यह ख़बर 06 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

कई द्विपक्षीय वन-डे, टी-20 मैचों के खिलाफ है रवि शास्त्री

रवि शास्त्री की फाइल फोटो

मुंबई:

भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने सोमवार को पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के विचार से सहमति जताई कि ज्यादा द्विपक्षीय वन-डे और टी-20 मैच नहीं होने चाहिए।

शास्त्री ने कहा कि खेल के सीमित ओवर के प्रारूप के लिए विश्व कप को ज्यादा तरजीह देनी चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप क्रिकेट को देखोगे, अगर आपके पास टी20 क्रिकेट नहीं होता, मैं कहूंगा कि टेस्ट क्रिकेट मर जाएगा। लोग यह महसूस नहीं करते। आप सिर्फ टेस्ट किकेट खेलते और वन-डे और टी-20 नहीं खेलते। आप मुझसे 10 साल बाद बात करना। अर्थव्यवस्था खेल को जीवित रहने की अनुमति नहीं देगी।’’