अभ्‍यास मैच: बोर्ड अध्‍यक्ष एकादश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही ऑस्‍ट्रेलिया टीम

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 मैच खेलने आई ऑस्‍ट्रेलियाई टीम आज दौरे का अपना पहला अभ्‍यास मैच खेल रही है.

अभ्‍यास मैच: बोर्ड अध्‍यक्ष एकादश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही ऑस्‍ट्रेलिया टीम

स्‍टीव स्मिथ की ऑस्‍ट्रेलिया टीम अभ्‍यास मैच में बोर्ड अध्‍यक्ष एकादश का सामना कर रही है

चेन्‍न्ई:

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 मैच खेलने आई ऑस्‍ट्रेलियाई टीम दौरे का अपना पहला अभ्‍यास मैच खेल रही है. स्‍टीव स्मिथ की टीम एम. चिदम्बरम स्टेडियम बोर्ड अध्यक्ष एकादश के सामने है. मैच में बोर्ड अध्‍यक्ष एकादश की टीम में ज्‍यादातर नए खिलाड़ी हैं. इस टीम की कमान पंजाब के गुरकीरत सिंह मान के हाथ में है. मैच में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया है. अंतिम सूचना मिलने के समय ऑस्‍ट्रेलिया टीम का स्‍कोर 12 ओवर में एक विकेट खोकर 81 रन हैं. बाएं हाथ के ओपनर डेविड वॉर्नर 47 और कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं. सीरीज का पहला वनडे मैच 17 सितंबर को खेला जाना है. ऐसे में कंगारू टीम के पास इस मैच में बल्‍लेबाजी के अच्‍छे अभ्‍यास का मौका होगा.

ऑस्‍ट्रेलिया टीम का एकमात्र विकेट हिल्‍टन कार्टराइट के रूप में गिरा है, जिन्‍हें नए तेज गेंदबाज अवेश खान ने गुरकीरत मान के हाथों कैच कराया. कार्टराइट बिना कोई रन बनाए आउट हुए. गौरतलब है कि अवेश खान जूनियर वर्ल्‍डकप में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्‍व कर चुके हैं और 140 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं.

वीडियो: ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा-अश्विन ड्रॉप तो नहीं किए गए!

दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
भारतीय बोर्ड अध्यक्ष एकादश: गुरकीरत सिंह मान (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, शिवम चौधरी, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश राणा, गोविंदा पोद्दार, राहिल शाह, श्रीवत्‍स गोस्‍वामी, अक्षय कारनेवार, कुलवंत खेजरोलिया, कुशांग पटेल, अवेश खान, संदीप शर्मा.

ऑस्ट्रेलिया: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, एश्टन अगर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, जोस हाजलेवुड, ट्रेविस हेड, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com