Pak vs Sl 1s Test: बारिश की मार श्रीलंका-पाकिस्तान टेस्ट पर जारी, तीसरे दिन हुआ करीब छह ओवर का ही खेल

Pak vs Sl 1s Test: बारिश की मार श्रीलंका-पाकिस्तान टेस्ट पर जारी, तीसरे दिन हुआ करीब छह ओवर का ही खेल

रावलिपंडी स्टेडियम की तीसरे दिन की तस्वीर से आप समझ सकते हैं कि हालात कितने ज्यादा खराब रहे

रावलपिंडी:

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यहां के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भी बारिश से प्रभावित रहा और सिर्फ 5.2 ओवरों का ही खेल हो सका. दूसरे दिन भी बारिश और खराब रौशनी के कारण सिर्फ 18.2 ओवरों का खेल हो सका था. तीसरे दिन स्थिति और खराब हो गई. सटम्प्स की घोषणा तक श्रीलंका का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 282 रन है.

यह भी पढ़ें:  Mitchell Starc दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को ड्राइविंग सीट पर लेकर आए

बारिश के कारण पहले ही मैच देर से शुरू हुआ था. जैसे तैसे बारिश रुकने के बाद मैच शुरू हुआ और फिर खराब रोशनी ने दिन का खेल पूरा नहीं होने दिया. श्रीलंका ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 263 रनों पर की थी. वह 5.2 ओवरों में सिर्फ 19 रन ही बना पाई.


यह भी पढ़ें: कुल 332 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे आईपीएल नीलामी में, केवल रॉबिन उथप्पा ही दिखा सके ऐसी हिम्मत

धनंजय डी सिल्वा ने अपने दूसरे दिन के स्कोर में 14 रनों का इजाफा किया और दिन का खेल खत्म होने की घोषणा तक 87 रन बना लिए हैं. कुशल परेरा उनके साथ छह रन बनाकर नाबाद हैं.

VIDEO: पिंक बॉल बनने की कहानी, स्पेशल स्टोरी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

धनंजय ने अभी तक 151 गेंदों का सामना किया है और 13 चौके मारे हैं.