यह ख़बर 11 दिसंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

वनडे में लगातार तीन शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने कॉक

सेंचुरियन:

दक्षिण अफ्रीका के युवा सलामी बल्लेबाज क्विटंन डी कॉक वनडे मैचों में लगातार तीन शतक लगाने वाले पांचवें और सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। कॉक ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन में जारी तीसरे मैच में 101 रन बनाकर अपना नाम रिकार्डबुक में दर्ज किया।

कॉक से पहले पाकिस्तान के जहीर अब्बास, पाकिस्तान के ही सईद अनवर, दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्स और दक्षिण अफ्रीकी टीम के मौजूदा कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने यह कारनामा किया था।

कॉक यह करनामा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे और सबसे युवा बल्लेबाज हैं। कॉक ने जोहानिसबर्ग में भारत के खिलाफ 135 और डरबन में 106 रन बनाए थे। जहीर ने 1982 और 1983 में भारत के खिलाफ मुल्तान में 118, लाहौर में 105 और कराची में 113 रनों की पारी खेली थी।

इसके बाद यह कारनामा अनवर ने किया था। अनवर ने 1993 में श्रीलंका के खिलाफ 107 रन, वेस्ट इंडीज के खिलाफ 131 रन और श्रीलंका के खिलाफ 111 रन बनाए थे। अनवर के ये शतक शारजाह में लगे थे। गिब्स ने 2002 में लगातार तीन शतक लगाए थे। गिब्स ने कोलंबो में केन्या के खिलाफ 116, कोलंबो में ही भारत के खिलाफ नाबाद 116 और फिर अपने देश में बांग्लादेश के खिलाफ 153 रनों की पारी खेली थी।

कॉक से ठीक पहले यह कारनामा डिविलियर्स ने 2010 में किया था। उन्होंने ग्वालियर में भारत के खिलाफ नाबाद 114 रन, अहमदाबाद में भारत के खिलाफ नाबाद 102 रन और फिर नार्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 102 रन बनाए थे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com