मुआवजा मामले में ICC चेयरमैन शशांक मनोहर के रवैये से पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड खुश नहीं

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) के चेयरमैन शशांक मनोहर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) नाराज है.

मुआवजा मामले में ICC चेयरमैन  शशांक मनोहर के रवैये से पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड खुश नहीं

मुआवजे के मामले में भारत का नजरिया रखने के मनोहर के तरीके से पीसीबी निराश है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • पीसीबी ने बीसीसीआई पर किया है मुआवजे का दावा
  • द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने को लेकर मांगे 7 करोड़ डॉलर
  • भारत का नजरिया रखने के मनोहर के तरीके से पीसीबी निराश
कराची:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) के चेयरमैन शशांक मनोहर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) नाराज है. जानकारी के अनुसार, मनोहर ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ सात करोड़ डालर के मुआवजे का दावा दायर करने के पीसीबी के फैसले को लेकर बीसीसीआई का बचाव किया है. पीसीबी ने पाकिस्‍तानी टीम के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ मुआवजे का यह दावा किया है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान के कामरान अकमल ने 'दागी' सलमान बट के साथ बनाया यह विश्‍व रिकॉर्ड

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार दुबई और लंदन में मध्यस्थता बैठक में हिस्सा लेने वाली पीसीबी की टीम मुआवजे के मामले में भारत का नजरिया रखने के मनोहर के तरीके से निराश है.पीसीबी सूत्र ने खुलासा किया, ‘ऐसा नहीं लग रहा था कि वह आईसीसी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. एक समय यह ठीक था लेकिन इसके बाद उन्होंने अधिकांश समय 2007 से पाकिस्तान में द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलने के बीसीसीआई की स्थिति का बचाव किया.’सूत्र ने कहा, ‘वह आईसीसी के समक्ष इस मामले को दायर करने के पक्ष में नहीं दिख रहे थे.’

वीडियो: गावस्‍कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की तारीफ
पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने इस हफ्ते घोषणा की कि वह जनवरी 2018 में आईसीसी विवाद समाधान समिति के समक्ष मुआवजे का दावा करेगा.  सूत्र ने कहा, ‘आईसीसी समिति के प्रमुख बनने वाले मध्यस्थ के नाम को भी अंतिम रूप दे दिया गया है और जल्द ही इसकी घोषणा होगी.’


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com