कोच मिस्बाह ने खिलाड़ियों के साथ इमरान से की मुलाकात, तो भड़क गया पीसीबी

इमरान ने कोच और खिलाड़ियों की चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि छह प्रांतीय टीमें की प्रथम श्रेणी की नयी प्रणाली जारी रहेगी और किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले उसे समय दिया जाना चाहिए. मनी और वसीम बोर्ड के नीतिगत फैसले को प्रधानमंत्री तक ले जाने से खुश नहीं है

कोच मिस्बाह ने खिलाड़ियों के साथ इमरान से की मुलाकात, तो भड़क गया पीसीबी

पाकिस्तान के हेड कोच मिस्बाह-उल-हक

कराची:

पाकिस्तान के मुख्य कोच एवं मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह-उल-हक (Misbah-Ul-Haq), टेस्ट कप्तान अजहर अली (Azhar Ali) और वरिष्ठ बल्लेबाज मोहम्मद हफीज  (Mohammad Hafeez)ने घरेलू क्रिकेट में विभागीय टीमों को बहाल करने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को नागवार गुजरी. खिलाड़ियों के करीबी सूत्रों ने बताया कि पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान सोमवार को इन खिलाड़ियों से मिलकर कर बोर्ड के नीतिगत फैसले के खिलाफ प्रधानमंत्री से मिलने पर नाराजगी जताएंगे, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया और पूर्व क्रिकेटर इस नजरिए के लिए पीसीबी पर ही जमकर निशाना साध रहे हैं.  

मिस्बाह, अजहर और हाफिज ने विभागीय टीमों के खत्म होने के बाद देश भर के क्रिकेटरों को होने वाली समस्याओं पर चर्चा करने के लिए इमरान से समय देने का अनुरोध किया था, जिसके बाद इस महीने की शुरुआत में उन्हें मुलाकात के लिए बुलाया गया था.  इस बैठक में पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी, सीईओ वसीम खान भी उपस्थित थे. 

इसमें इमरान ने कोच और खिलाड़ियों की चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि छह प्रांतीय टीमें की प्रथम श्रेणी की नयी प्रणाली जारी रहेगी और किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले उसे समय दिया जाना चाहिए. मनी और वसीम बोर्ड के नीतिगत फैसले को प्रधानमंत्री तक ले जाने से खुश नहीं है. सूत्र ने बताया कि बोर्ड ऐसे बर्ताव कर रहा जैसे उसकी जानकारी के बगैर ही इन खिलाड़ियों ने इमरान खान से मुलाकात की, जो सही नहीं है. उन्होंने कहा, 'बोर्ड के प्रमुख संरक्षक खुद प्रधानमंत्री है और यह कैसे संभव है कि बोर्ड की जानकारी के बिना वह मिस्बाह तथा अन्य खिलाड़ियों से मिलेंगे. अगर बोर्ड को इसकी जानकारी नहीं थी तो पीसीबी के दो वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में कैसे शामिल हुए.'


VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com