बीसीसीआई के नक्शे कदम पर चलता पीसीबी

बीसीसीआई के नक्शे कदम पर चलता पीसीबी

पीसीबी प्रमुख शहरयार खान की फाइल फोटो

कराची:

बीसीसीआई के नक्शे कदम पर चलते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी पूर्व दिग्गजों को लेकर नई क्रिकेट समिति का गठन करना चाहता है।

पीसीबी के एक विश्वस्त सूत्र ने कहा कि बोर्ड के संचालकों की बैठक 13 जून को लाहौर में होनी है, जिसमें पूर्व खिलाड़ियों को क्रिकेट समिति में रखने के प्रस्ताव पर मंजूरी ली जाएगी।

सूत्र ने कहा, 'क्रिकेट समिति बोर्ड का काफी महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन अब तक गैर क्रिकेटर शकील शेख ही इसके अध्यक्ष हैं जो इस्लामाबाद क्रिकेट संघ के भी प्रमुख हैं।'

उन्होंने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने प्रस्ताव रखा है कि क्रिकेट समिति का अध्यक्ष पूर्व कप्तान होना चाहिये और इसमें कुछ पूर्व खिलाड़ी शामिल होने चाहिये जो अभी बोर्ड के कर्मचारी नहीं हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शहरयार ने मौजूदा घरेलू क्रिकेट के ढांचे पर भी चिंता जताई। सूत्र के मुताबिक, नई क्रिकेट समिति को एक महीने के भीतर नया ढांचा तैयार करने का काम भी सौंपा जाएगा।