पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़: दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें तैयार

पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़: दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमें तैयार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज़ का दूसरा टेस्ट गुरुवार से दुबई में खेला जाएगा। पाकिस्तान के लिए मैच से पहले अच्छी खबर है कि यासिर शाह मैच खेलने के लिए फिट हैं। पीठ में तकलीफ़ की वजह से यासिर पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे। पिछले 12 महीने में यासिर ने 10 टेस्ट खेलते हुए 61 विकेट लिए हैं। यासिर की वजह से ही पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका पर जीत हासिल की थी।

पाक को यासिर की वापसी से उम्मीद
पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने कहा, 'यासिर चोट से वापसी कर रहे हैं और बिना किसी परेशानी के उन्होंने नेट्स में गेंदबाजी की है जो पाकिस्तान के लिए अच्छा है। पहले टेस्ट में यासिर के नहीं होने से हमें काफी नुकसान हुआ, अब उनके आने से हमारी स्पिन गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी।'

सीरीज़ के पहले टेस्ट में पाकिस्तान हारते-हारते बचा। टीम के बल्लेबाज दूसरी पारी में मोइन अली और आदिल राशिद की स्पिन के सामने बेबस नजर आए और 173 रन पर ऑल-आउट हो गए। हालांकि खराब रोशनी की वजह से इंग्लैंड को भी जीत नसीब नहीं हुई और इंग्लिश टीम जीत से 25 रन दूर रही। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर मिस्बाह ने कहा, 'हमें इंग्लैंड से टक्कर लेने के लिए अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा। मुझे भरोसा है कि टीम के खिलाड़ी ऐसा कर सकेंगे।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में भी कमाल की आशा
दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम पहले टेस्ट से कई सकारात्मक पहलू लेकर दूसरे टेस्ट में उतरेगी। कप्तान एलिस्टर कुक की शानदार बल्लेबाजी और स्पिनर आदिल राशिद की गेंदबाजी की वजह से टीम जीत के दरवाजे तक पहुंचने में सफल रही। कुक को भरोसा है कि दूसरे टेस्ट में भी उनके सिपाही कमाल दिखाएंगे। कुक ने कहा, 'अगले 10 दिनों तक हमें पहले टेस्ट के जैसा ही खेल दिखाना होगा।'