यह ख़बर 04 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पाक क्रिकेटर अहमद शहजाद ने श्रीलंकाई खिलाड़ी दिलशान से कहा, इस्लाम कबूल लो, सीधे जन्नत पहुंचोगे

पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद

इस्लामाबाद:

पिछले शनिवार को हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज अहमद शहजाद द्वारा श्रीलंकाई खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान से कथित तौर पर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने वाली बातचीत की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जांच कर रहा है।

दाम्बुला में शनिवार को खेले गए वनडे मुकाबले के खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम जाते वक्त अहमद शहजाद ने दिलशान से कहा कि अगर तुम मुस्लिम नहीं हो और इस्लाम अपनाते हो, तो तुमने अपने जीवन में जो भी किया हो, सीधे जन्नत पहुंचोगे। दिलशान का जवाब वीडियो में सुनाई नहीं पड़ता, लेकिन शहजाद आगे कहते हैं कि तब झेलने के लिए तैयार रहो।

दिलशान के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने इस मैच में पाकिस्तान को हरा दिया था। पीसीबी ने बुधवार को शहजाद को मुख्यालय बुलाकर इस मामले में पूछताछ की। हालांकि अभी तक श्रीलंकाई टीम या दिलशान ने इस बारे में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है।

बोर्ड के मीडिया महाप्रबंधक आगा अकबर ने कहा कि शहजाद को बुधवार को लाहौर स्थित पीसीबी मुख्यालय समन किया गया और टिप्पिणयों के बारे में पूछताछ की गई।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com