CT INDvsPAK Final: आर. अश्विन ने फाइनल में ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे वे कभी याद नहीं रखना चाहेंगे...

भारत के आर. अश्विन के लिए यह मैच गेंदबाजी के लिहाज से बेहद निराशाजक साबित हुआ.

CT INDvsPAK Final: आर. अश्विन ने फाइनल में ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसे वे कभी याद नहीं रखना चाहेंगे...

रविचंद्रन अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में अपने 10 ओवर में 70 रन दिए (फाइल फोटो)

खास बातें

  • चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के सबसे महंगे बॉलर बने
  • अपने 10 ओवर में 70 रन दिए, कोई विकेट नहीं मिला
  • ग्रुप मैच में पाकिस्‍तान के वहाब की भी हुई थी खूब 'धुलाई'
लंदन:

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मैच में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के प्रदर्शन ने एक हद तक लीग मैच में भारत के ही खिलाफ पाकिस्‍तान के वहाब रियाज के प्रदर्शन की याद ताजा कर दी. फाइनल मैच के पहले अश्विन चोटग्रस्‍त थे और उनके खेलने को लेकर संशय बरकरार था. हालांकि फिट होकर अश्विन मैच में खेले  लेकिन उनके लिए यह मैच गेंदबाजी के लिहाज से बेहद निराशाजक साबित हुआ. अश्विन ने अपने 10 ओवर के कोटे में बिना किसी मेडन के 70 रन खर्च किए और वे कोई विकेट लेने में नाकाम रहे.

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में यह किसी भी खिलाड़ी का सबसे महंगा गेंदबाजी विश्‍लेषण है. गौरतलब है कि इससे पहले भारत के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में पाकिस्‍तान के वहाब रियाज की भी चार जून को खूब धुलाई हुई थी. इस मैच में वहाब ने 8.4 ओवर में 87 रन लुटाए थे और कोई विकेट उनके खाते में नहीं आया था. यही नहीं, इस मैच के दौरान बाएं हाथ के पाकिस्‍तानी तेज गेंदबाज वहाब चोटग्रस्‍त होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. बांग्‍लादेश के खिलाफ एक जून के मुकाबले में इंग्‍लैंड के जैक बॉल को भी ऐसे ही अनुभव से गुजरना पड़ा था. इस मैच में बॉल 10 ओवर में 82 रन खर्च किए थे और उन्‍हें एक विकेट मिला था. चैंपियंस ट्रॉफी में महंगी गेंदबाजी के मामले में न्‍यूजीलैंड के एडम मिल्‍ने तीसरे स्‍थान पर हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्‍होंने 10 ओवर में 79 रन दिए थे. हालांकि मिल्‍ने इस दौरान तीन विकेट भी लेने में कामयाब रहे थे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com