
पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) को पाकिस्तान बोर्ड ने 3 सालों के लिए बैन कर दिया है. अकमल पर बुकियों से मुलाकात करने का आरोप था. उमर अकमल को यह सजा पाकिस्तान बोर्ड (Pakistan Cricket Board) की अनुशासनात्मक पैनल में सुनवाई करने के बाद सुनाई है. पाकिस्तान बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई ने उमर पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप लगाया था. पाकिस्तानी बोर्ड के अनुशासनात्मक कमेटी चेयरमैन रिटायर्ड जस्टिस फजर ए मिरान चौहान ने जांच करने के बाद यह फैसला सुनाया. उमर अकरम अब 3 साल तक पाकिस्तान के लिए कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी खेलने की इजाजत पाकिस्तान बोर्ड (PCB) ने नहीं दी थी. अकमल को बैन करने के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Ramiz Raja) ने गुस्से में ट्वीट किया है. रमीज (Ramiz Raja) ने ट्वीट में लिखा, 'आखिरकार उमर अकमल बेवकूफों की लिस्ट में शामिल हो गया. 3 साल का बैन. अपने टैलेंट को किस तरह से इसने बर्बाद किया. पाकिस्तान में अब मैच फिक्सिंग को अपराध घोषित कर देना चाहिए और ऐसे लोगों को तुरंत जेल में डालना चाहिए.'
So Umar Akmal officially makes it to the list of idiots! Banned for 3 years. What a waste of a talent! It's high time that Pakistan moved towards passing a legislative law against match fixing. Behind bars is where such jack asses belong! Otherwise brave for more!!
— Ramiz Raja (@iramizraja) April 27, 2020
Umar Akmal has been handed three-year ban from all cricket by Chairman of the Disciplinary Panel Mr Justice (retired) Fazal-e-Miran Chauhan.
— zainab abbas (@ZAbbasOfficial) April 27, 2020
Umar Akmal handed three-year ban from all cricket by Chairman of the Disciplinary Panel Mr Justice (retired) Fazal-e-Miran Chauhan.
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) April 27, 2020
अकमल ने अपने टेस्ट करियर में 16 मैच जिसमें 1003 रन बनाए. टेस्ट में अकमल ने 1 शतक और 6 अर्धशतक भी जमाया है. वहीं, 121 वनडे में उन्होंने 3194 रन बनाए हैं. वनडे में अकमल के नाम 2 शतक और 20 अर्धशतक शामिल है. उमर अकमल ने अपना आखिरी टेस्ट 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था तो वहीं आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच श्रीलंका के खिलाफ साल 2019 में लाहौर में खेला था.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में मैच फिक्सिंग को लेकर पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद का मानना है कि जो भी क्रिकेटर क्रिकेट में भ्रष्टाचार (match fixing in cricket) करे उसे सजा के तौर पर सीधे फांसी की सजा होनी चाहिए.
मियांदाद का मानना है कि जो भी क्रिकेटर इस खेल में ऐसी हरकत करता है वो अपने परिवार को भी धोखा देता है. मियांदाद ने आगे कहा कि क्रिकेट से आप जुड़ते हैं तो आपके साथ पूरा देश भी जुड़ता है. जब आप मैदान पर छक्के मारते हैं तो पूरा देश आपके लिए चीयर करता है. बोर्ड को ऐसे मामले में उदाहरण पेश करना चाहिए और फिक्सिंग करने वाले क्रिकेटरों को फांसी पर लटका देना चाहिए
VIDEO: काफी समय पहले विराट ने करियर को लेकर अहम बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं