IPLनीलामी: एक सीजन में ही 'आसमान' से 'जमीन' पर आए पवन नेगी, अब मिले सिर्फ एक करोड़ रुपये

IPLनीलामी: एक सीजन में ही 'आसमान' से 'जमीन' पर आए पवन नेगी, अब मिले सिर्फ एक करोड़ रुपये

पवन नेगी आईपीएल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की ओर से भी खेल चुके हैं (फाइल फोटो)

आईपीएल-10 सीजन के लिए नीलामी में युवा हरफनमौला पवन नेगी इस बार केवल एक करोड़ रुपये में बिक पाए. पवन नेगी को इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने खरीदा है. पिछले साल दिल्‍ली के इस युवा खिलाड़ी ने उस समय सुर्खियां बटोरी थीं जब दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने उन पर बड़ा दांव लगाते हुए 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. पिछले सीजन में पवन भारतीय खिलाड़‍ियों में सबसे ज्‍यादा कीमत पाने वाले खिलाड़ी थे और चंडीगढ़ के युवराज सिंह भी उनसे पीछे पिछड़ गए थे.  पवन नेगी बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने के अलावा अच्‍छी बल्‍लेबाजी भी कर लेते हैं. इस लिहाज से उन्‍हें टी20 का बेहद उपयोगी खिलाड़ी माना जाता है.

हैरानी की बात यह है कि आईपीएल सीजन-9 में नेगी की बेस प्राइस केवल 30 लाख रुपये रखी गई थी, लेकिन वह 28.33 गुना ज्यादा मतलब 8.5 करोड़ रुपये में बिके. उन पर दिल्ली डेयरडेविल्स ने दांव लगाया था. यह बात अलग है कि 24 साल का यह युवा अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाया था. नेगी ने 8 मैचों में महज 57 रन बनाए, उनका औसत 28.50 और स्ट्राइक रेट 96.61 रहा. गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट लिया और 9.33 के इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए. यही कारण है कि इस बार उनकी कीमत काफी कम आंकी गई और सिर्फ एक करोड़ रुपये में वे नीलाम हुए. पवन नेगी एक टी20 मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं. यूएई के खिलाफ इस मैच में उन्‍हें बल्‍लेबाजी का मौका नहीं मिला था. गेंदबाजी में उन्‍होंने 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया था. आईपीएम में पवन, चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का भी प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं.

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com