बरसी पर Phillip Hughes को याद करके भावुक हुए माइकल क्‍लार्क, बोले-काश तुम यहां होते दोस्‍त..

बरसी पर Phillip Hughes को याद करके भावुक हुए माइकल क्‍लार्क, बोले-काश तुम यहां होते दोस्‍त..

फ‍िल‍िप ह्यूज को याद करते हुए Michael Clarke बेहद भावुक हो गए (फाइल फोटो)

खास बातें

  • क्र‍िकेट मैदान में बाउंसर लगने से हुई थी मौत
  • स्‍म‍िथ बोले-तुम्‍हारी छोटी-छोटी बातें याद आती हैं
  • माइकल क्‍लार्क बोले-मैं रोज तुम्‍हें याद करता हूं
मेलबर्न:

Remembering Phil Hughes: ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट के मैदान पर एक बाउंसर लगने के कारण पांच साल पहले अपनी जान गंवाने वाले दिवंगत क्रिकेटर फिल‍िप ह्यूज (Phillip Hughes) को श्रद्धांजल‍ि दी. पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ (Steven Smith)ने कहा कि जिस दिन यह हादसा हुआ, उस दिन खेल अप्रासंगिक हो गया था. गौरतलब है क‍ि ह्यूज को शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिडनी में सीन एबोट का बाउंसर लगा था और 26वें जन्मदिन से तीन दिन पहले यानी 27 नवंबर को उनका निधन हो गया.ऑस्‍ट्रेल‍िया के पूर्व कप्‍तान माइकल क्‍लार्क भी करीबी दोस्‍त रहे ह्यूज को आउट करके भावुक हो गए.

Jasprit Bumrah ने गेंदबाजी का क‍िया अभ्‍यास, सेशन के बाद बाद ट्वीट क‍िया 'खास' फोटो..

स्मिथ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,‘वह ‘केयरफ्री' सप्ताह था, अगर क्रिकेट की बात करें.उस समय लगा कि क्रिकेट अप्रासंगिक हो गया.'उन्होंने कहा,‘छोटी-छोटी बातें अक्सर याद आती रहती हैं.इससे उसकी याद आती है. ऐसा बार-बार होता है.' पूर्व कप्तान और ह्यूज के करीबी दोस्त माइकल क्लार्क (Michael Clarke)ने कहा,‘मैं रोज तुम्हें याद करता हूं लेकिन आज बहुत याद कर रहा हूं. काश तुम यहां होते दोस्त.' क्लार्क ने ह्यूज की अर्थी को कंधा भी दिया था. क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन राबटर्स ने कहा,‘ह्यूज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हैं. अपने परिवार को समर्पित व्यक्ति , वफादार दोस्त , लोकप्रिय साथी और बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ह्यूज ने ऑस्‍ट्रेल‍िया के लएि 26 टेस्‍ट, 25 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला. 25 नवंबर 2014 को शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी के दौरान एक मैच खेलते हुए तेज गेंदबाज सीन एबॉट की एक बाउंसर उनके सिर पर लगी थी. इस हादसे के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी और उन्हें इलाज के लिएअस्पताल में भर्ती कराया गया था. आननफानन उनका ऑपरेशन भी किया गया. ऑपरेशन के बाद भी वो लगातार कोमा में थे, आख‍िरकार 27 नवंबर को उनकी मौत हो गई थी.