यह ख़बर 11 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अपने संन्यास पर सिर्फ सचिन ही फैसला कर सकते हैं : जयसूर्या

खास बातें

  • श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने कहा कि सीनियर भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला स्वयं करने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए।
मुंबई:

श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या ने कहा कि सीनियर भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को टेस्ट प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला स्वयं करने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए।

जयसूर्या ने कहा, यह व्यक्तिगत फैसला है। सचिन को इस पर फैसला करना चाहिए। कोई और फैसला नहीं कर सकता। भारत में लोगों के काफी नजरिये हैं। मुझे लगता है कि हमें उन्हें मौका देना चाहिए। यह उन पर निर्भर करता है। यह उनके शरीर और दिमाग पर निर्भर करता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अब श्रीलंका क्रिकेट के राष्ट्रीय चयनकर्ता और पूर्व सलामी बल्लेबाज जयसूर्या ने कहा कि तेंदुलकर पर्याप्त अनुभवी हैं। उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर वह काफी दबाव से गुजर रहे होंगे। वह अनुभवी हैं और जज्बे वाले व्यक्ति हैं। वह फैसला करेंगे। तेंदुलकर ने पिछले साल दिसंबर में एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।