कोरोना वायरस के कारण एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर का हुआ निधन, पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने जताया दुख

कोरोनावायरस (Coroavirus) ने एक और पूर्व पाकिस्तानी फर्स्ट क्लास क्रिकेटर की जान ले ली है. पाकिस्तान के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रियाज शेख (Riaz Sheikh) का निधन हो गया है

कोरोना वायरस के कारण एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर का हुआ निधन, पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने जताया दुख

पाकिस्तान के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रियाज शेख का निधन

खास बातें

  • पाकिस्तान के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रियाज शेख का निधर
  • रियाज शेख COVID-19 की चपेट में आ गए थे.
  • पाकिस्तान के लिए रियाज से 43 फर्स्ट क्लास मैच खेले

कोरोनावायरस (Coroavirus) ने एक और पूर्व पाकिस्तानी फर्स्ट क्लास क्रिकेटर की जान ले ली है. पाकिस्तान के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रियाज शेख (Riaz Sheikh) का निधन हो गया है. पाकिस्तानी मीडिया आई खबर के अनुसार रियाज COVID-19 से संक्रमित थे. खबरों की मानें को परिवार वालों ने रियाज शेख (Riaz Sheikh) की मौत के बाद तुरंत ही उन्हें दफना दिया, डॉक्टर उनका कोरोना टेस्ट भी नहीं कर पाए. बता दें कि कि रियाज शेख (Riaz Sheikh)  कुछ दिन पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. रियाज ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 43 मैच खेले और 116 विकेट लेने में सफल रहे.

रिपोर्ट्स के अनुसार रियाज के परिवार वालों ने उनकी मृत्यु के बाद डॉक्टरों का इंतजार तक नहीं किया और दफना दिया. रियाज के पड़ोसियों का कहना है कि वो कोविड-19 से पीड़ित थे, उनके परिवार वाले सरकारी प्रकियाओं से गुजरना नहीं चाहते थे. इसलिए उनके निधन के तुरंत बाद उन्हें सुपुर्दे खाक कर दिया गया.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने भी ट्वीट कर रियाज के गुजर जाने पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है. बता दें कि रियाज शेख (Riaz Sheikh) एक लेग स्पिनर थे, उन्होंने साल 1987 से लेकर 2005 तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी भागीदारी दी थी. बता दें कि रियाज शेख (Riaz Sheikh) से पहले पाकिस्तान (Pakistam Cricket) के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर जफर सरफराज (Zafar Sarfaraz) का कोरोनावायरस के चपेट में आने से निधन हो गया था.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.