रविंद्र जडेजा की तारीफ में विराट कोहली ने कही इतनी बड़ी बात

कोहली ने जडेजा के संदर्भ में कहा, ‘‘ऐसे खिलाड़ी कम होते हैं जो दोनों विभाग में महारत रखते हैं. इसलिए हम मानते हैं कि वे बेशकीमती हैं. ’’

रविंद्र जडेजा की तारीफ में विराट कोहली ने कही इतनी बड़ी बात

भारतीय कप्तान विराट कोहली

खास बातें

  • जडेजा ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में नाबाद 70 रन बनाये
  • जडेजा ने श्रीलंका की दूसरी पारी में पांच विकेट लिये
  • कोहली ने जडेजा के पुराने दिनों को याद दिलाना नहीं भूले
कोलंबो:

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को रविंद्र जडेजा की उनकी आलराउंड क्षमता के लिये तारीफ की और कहा कि सौराष्ट्र का यह क्रिकेटर बेशकीमती हैं और विशेषकर टेस्ट टीम में संतुलन पैदा करता है. जडेजा ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी में नाबाद 70 रन बनाये और फिर श्रीलंका की दूसरी पारी में पांच विकेट लिये. भारत ने यह मैच पारी और 53 रन से जीता. कोहली ने जडेजा के संदर्भ में कहा, ‘‘ऐसे खिलाड़ी कम होते हैं जो दोनों विभाग में महारत रखते हैं. इसलिए हम मानते हैं कि वे बेशकीमती है विशेषकर लंबी अवधि के प्रारूप में जहां वे बहुत अच्छा संतुलन पैदा करते हैं. ’’ 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद यह बोले 'मैन ऑफ द मैच' रवींद्र जडेजा

उन्होंने कहा, ‘‘जडेजा खेल के किसी भी चरण में तेजी से 60 से 70 रन बना सकता है और इससे वास्तव में मैच का पासा पलट सकता है. लॉर्ड्स को याद करिये. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला को याद करिये. ये महत्वपूर्ण पारियां थी. मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ उसने 90 रन बनाये थे. ’’ कोहली ने कहा, ‘‘ उसमें योग्यता है और उसे उस पर विश्वास है. उसने पिछले एक साल में अपनी बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत की. वह इतनी अधिक गेंदबाजी करता है कि बाकी चीजें पीछे छूट जाती है लेकिन अब वह उनमें भी आगे बढ़ रहा है. ’’

ये भी पढ़ें: ऑस्‍ट्रेलिया के ब्रेट ली ने बताया, इस कारण विराट कोहली हैं आज दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज

जडेजा पर चला आईसीसी का चाबुक: टीम इंडिया कोलंबो टेस्ट में मिली जीत का जश्न अभी पूरी तरह से मना भी नहीं पाई थी कि उसके लिए बेहद बुरी खबर आ गई. दरअसल कोलंबो टेस्ट में जीत के हीरो रहे भारतीय लेग स्पिनर रवींद्र जडेजा तीसरे और अंतिम टेस्‍ट में नहीं खेल पाएंगे. तीसरा टेस्ट 12 अगस्त से खेला जाना है. आईसीसी ने उन्हें सस्‍पेंड कर दिया है. साथ ही उनकी मैच फीस की 50 प्रतिशत राशि भी काटी गई है. कोलंबो में दूसरे टेस्‍ट की समाप्ति के बाद यह कार्रवाई हुई.

वीडियो: टीम इंडिया का व्हाइटवॉश का इरादा


जडेजा को दूसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन किसी तीसरे व्‍यक्ति की ओर खतरनाक तरीके से गेंद फेंकने का दोषी पाया गया. उन्‍होंने श्रीलंकाई पारी के 58वें ओवर के दौरान अपनी गेंदबाजी पर गेंद को रोका और उसे बल्‍लेबाज की ओर तेजी से फेंक दिया जबकि बल्‍लेबाज ने क्रीज नहीं छोड़ा था. अंपायर ने उनके इस थ्रो को खतरनाक करार दिया. उनके थ्रो से श्रीलंकाई बल्लेबाज करुणारत्ने बाल-बाल बच गए. उनके फेयरप्ले प्वाइंट्स में कटौती कर दी गई और बीते दो साल के दौरान जडेजा के डीमैरिट प्वाइंट्स 6 हो गए.

इनुपट: भाषा
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com