रॉबिन उथप्पा बोले- धोनी की चतुराई के कारण पाकिस्तान के खिलाफ भारत को बॉल आउट में मिली थी जीत

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी को लेकर एक खास बयान दिया है. उथप्पा ने कहाकि 2007 टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान के खिलाफ बॉल आउट मैच में उनकी चतुराई के कारण भारत को मिली जीत

रॉबिन उथप्पा बोले- धोनी की चतुराई के कारण पाकिस्तान के खिलाफ भारत को बॉल आउट में मिली थी जीत

धोनी की चतुराई के कारण मिली थी भारत को जीत

खास बातें

  • 2007 टी-20 वर्ल्डकप में भारत ने पाकिस्तान को बॉलआउट में हराया था
  • रॉबिन उथप्पा ने भी फेंकी थी गेंद पर स्टंप में मारने में सफल रहे थे
  • 2007 टी-20 वर्ल्डकप फाइनल में आखिरी ओवर में भारत को मिली थी जीत

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी को लेकर एक खास बयान दिया है. उथप्पा ने राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royals) की पॉडकास्ट पर न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी से बात करते हुए 2007 वर्ल्ड टी-20 (2007 T20 World Cup) में पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच को याद किया जब भारत ने बॉलआउट करके पाकिस्तान को हराया था. उथप्पा ने कहा कि धोनी बड़े ही चतुर कप्तान थे. उस मैच का फैसला बॉलआउट से होना था. ऐसे में जब भारत के तरफ से गेंद करके स्टंप पर मारनी थी तो धोनी ने बड़े ही चतुराई से विकेट की पीछे इस तरह से बैठे थे जैसे गेंदबाजों को उनको हिट करना है. धोनी की यह चतुराई काफी काम आई थी और तीनों भारतीय गेंदबाजों ने स्टंप को हिट कर जीत हासिल की, वहीं दूसरी ओर जब पाकिस्तान के गेंदबाजों को स्टंप पर गेंद मारनी थी तो उनके विकेटकीपर कामरान अकमल विकेट के पीछे साधारण तरीके से खड़े थे.

पाकिस्तान की ओर से उमर गुल, याशिर अराफात और शाहिद अफरीदी ने गेंदें फेंकी थी लेकिन स्टंप पर गेंद नहीं मार सके थे. बता दें कि उथप्पा ने भी उस ऐतिहासिक बॉल आउट में भारत की ओर से गेंद स्टंप पर फेंकी थी. उथप्पा के अलावा हरभजन सिंह और सहवाग ने भी गेंद फेंकी थी और स्टंप पर मारने में सफल रहे थे. गौरतलब है कि उस मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम ने 141-141 रन बनाए थे जिसके बाद मैच का फैसला बॉलआउट करके किया गया था. इस मैच में उथप्पा ने 39 गेंद पर 50 रनों की पारी भी खेली थी. 

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

इसके साथ- साथ रॉबिन ने खुद के करियर को लेकर भी बात की और कहा कि वो टेस्ट क्रिकेट जल्दी खेलना चाहते थे. यही कारण रहा कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी तकनीक में बदलाव करने की कोशिश की. लेकिन उनका यह तरकीब काम नहीं आया. बता दें कि उथप्पा ने भारत के लिए आखिरी मैच 2015 में खेला था. 


रॉबिन उथप्पा ने भारत के लिए 46 वनडे मैच खेले और 934 रन बनाए. उथप्पा ने 6 अर्धशतक भी जमाए. इसके अलावा टी-20 में उन्हें 13 टी-20 मैच खेलने का मौका मिला था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.