यह ख़बर 27 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

विवादास्पद गेंदबाज आसिफ से लाहौर में बंदूक दिखाकर लूटपाट

खास बातें

  • लाहौर हवाई अड्डे के निकट बुधवार चार बदूंकधारियों ने आसिफ के साथ लूटपाट की, वह तड़के अपने दोस्त को छोड़कर लौट रहे थे।
कराची:

पाकिस्तान के विवादास्पद तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ से उनके गृहनगर में बंदूक दिखाकर लूटपाट की गई। आसिफ को साथी खिलाड़ियों मोहम्मद आमिर और सलमान बट के साथ इंग्लैंड में स्पॉट फिक्सिंग करने का दोषी पाया गया था।

लाहौर हवाई अड्डे के निकट बुधवार चार बदूंकधारियों ने उनसे लूटपाट की, वह तड़के अपने दोस्त को छोड़कर लौट रहे थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आसिफ ने पत्रकारों से कहा, उनकी 92,000 रुपये की नकदी, पर्स (जिसमें मेरे बैंक कार्ड थे), मेरा पासपोर्ट और महंगी घड़ी छीन ली। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए भयानक घटना थी, हालांकि पिछले दो साल से मेरा वक्त अच्छा नहीं चल रहा है, जिसमें मैंने कुछ वक्त जेल में भी काटा।