पाकिस्तान सुपर लीग के खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे रॉबिन सिंह

पाकिस्तान सुपर लीग के खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे रॉबिन सिंह

भारत के पूर्व ऑलराउंडर रॉबिन सिंह की फाइल फोटो

कराची:

भारत के पूर्व ऑलराउंडर रॉबिन सिंह अब पाकिस्तान सुपर लीग के खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनको विदेशी कोचों के पैनल में शामिल किया है। रॉबिन अब संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले पीएसएल टी-20 टूर्नामेंट की पांच टीमों में से किसी एक के साथ जुड़ेंगे।

पीएसएल का हिस्सा हैं रॉबिन :
भारत की ओर से 136 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और एक टेस्ट मैच खेलने के बाद कोचिंग को पेशे के रूप में अपनाने वाले रॉबिन एकमात्र भारतीय हैं, जो पीएसएल का हिस्सा हैं। पीएसएल का आयोजन चार से 24 फरवरी तक किया जाएगा।

15 और कोच बनेंगे पीएसएल का हिस्सा :
विदेशी कोचों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच मिकी आर्थर, एंडी मोल्स, क्रिस एडम्स, चमिंडा वास और गॉर्डन ग्रीनिज जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। पीएसएल का प्रभार संभाल रहे नजम सेठी ने कहा कि पीसीबी ने 15 कोचों से बातचीत की, जो पीएसएल का हिस्सा बनने को राजी हो गए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सेठी ने कहा, ‘‘अब तक 15 कोच पीएसएल पूल में शामिल होने को राजी हो गए हैं। हम अब भी अन्य शीर्ष कोचों और क्रिकेटरों के साथ बातचीत कर रहे हैं। अगले कुछ दिनों में कुछ और नामों का खुलासा किया जाएगा।’’