INDvsAUS विवाद : गेंदबाज आर अश्विन ने स्टीव स्मिथ पर बोला हमला, उनकी DRS वाली हरकत को बताया कुछ ऐसा...

INDvsAUS विवाद : गेंदबाज आर अश्विन ने स्टीव स्मिथ पर बोला हमला, उनकी DRS वाली हरकत को बताया कुछ ऐसा...

आर अश्विन बेंगलुरू टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीजों में विवादों का पुराना नाता रहा है. फिर चाहे वह रिकी पॉन्टिंग द्वार अंपायर से पहले आउट का सिग्नल देना हो या फिर हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच 'मंकीगेट' विवाद. वर्तमान सीरीज भी विवादों में घिर गई है. बेंगलुरू टेस्ट के दौरान कंगारू कप्तान की डीआरएस के लिए की गई एक हरकत इस समय आलोचना के घेरे में है. जहां भारतीय बोर्ड ने आईसीसी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, वहीं देश-विदेश के कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने स्टीव स्मिथ की खेल भावना पर सवाल उठाए हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने स्मिथ का बचाव किया है. अब टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी है. अश्विन ने स्मिथ की हरकत का मजाक उड़ाते हुए उसे एक नया 'नाम' ही दे दिया है. आइए जानते हैं कि अश्विन इसे किसकी संज्ञा दी है...

रविचंद्रन अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगुलरू में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बल्लेबाजी के दौरान आउट दिए जाने पर स्टीवन स्मिथ की डीआरएस रेफरल के लिए ड्रेसिंग रूम से सलाह लेने के प्रयास का मजाक उड़ाया है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ देने वाले आक्रामक अश्विन ने कहा है कि ऐसा उन्होंने पहली बार देखा, जब कोई रेफरल के लिए ड्रेसिंग रूम के इशारे का इंतजार कर रहा था.

ऐसा तो मैंने यहां देखा है : अश्विन
अश्विन ने इसे ‘अंडर-10 के मैच’ जैसी हरकत करार देते हुए कहा इस घटना से उन्हें अपने जूनियर क्रिकेट के दिनों की याद ताजा हो गई. अश्विन ने स्मिथ को लताड़ते हुए कहा, ‘वास्तव में स्टीव स्मिथ वापस मुड़े और ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा करके पूछा कि क्या वह रेफरल ले सकते हैं. मैंने तो पहले कभी ऐसा होते नहीं देखा. मुझे लगता है कि मैंने अंतिम बार इस तरह की घटना अंडर-10 मैच में देखी थी जब मेरे कोच बाहर से सुझाव देते थे कि प्वाइंट और कवर का क्षेत्ररक्षक कहां पर खड़ा करना है.’

बेंगलुरू टेस्ट की दूसरी पारी में छह विकेट चटकाकर टीम को सीरीज में बराबरी पर ला खड़ा करने वाले अश्विन ने घटना पर हैरानी जताते हुए बीसीसीआई.टीवी पर बात करते हुए कहा, ‘वास्तव में यह बेहद हैरान करने वाली घटना रही. मैं स्टीव स्मिथ का काफी सम्मान करता हूं लेकिन यह बहुत हैरानीभरा था.'

अश्विन के अलावा दूसरी पारी में टीम इंडिया को मजबूत स्थिति तक पहुंचाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भी मैच के दौरान हुई स्लेजिंग छींटाकशी के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि वह डेविड वॉर्नर को यद याद दिलाते रहते हैं कि अश्विन का रिकॉर्ड उनके खिलाफ कितना बेहतर है. पुजारा ने कहा, ‘जब वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आए तो उन पर दबाव था और मैं चाहता था कि उनके बल्लेबाज खासतौर पर डेविड वॉर्नर इस बारे में सोचता रहे. जब भी वह बल्लेबाजी के लिए आता है तो अश्विन को खुशी होती है, इसलिए मैं हमेशा उसे याद दिलाता रहता हूं कि अश्विन वह गेंदबाज है जो उसे आउट करता रहा है.’

भारतीय क्रिकेट टीम के फेसबुक पेज पर अश्विन और पुजारा की इस बातचीत का वीडियो भी पोस्ट किया गया...



कार्रवाई की मांग...
स्टीव स्मिथ के डीआरएस विवाद पर सुनील गावस्कर, एडम गिलक्रिस्ट जैसे क्रिकेट पर भी अपनी राय रख चुके हैं और उनके कदम को गलत बताया है. कुछ ने तो उनके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.

गावस्कर ने NDTV से कहा था, ‘काफी लोग कमेंट्री बाक्स में इस संबंध में बात कर रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कम्प्यूटर इस्तेमाल करने वाले लड़के से संकेत लेने के लिए ड्रेसिंग रूम की ओर देखा कि उन्हें डीआरएस रेफरल लेना चाहिए या नहीं. यह काफी खुल्लम खुल्ला है जिसमें पीटर हैंड्सकॉम्ब ने स्मिथ को सुझाव दिया और फिर स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम में लड़के से पूछा. मुझे नहीं लगता कि यह खेल भावना के तहत सही था. हमें देखना होगा कि आईसीसी और मैच रैफरी क्या करते हैं.’

फटकार लगेगी : गिलक्रिस्ट
स्टीव स्मिथ की इस कोशिश को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर रहे एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘मैं रिव्यू लेने वाले समय में तो नहीं खेला, लेकिन मुझे संदेह है कि यह नियमों के खिलाफ होगा. यह अच्छी चीज नहीं है. निश्चित रूप से उसे (स्टीव स्मिथ) को फटकार लगेगी और सब ठीक हो जाएगा.’

यह धोखाधड़ी है...
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और आकाश चोपड़ा ने भी इस मुद्दे पर स्मिथ की आलोचना की. लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘जिस तरह से स्टीव स्मिथ ने रिव्यू लेने के लिये ड्रेसिंग रूम की ओर देखा, उससे सचमुच निराश हूं. यह पूरी तरह से खेल भावना के विपरीत है?? ’

आकाश चोपड़ा ने लिखा, ‘आप रिव्यू लेने के लिये ड्रेसिंग रूम की ओर से संकेत लेने के लिए देख रहे हो??? अब..यह धोखाधड़ी है.’


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com