राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शारजाह क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

4.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप की बॉल को बैक फुट पर आकर स्मिथ ने कवर्स की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नही बन पाया|

4.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया, सिंगल आसानी से मिला|


4.4 ओवर (0 रन) आगे डाली हुई बॉल को सीधे बल्ले से सामने की ओर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने उसे खुद फील्ड किया|

4.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|

4.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की बॉल को मिड ऑन की ओर मोड़ा 1 रन आया|

4.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली गई ऑफ स्पिन गेंद को जैसवाल मिड ऑफ की ओर खेलते हुए 1 रन लिया|

3.6 ओवर (4 रन) चौका!! ओहोहो स्मिथ यु ब्यूटी!!! ऐसे शॉट्स तो अप ही खेल सकते हैं| बाउंसर को इस तरह से खेला है कि रबाडा भी चौंक गए| फाइन लेग की तरफ गई गेंद और बाउंड्री हासिल हुई| RR vs DC: Match 23: Steven Smith hits Kagiso Rabada for a 4! Rajasthan Royals 30/1 (4.0 Ov). Target: 185; RRR: 9.69

3.5 ओवर (6 रन) शानदार पिक अप शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! छक्का मिलेगा !!! ज़बरदस्त, बेहतरीन, लाजवाब!!! हालाँकि फील्डर से ज्यादा दूर नहीं थे गेंद लेकिन धवन उसे जज नहीं कर पाए| पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| RR vs DC: Match 23: It's a SIX! Steven Smith hits Kagiso Rabada. Rajasthan Royals 26/1 (3.5 Ov). Target: 185; RRR: 9.84

3.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| स्मिथ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

3.4 ओवर (0 रन) एक और वाइड!!! लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|

3.3 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद, गति परिवर्तन, शॉट थर्ड मैन की दिशा में हलके हाथ से खेलकर एक रन पूरा किया, बड़ा शॉर्ट खेलने का जोखिम नहीं उठाया इस गेंद पर, चालाकी भरी बल्लेबाजी|

3.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया लेकिन गैप नहीं मिला|

3.1 ओवर (1 रन) गैप में गई गेंद बल्ले का किनारा लगने के बाद और सिंगल हासिल किया|

3.1 ओवर (0 रन) वाइड!! लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके| अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया| एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|

2.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई अश्विन के एक कमाल के ओवर की समाप्ति| फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला लेकिन रन नहीं हुआ|

2.5 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे यशस्वी ने डिफेंड कर दिया|

2.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की तरफ खेला और रन हासिल किया|

बटलर को आउट करते हुए अश्विन ने मारी बाज़ी!!! अब क्रीज़ पर कप्तान स्टीव स्मिथ बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

2.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! इनफॉर्म बल्लेबाज़ जोस बटलर 13 रन बनाकर लौटे पवेलियन| आर अश्विन ने किया अपना पहला शिकार| पिछले साल हुए रन आउट का गुस्सा निकालने गए जोस बटलर यहाँ पर लेकिन आश्विन ने इस बार किया उन्हें कैच आउट| ऑफ स्पिन विकेट लाइन पर डाली गई| बटलर उसे मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| बल्ला तेज़ चलाया बटलर ने गेंद थोड़ी फासकर आई| बल्ले के अंदरूनी हिस्से को लगती हुई शॉट मिड विकेट की ओर हवा में गई| फील्डर पीछे मौजूद धवन ने अपने बाएँ ओर डाईव लगाकर कैच किया| 15/1 राजस्थान| RR vs DC: Match 23: WICKET! Jos Buttler c Shikhar Dhawan b Ravichandran Ashwin 13 (8b, 2x4, 0x6). Rajasthan Royals 15/1 (2.3 Ov). Target: 185; RRR: 9.71

2.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की दिशा में फ्लिक करते हुए 1 रन लिया|

2.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन पर डाली हुई ऑफ स्पिन बॉल को मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए 1 रन निकला|

आर अश्विन को थमाई गई है गेंद, अब बटलर बनाम अश्विन...

1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंदे को जैसवाल ने कट करने का मन बनाया| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही हो सका|

1.5 ओवर (0 रन) बाउंसर!! काफी तेज़ी से बल्लेबाज़ के सर के ऊपर से निकली| बल्लेबाज़ झुके और जाने दिया कीपर की तरफ| रन नही हुआ|

1.4 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को जैसवाल ने पॉइंट की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हो पाया|

1.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई| रन नही मिला|

1.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड ऑन की ओर पुश करते हुए सिंगल लिया|

1.1 ओवर (2 रन) गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बटलर ने मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| गैप में गई बॉल फील्डर उसेक पीछे गए| लेकिन तेज़ी से 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

दूसरे छोर से एनरिक नोकिया गेंदबाज़ी करने के लिए आए...

0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक बेहतरीन ओवर की हुई समाप्ति| ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में ड्राइव करते हुए रन भाग लिया| पहले ओवर से आये 10 रन|

0.5 ओवर (4 रन) बैक टू बैक चौका!!! पुल शॉर्ट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए| RR vs DC: Match 23: Jos Buttler hits Kagiso Rabada for a 4! Rajasthan Royals 9/0 (0.5 Ov). Target: 185; RRR: 9.18

0.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इस रन चेज़ की पहली बाउंड्री बटलर के बल्ले से आती हुई| लेग स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को फ्लिक किया फाइन लेग की तरफ| फील्डर से दूर रही गेंद और सरसराते हुए फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए| RR vs DC: Match 23: Jos Buttler hits Kagiso Rabada for a 4! Rajasthan Royals 5/0 (0.4 Ov). Target: 185; RRR: 9.31

0.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बटलर ने आगे की तरफ खेला| रन का मौका नहीं बन पाया|

0.2 ओवर (1 रन) टैप करते हुए विकेट लाइन की गेंद को ऑन साइड पर खेला एक रन हासिल हुआ|

0.1 ओवर (0 रन) गुड लीव!!! पड़ने के बाद बाहर की तरफ निकली जिसे जैसवाल ने लीव कर दिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

स्वागत है आपका इस रन चेज़ में हमारे साथ जहाँ 184 रनों को डिफेंड करने दिल्ली की टीम मैदान पर उतर चुकी है| जबकि राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाज़ी का भार यशस्वी जैसवाल और जोस बटलर के कंधो पर होगा| वहीँ दिल्ली के लिए पहला ओवर लेकर कगिसो रबाडा तैयार...