पाक कोच मिकी ऑर्थर ने खिलाड़ियों के बारे में दिया यह 'बड़ा बयान'

पाक कोच मिकी ऑर्थर  ने खिलाड़ियों के बारे में दिया यह 'बड़ा बयान'

Asia cup 2018: पाक कोच मिकी ऑर्थर

खास बातें

  • खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी-ऑर्थर
  • 'प्रदर्शन खिलाड़ियों को अच्छी सीख देगा'
  • बल्लेबाज अपने खेल में सुधार करने में नाकाम
दुबई:

एशिया कप में भारतीय टीम के खिलाफ मिली दूसरी हार  (मैच रिपोर्ट) से निराश पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने कहा कि उनकी टीम का आत्मविश्वास अधर में है.आर्थर ने यह भी कहा कि भारत के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में भी पाकिस्तान की बल्लेबाजी सुधार करने में असफल रही.  भारत ने रविवार रात को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में नौ विकेट से जीत हासिल की.

कोच आर्थर ने जहां इस हार के लिए टीम की कमजोर बल्लेबाजी और आत्मविश्वास की कमी को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि इससे टीम के खिलाड़ियों को सीख मिलेगा और वे भविष्य में बेहतर कर पाने में सक्षम होंगे.

यह भी पढ़ें: Asia Cup, AFG vs BAN: रोमांचक मैच में बांग्लादेश की अफगानिस्तान पर 3 रन से जीत​


आर्थर ने कहा कि इस समय पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास अधर में है. क्रिकेट आत्मविश्वास का खेल है. ड्रेसिंग रूम में वे अपने आत्मविश्वास को मजबूत करने में असफल हैं. हालांकि, यह हार हमें हमारी स्थिति को बता पाने में मदद करेगी.

VIDEO: रवींद्र जडेजा की शानदार  वापसी पर एनटीडीवी के क्रिकेट विशेषज्ञ के विचार सुनिए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मिकी ऑर्थर ने कहा कि  इससे भविष्य में खिलाड़ियों को और भी बेहतर और मजबूत होने में मदद मिलेगी.