भारतीय टीम को झटका, टी-20 सीरीज से बाहर हुए रवींद्र जडेजा, उनकी जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

AUS Vs IND T20I: पहले टी-20 में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बचे हुए दोनों टी-20 मैचों से बाहर हो गए हैं

भारतीय टीम को झटका, टी-20 सीरीज से बाहर हुए रवींद्र जडेजा, उनकी जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

भारतीय टीम को झटका, टी-20 सीरीज से बाहर हुए रविंद्र जडेजा, उनकी जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

खास बातें

  • पहले टी-20 में चोटिल हो गए थे रविंद्र जडेजा
  • टी-20 सीरीज से हुए बाहर जडेजा
  • शार्दुल ठाकुर को मिला टी-20 सीरीज में मौका

AUS Vs IND T20I: पहले टी-20 में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) बचे हुए दोनों टी-20 मैचों से बाहर हो गए हैं. बता दें कि पहले टी-20 में आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करते वक्त जडेजा को हेलमेट पर गेंद लगी थी. हालांकि उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखा था लेकिन फील्डिंग के दौरान वो मैदान पर वापसी नहीं कर पाए. जिसके बाद 'कन्कशन सब्सटिट्यूट' का इस्तेमाल किया गया और युजवेंद्र चहल को उनकी जगह मैच में शामिल किया गया था. बता दें कि भारतीय बल्लेबाजी पारी के समाप्त होने के बाद जब जडेजा ड्रेसिंग रूम में पहुंचे तो उनकी मेडिकल चेकअप की गई जिसके बाद उन्हें अंडर ऑब्जर्वेशन रखा गया है, अगर जरूरी हुआ तो उन्हें अगले स्कैन के लिए ले जाया जाएगा. वैसे उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर शार्दूल ठाकुर को टी-20 सीरीज में मौका दिया गया है. 

Aus vs Ind 1st T20I: यह "कनकशन नियम" बना ऑस्ट्रेलिया की हार की वजह, नियम के बारे में विस्तार से जान लीजिए

पहले टी-20 में जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 23 बॉल पर शानदार 44 रन की पारी खेली थी. जडेजा की पारी के दम पर ही भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन रन बना पाने में सफल रही थी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 11 रन पीछे ही रह गई. 


ऑस्ट्रेलियाई टीम की हार का सबसे बड़ा कारण 'कन्कशन सब्सटिट्यूट' के तौर पर शामिल किए गए चहल रहे, जिन्होंने 3 विकेट लेकर कंगारू बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. चहल के अलावा टी-नटराजन ने कमाल किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लेने में सफल रहे. 

फाइनल इलेवन का खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया, दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड पहला वनडे स्थगित

बाकी बचे 2 टी-20 मैचों में जडेजा की जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) खेलेंगे जिनको वनडे सीरीज में शामिल किया गया था. ऑस्ट्रेलया के खिलाफ तीसरे वनडे में शार्दुल को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला था और शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लेने में सफल रहे थे. 

टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर को सिडनी में खेला जाएगा तो वहीं सीरीज का आखिरी टी-20 मैच 8 दिसंबर को सिडनी में ही खेला जाना है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​