आरसीए चुनाव : ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी और सीपी जोशी में मुख्य मुकाबला संभव, नामांकन भरे

राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) अध्यक्ष पद के चुनावों के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और इसके पूर्व प्रमुख सीपी जोशी 29 मई को आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी के बेटे रुचिर से चुनौती मिलेगी. दोनों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं.

आरसीए चुनाव : ललित मोदी के बेटे रुचिर मोदी और सीपी जोशी में मुख्य मुकाबला संभव, नामांकन भरे

रुचिर मोदी के पिता ललित मोदी आईपीएल आयुक्त रह चुके हैं...

जयपुर:

राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) अध्यक्ष पद के चुनावों के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और इसके पूर्व प्रमुख सीपी जोशी 29 मई को आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी के बेटे रुचिर से चुनौती मिलेगी. दोनों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं. आरसीए चुनाव 26 अप्रैल को कराए जाने थे लेकिन सचिव सुमेंद्र तिवारी ने चुनावी प्रकिया को अचानक ही रोक दिया था क्योंकि माना जा रहा था कि जोशी का गुट बहुमत में था.

राजस्थान क्रिकेट तबके में कई लोगों का मानना है कि अगर रुचिर जीतते हैं तो उनके पिता ललित ही संघ पर अपना दबदबा रखेंगे जो ब्रिटेन में बसे हैं.

जोशी के गुट ने फिर अदालत का रुख किया जिसने बाद में आदेश दिया कि चुनावी प्रक्रिया एक बार शुरू हो गई, तो इसे रोका नहीं जा सकता और इसकी अगली तारीख 29 मई तय की. नामांकन दाखिल करने की तारीख 26 मई थी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 28 मई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com