पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि वेस्टइंडीज दौरे के बाद संन्यास लें कप्तान मिस्बाह उल हक

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि वेस्टइंडीज दौरे के बाद संन्यास लें कप्तान मिस्बाह उल हक

मिस्बाह उल हक उम्र को मात देते हुए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं (फाइल फोटो)

कराची:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने टेस्ट कप्तान मिस्बाह उल हक से कहा है कि बोर्ड चाहता है कि वह मार्च-अप्रैल में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के बाद संन्यास की घोषणा कर दें. शहरयार को वेस्टइंडीज दौरे के तीन टेस्ट मैचों के लिये कप्तान बनाए रखा गया है.

इस सीनियर बल्लेबाज ने इससे पहले पीसीबी को सूचित किया था कि वह पाकिस्तान की तरफ से खेलना जारी रखना चाहते हैं. शहरयार ने कहा, ‘‘मैंने मिस्बाह से उनके भविष्य को लेकर बात की. मैंने उनसे कहा कि उन्हें अपने भविष्य पर फैसला करना चाहिए. उन्होंने कहा था कि वह पीएसएल में अपने प्रदर्शन और फॉर्म को देखकर मुझे जवाब देंगे. मिस्बाह ने पिछले सप्ताह मुझसे संपर्क किया और बताया कि वह उपलब्ध है और इसलिए मैंने उन्हें कप्तान बरकरार रखा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह भी सचाई है कि दौरे के दौरान वह 43 साल के हो जाएंगे और मुझे नहीं लगता कि वह इस दौरे के बाद आगे भी खेलना जारी रखेंगे.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com