INDvsAUS:मैट रेनशॉ ने आर.अश्विन की रणनीति पर उठाए सवाल, बोले-उनकी ओवर द विकेट बॉलिंग से मदद मिली

INDvsAUS:मैट रेनशॉ ने आर.अश्विन की रणनीति पर उठाए सवाल, बोले-उनकी ओवर द विकेट बॉलिंग से मदद मिली

दूसरे दिन अश्विन की गेंदबाजी की रणनीति पर मैट रेनशॉ ने सवाल उठाए हैं (फाइल फोटो)

खास बातें

  • रेनशॉ ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए खेली है 60 रन की पारी
  • अश्विन के खिलाफ वे परेशानी में नजर नहीं आए
  • टीम इंडिया पर अच्‍छी बढ़त बनाने की जताई उम्‍मीद
बेंगलुरू:

ऑस्‍ट्रेलिया टीम के ओपनर मैट रेनशॉ ने बेंगलुरू टेस्‍ट के दूसरे दिन बेहतरीन अर्धशतक जमाया. उनकी 60 रन की पारी ने ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को टीम इंडिया के खिलाफ पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाने में अहम योगदान दिया. दूसरे दिन के खेल के बाद रेनशॉ ने भारतीय ऑफ स्पिनर आर. अश्विन की गेंदबाजी की रणनीति को आड़े हाथ लिया.ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर ने  कहा कि अश्विन उनके खिलाफ 'ओवर द विकेट' गेंदबाजी कर रहे थे जिससे उन्हें मदद मिली. रेनशॉ ने 196 गेंद में 60 रन बनाए. खास बात यह है कि वे तमिलनाडु के इस स्पिन गेंदबाज  से जरा भी परेशान नहीं दिखे.

अश्विन के 'ओवर द विकेट' गेंदबाजी की रणनीति से मदद मिलने के बारे में पूछने पर रेनशॉ ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है. इससे हमें स्पष्ट रूप से पता चल गया कि वह क्या करने की कोशिश कर रहे थे और वह हमें किस तरह आउट करने का प्रयास कर रहे थे. हमने इससे निपटने की कोशिश की.’ उन्होंने कहा कि उनकी टीम दूसरे टेस्ट में पहली पारी में अच्छी बढ़त हासिल करने की कोशिश में है ताकि इस खराब होती पिच पर अंत में बल्लेबाजी की चुनौती से निपटा जा सके. उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करना काफी मुश्किल होगा. उम्मीद है कि हम अच्छी बढ़त बना लें और गेंदबाज हमारे लिये सफल काम कर सकें जैसा उन्होंने पहली पारी में किया था. ’ गौरतलब है कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज प्रारंभ होने के पहले उम्‍मीद जताई जा रही थी कि  रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की स्पिन जोड़ी के आगे  ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज बुरी तरह संघर्ष करेंगे, लेकिन ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने अपने प्रदर्शन से इसे गलत साबित किया है. अश्विन से टीम इंडिया के लिए मैच विजयी प्रदर्शन की उम्‍मीद थी लेकिन अभी तक इन अपेक्षाओं पर वे खरे नहीं उतर पाए हैं.(भाषा से इनपुट)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें