PCB जनवरी में BCCI के खिलाफ मुआवजे का मुकदमा दायर करेगा : नजम सेठी

पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने लाहौर में कहा, 'हम अगले हफ्ते लंदन में अपनी कानूनी फर्म के साथ अपनी अंतिम बैठक करेंगे और हमने जनवरी के पहले हफ्ते में आईसीसी की विवाद निपटारा समिति के साथ दावा दायर करने का फैसला किया है.'

PCB जनवरी में BCCI के खिलाफ मुआवजे का मुकदमा दायर करेगा : नजम सेठी

पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी. (फाइल फोटो)

कराची:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अगले साल जनवरी के पहले हफ्ते में आईसीसी की विवाद निपटारा समिति के समक्ष बीसीसीआई के खिलाफ मुआवजे का दावा पेश करेगा. पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने लाहौर में कहा, 'हम अगले हफ्ते लंदन में अपनी कानूनी फर्म के साथ अपनी अंतिम बैठक करेंगे और हमने जनवरी के पहले हफ्ते में आईसीसी की विवाद निपटारा समिति के साथ दावा दायर करने का फैसला किया है.'

यह भी पढ़ें : बीसीसीआई एमओयू का सम्मान करेगा तभी वर्ल्‍ड लीग में खेलेगा पाकिस्‍तान: पीसीबी

VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा


उन्होंने कहा, 'हम बीसीसीआई से हमारे साथ 24 मैचों के खेलने के समझौते पत्र का सम्मान नहीं करने के लिए मुआवजे का दावा करेंगे. उन्होंने निश्चित रूप से कहा कि वे हमें कुछ भी भुगतान करने का बाध्य नहीं हैं, क्योंकि वे सरकारी अनुमति के बिना हमारे साथ नहीं खेल सकते.'

सेठी ने कहा, 'निश्चित रूप से हमारी पहली प्राथमिकता यह है कि भारत हमारे साथ क्रिकेट रिश्ते दोबारा शुरू करे जो आदर्श स्थिति होगी. दोनों बोर्ड इससे कमाई कर सकते हैं और लोग पाकिस्तान और भारत को खेलते हुए देखना चाहते हैं. लेकिन अगर वे खेलना नहीं चाहते तो हम उनसे लाखों के मुआवजे की मांग करेंगे. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com