यह ख़बर 15 नवंबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

इलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा

मुंबई:

रोहित शर्मा पदार्पण टेस्ट के बाद लगातार दो शतक लगाने वाले विश्व के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने कोलकाता में पदार्पण करते हुए 177 रनों की पारी खेली थी। कोलकाता में रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

इसके बाद रोहित ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को 111 रनों की नाबाद पारी खेली और उस इलीट क्लब में शामिल हो गए, जिसमें इससे पहले सिर्फ छह खिलाड़ी शामिल थे।

रोहित पर्दापण टेस्ट के बाद लगातार दो शतक लगाने वाले विश्व के सातवें और भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं। भारत की ओर से इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 1984 और 1985 में लगातार तीन शतक लगाए थे, जबकि सौरव गांगुली ने 1996 में लगातार दो शतक जड़े थे। अजहरुद्दीन ने 31 दिसम्बर, 1984 को कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ 110 रनों की पारी के साथ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।

इसके बाद अजहर ने 13 जनवरी, 1985 को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ ही दूसरी पारी में 105 रनों की पारी खेली थी। पहली पारी में वह 48 रन बना सके थे। इसके बाद अजहर ने 31 जनवरी, 1985 को कानपुर में इंग्लैंड के खिलाफ 122 रन बनाए और फिर दूसरी पारी में 54 रनों पर नाबाद रहे।

गांगुली ने 20 जून, 1996 को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली थी। उसी शृंखला में गांगुली ने 4 जुलाई को नॉटिंघम में एक बार फिर से 136 रन बनाए। दूसरी पारी में वह 48 रन बना सके थे। इन तीनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के डब्ल्यूएच पोंसफोर्ड ने 1924-25 में इंग्लैंड के खिलाफ 110 और 128 रनों की पारी खेली थी।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के केडी वॉल्टर्स का नाम आता है, जिन्होंने 1965 में इंग्लैंड के खिलाफ 155 और 115 रन बनाए थे। इस फेहरिस्त में अगला नाम वेस्ट इंडीज के एल्विन कालीचरण का है, जिन्होंने 1972 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्दापण करते हुए 100 नाबाद और 101 रनों की पारियां खेलीं। अंतिम नाम ऑस्ट्रेलिया के जीएस ब्लेवेट का है, जिन्होने 1995 में इंग्लैंड के खिलाफ 102 नाबाद और 115 रनों की पारियां खेलीं। अजहर पर्दापण के बाद लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com