अनुंबध के उल्लंघन के मामले में पीसीबी ने उमर अकमल पर लगाया तीन मैचों के लिए प्रतिबंध

पीसीबी ने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष नज्म सेठी ने जांच समिति की सिफारिशों की समीक्षा की जिसमें उन्हें केन्द्रीय अनुबंध की धारा 2.2.5, 4.1 तथा 4.4 के तहत दोषी पाया गया था.

अनुंबध के उल्लंघन के मामले में पीसीबी ने उमर अकमल पर लगाया तीन मैचों के लिए प्रतिबंध

उमर अकमल ( फाइल फोटो)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आज विवादित क्रिकेटर उमर अकमल पर केंद्रीय अनुबंध के उल्लंघन के आरोप में तीन मैचों के प्रतिबंध के साथ दस लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. पीसीबी ने कहा कि बोर्ड के अध्यक्ष नज्म सेठी ने जांच समिति की सिफारिशों की समीक्षा की जिसमें उन्हें केन्द्रीय अनुबंध की धारा 2.2.5, 4.1 तथा 4.4 के तहत दोषी पाया गया था.

उमर अकमल ने पीसीबी के कारण बताओ नोटिस का यह दिया जवाब

प्रतिबंध और जुर्माना के अलावा अकमल को दो माह तक किसी विदेशी लीग में खेलने के लिये जरूरी अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नहीं दिया जायेगा.

दो माह तक निजी लीग में खेलने से लगी प्रतिबंध के कारण वह दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के टी-20 लीग में नहीं खेल पायेंगे.  अकमल पर यह प्रतिबंध नेशनल क्रिकेट अकादमी में कोच मिकी अर्थर से उलझने और मीडिया में कोच पर आरोप लगाने के कारण लगा है.

इनपुट : भाषा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com