यह ख़बर 15 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

7000 रन और 350 विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने आफरीदी

खास बातें

  • शाहिद आफरीदी ने रविवार को वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ मैच में ड्वेन ब्रावो का विकेट लेने के साथ ही 350 विकेटों का आंकड़ा छू लिया। कुल मिलाकर 350 या उससे अधिक विकेट लेने वाले वह पाकिस्तान के तीसरे और विश्व के आठवें गेंदबाज हैं।
गयाना:

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद आफरीदी एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में 7000 रन और 350 या अधिक विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

शाहिद आफरीदी ने रविवार को वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ हुए एक-दिवसीय मैच के दौरान कप्तान ड्वेन ब्रावो का विकेट हासिल करने के साथ ही 350 विकेटों का आंकड़ा छू लिया। कुल मिलाकर 350 या उससे अधिक विकेट लेने वाले वह पाकिस्तान के तीसरे और विश्व के आठवें गेंदबाज हैं।

एक-दिवसीय क्रिकेट में शाहिद आफरीदी के अलावा श्रीलंका के सनत जयसूर्या ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 300 विकेट लेने के अलावा 7000 से अधिक रन बना चुके हैं। आफरीदी ने अपने एक-दिवसीय करियर में तीन मौकों पर पांच विकेट लेने के अलावा उसी मैच में 50 रन से अधिक की पारी भी खेली है, और यह कारनामा तीन बार करने वाले शाहिद आफरीदी दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं।

शाहिद आफरीदी के अलावा कोई भी खिलाड़ी यह कारनामा एक से अधिक बार नहीं कर सका है। अब तक कुल 16 बार ऐसे वाकये हुए हैं, जब एक-दिवसीय मैच में किसी खिलाड़ी ने 50 रन बनाने के बाद पारी में पांच विकेट लिए हों।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ रविवार के मैच में आफरीदी ने 12 रन देकर सात विकेट लिए। यह एक-दिवसीय क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा श्रीलंका के चामिंडा वास के नाम है, जिन्होंने वर्ष 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 रन देकर आठ विकेट चटकाए थे।

शाहिद आफरीदी ने अब तक अपने करियर में 355 एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनकी 328 पारियों में 20 बार नॉट आउट रहते हुए उन्होंने 23.62 की औसत से 7,277 रन बनाए हैं। शाहिद आफरीदी के आंकड़ों में जो सबसे ज़्यादा दर्शनीय पहलू है, वह उनका 114.74 का स्ट्राइक रेट है। आफरीदी का यह स्ट्राइक रेट दुनियाभर के उन सभी खिलाड़ियों में सबसे ज़्यादा है, जिन्होंने 1,000 या उससे अधिक रन बनाए हैं। शाहिद आफरीदी ने इन 7,277 रनों के लिए छह शतक और 35 अर्द्धशतक भी ठोके हैं, जबकि उनके द्वारा लगाए गए 313 छक्के भी अपने आप में विश्व रिकॉर्ड हैं। उनके बाद एक-दिवसीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 270 छक्के श्रीलंका के सनत जयसूर्या ने लगाए हैं, जबकि वेस्ट इंडीज़ के क्रिस गेल 202 छक्कों के साथ सूची में तीसरे नंबर पर हैं।

उधर, गेंदबाजी में भी शाहिद आफरीदी ने 355 मैचों की 329 पारियों में 11,949 रन देकर 33.65 की औसत से 355 विकेट लिए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 43.8 रहा है, जबकि गेंदबाजी औसत 4.60 है। एक ही पारी में पांच या अधिक विकेट लेने का कारनामा शाहिद आफरीदी कुल नौ बार कर चुके हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इनपुट एजेंसियों से भी)