
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के कामयाब कप्तानों में से शामिल किए जाते हैं (फाइल फोटो)
खास बातें
- कहा, ऑफ स्पिनरों को खेलते हुए असहज रहते हैं ख्वाजा
- ख्वाजा को अपनी इस कमजोरी को दूर करना होगा
- एशेज के पहले टेस्ट में 11 रन बनाकर हो गए थे आउट
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की बल्लेबाजी में तकनीकी खामियों की ओर इशारा किया है. पोंटिंग का मानना है कि ऑफ स्पिन गेंदबाजों का सामना करने के दौरान ख्वाजा की बल्लेबाजी में तकनीकी कमियां नजर आती हैं. इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में शुक्रवार को ख्वाजा तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आए थे. वह इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज मोइन अली का सामना करने में असक्षम लग रहे थे और केवल 11 रन बनाकर ही आउट हो गए.
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर टीम इंडिया ने की रिकी पोटिंग और माइकल वॉन की 'बोलती बंद'
Ind Vs Aus: रिकी पोंटिंग ने कहा था- 'टीम इंडिया नहीं बना पाएगी 200 रन', वीरेंद्र सहवाग ने ऐसे किया Troll
बाउंड्री पर खड़े थे उस्मान ख्वाजा, फैन्स गाने लगे 'ख्वाजा मेरे ख्वाजा' सॉन्ग, जमकर उड़ाया मजाक, देखें VIDEO
वीडियो: गावस्कर ने कहा, निडर गेंदबाज हैं चहल और कुलदीप यादव
उन्होंने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है कि उनकी बल्लेबाजी में कहीं न कहीं तकनीकी खामियां हैं. मुझे लगता है कि इस बारे में उन्हें कोचिंग दी जा सकती है. उनकी इस खामी को सुधारने पर काम किया जा सकता है, क्योंकि वह ज्यादा देर तक ऑफ स्पिन गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाते हैं और आउट हो जाते हैं.' पोंटिंग ने कहा, 'एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे ख्वाजा बहुत पसंद हैं. उनकी बल्लेबाजी में केवल तकनीकि खामियां हैं, जिसमें सुधार की जरूरत है.' (इनपुट: आईएएनएस)