टीम में नहीं लिए जाने पर बोले सुनील गावस्कर, पांड्या ब्रदर्स के लिए यह वरदान भी साबित हो सकता है

टीम में नहीं लिए जाने पर बोले सुनील गावस्कर, पांड्या ब्रदर्स के लिए यह वरदान भी साबित हो सकता है

हार्दिक और क्रुणाल पांड्या (फाइल फोटो)

टीम इंडिया के वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम में आईपीएल के एक स्टार 'ब्रदर पेयर' को जगह नहीं मिली है। हालांकि इनमें से जहां एक का प्रदर्शन इस सीजन में सराहनीय रहा है, वहीं दूसरा भाई कुछ खास नहीं कर पाया है। फिर भी यदि उसके पुराने आईपीएल रिकॉर्ड और इंटरनेशनल लेवल पर ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ प्रदर्शन को देखा जाए, तो माना जा रहा था कि उसकी जगह पक्की है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

हम बात कर रहे हैं हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या की। अब इस पर विशेषज्ञों के कमेंट भी आने लगे हैं। जहां कुछ इसे गलत बता रहे हैं, वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर जैसे विशेषज्ञों ने दोनों भाइयों को निराश नहीं होने की सलाह देते हुए इसे सही फैसला करार दिया है। आइए जानते हैं कि गावस्कर ने ऐसा क्यों कहा-

आप शिकायत नहीं कर सकते
गावस्कर ने NDTV से बात करते हुए चयनकर्ताओं के फैसले को लीक से हटकर बताते हुए घरेलू खिलाड़ियों को शामिल किए जाने की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने टीम में पांड्या बंधु - हार्दिक और क्रुणाल - को नहीं चुने जाने के बारे में पूछने पर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि चयनकताओं ने सही काम किया है। वह क्रुणाल पांड्या को और बेहतर खेलते हुए देखना चाहते हैं, जबकि उन्होंने हार्दिक को देख लिया है। दोनों के लिये अभी थोड़ा समय है। वह जितना ज्यादा अनुभव हासिल करेंगे, उनके लिए बेहतर होगा। आप इसके लिए शिकायत नहीं कर सकते।’

हो सकता है वरदान साबित हो जाए
गावस्कर ने कहा कि हो सकता है यह फैसला दोनों भाइयों के लिए वरदान साबित हो जाए। उन्होंने कहा, "कई बार आप संकुचित दायरे में सोचना शुरू कर देते हैं। आईपीएल एक ग्लैमर टूर्नामेंट है और इसके आधार पर कई खिलाड़ियों का चयन हुआ, लेकिन वे इंटरनेशनल लेवल पर कुछ कमाल नहीं कर पाए। अब हो सकता है कि पांड्या बंधुओं के लिे यह फैसला किसी न किसी रूप में वरदान साबित हो जाए।"

घरेलू क्रिकेट का मिल रहा फल
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चुनी गई दूसरे दर्जे की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलेंगे, जिसमें विदर्भ के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फैज फजल, ऑफ स्पिनर जयंत यादव, पंजाब के मध्यक्रम के बल्लेबाज मनदीप सिंह और आईपीएल के स्टार युजवेंद्र चाहल शामिल हैं।

गावस्कर ने ‘एनडीटीवी’ से कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगता है कि घरेलू प्रदर्शन का फल मिल रहा है। यह सिर्फ आईपीएल के बारे में नहीं है। चहल ने जो पिछला सत्र खेला था, उसने विकेट हासिल किए थे। वह एक शानदार क्षेत्ररक्षक भी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगता है कि घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को देखा गया। आप हमेशा बहस कर सकते हो कि आईपीएल एक घरेलू टूर्नामेंट है लेकिन मेरे लिए रणजी ट्राफी, सैयद मुश्ताक अली, विजय हजारे ऐसे टूर्नामेंट हैं जिनमें प्रदर्शन राष्ट्रीय टीम के चयन के समय सचमुच मायने रखना चाहिए।’’


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com