. दुबई में खेले गए आईपीएल में मैक्सवेल एक भी छक्का नहीं जड़ पाए थे. आईपीएल में खराब फॉर्म के बाद भी मैक्सवेल को ऑक्शन के दौरान मोटी रकम मिली है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.