यह ख़बर 10 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सचिन के संन्यास की घोषणा : हर तरफ छाये सचिन ही सचिन

नई दिल्ली:

मशहूर से लेकर अनजान तक ट्विटर की दुनिया में आज केवल और केवल सचिन तेंदुलकर छाये हुए हैं। जैसे ही यह ‘दिल तोड़ने वाली’ खबर आई कि तेंदुलकर ने 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है, ट्विटर पर उनको लेकर टिप्पणियों की बरसात हो गई।

क्रिकेट ही नहीं अपने-अपने क्षेत्रों की हस्तियों ने भी क्रिकेट के इस अविवादित चैंपियन के लिए कई विशेषणों का उपयोग करके उन्हें सलाम किया। ट्विटर जगत को देखकर लग रहा है कि पिछले 24 वर्षों से भारतीय क्रिकेट की पहचान रहे तेंदुलकर के फैसले ने मानो देश और दुनिया को हिला कर रख दिया।

इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट का अविवादित चैंपियन। सचिन द ग्रेट।’ ब्रिटेन के युवा अभिनेता निक होल्ट भी उन सैकड़ों लोगों में शामिल थे जिन्होंने मुंबई के इस स्टार बल्लेबाज को लेकर ट्वीट किया। होल्ट ने ट्वीट किया, ‘तेंदुलकर ने घोषणा की कि वह 200वें टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे। एक देश शोक में डूब गया।’

इस 40 वर्षीय महान बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद संन्यास लेने की घोषणा की है। इस खबर के आते ही खेल प्रेमियों ने सोशल नेटवर्किंग के जरिये अपनी भावनाएं व्यक्त करने में देर नहीं लगाई।

भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट किया, ‘उनके साथ नहीं खेल पाने और या भविष्य में उन्हें खेलते हुए नहीं देखने की कल्पना से ही सिहरन पैदा होती है।’

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने लिखा, ‘यह सुनकर दुख हुआ कि महानतम बल्लेबाज ने संन्यास लेने का फैसला किया है। सचिन, एक व्यक्ति ने जिसने पूरे देश को प्रेरित किया।’

इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान माइकल वान का ट्वीट था, ‘महानतम क्रिकेटरों में से एक सचिन संन्यास ले रहे हैं। मेरे नायकों में से एक। उनके खिलाफ खेलने में बहुत मजा आया।’

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बयान जारी करके उन्हें निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाला बल्लेबाज बताया। सीए ने बयान में कहा, ‘क्रिकेट में लगातार रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर अगले महीने अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद संन्यास ले लेंगे।’

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट विशेषज्ञ संजय मांजरेकर ने कहा, ‘मुझे एक विलक्षण बच्चे को महान बनते हुए देखने का मौका मिला। शुभकामनाएं सचिन।’

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन और प्रतिबंधित बीसीसीआई प्रशासक ललित मोदी ने ट्वीट किया, ‘सचिन के संन्यास की खबर मिली तो मिश्रित अहसास हुआ। सही मायनों में एक उल्लेखनीय व्यक्ति। उन जैसा कोई नहीं है। वह केवल श्रद्धेय नहीं, पूजनीय हैं।’

आईपीएल सीईओ सुदंर रमन ने कहा, ‘महान व्यक्ति को सैल्यूट। भावनाएं व्यक्त करने के लिये शब्द नहीं हैं। खालीपन महसूस कर रहा हूं।’

पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने लिखा, ‘साचो, बेटे मेरा दिल टूट गया। यह क्षण आना था और हम भारतीय क्रिकेट के प्रति आपकी प्रतिबद्धता को सलाम करते हैं।’

तेंदुलकर के मुंबई रणजी टीम के साथी अंजिक्या रहाणे ने ट्वीट किया। ‘दुनिया के महानतम बल्लेबाज के साथ मैदान और ड्रेसिंग रूम में एक साथ रहना बहुत बड़ा सम्मान है। मुझे खुशी है कि मुझे यह मौका मिला।’

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने ट्वीट करके कहा, ‘बल्ले का बड़ी खूबसूरती से सीधी लाइन पर नीचे आकर शॉट लगाना, बैकफुट जाकर लगाया गया पंच, कई यादें हैं सचिन। इनके लिए शुक्रिया।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने ट्वीट किया, ‘सचिन तेंदुलकर मुझे आपकी कमी खलेगी मास्टर। आप हर मायने में महान है। मैं हम जैसे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए आपका आभार व्यक्त करती हूं।’